रोमियों 15

बुर्दबारी

1हम ताक़तवरों का फ़र्ज़ है कि कमज़ोरों की कमज़ोरियाँ बर्दाश्त करें। हम सिर्फ़ अपने आप को ख़ुश करने की ख़ातिर ज़िन्दगी न गुज़ारें 2बल्कि हर एक अपने पड़ोसी को उस की बेहतरी और रुहानी तामीर-ओ-तरक़्क़ी के लिए ख़ुश करे। 3क्यूँकि मसीह ने भी ख़ुद को ख़ुश रखने के लिए ज़िन्दगी नहीं गुज़ारी। कलाम-ए-मुक़द्दस में उस के बारे में यही लिखा है, “जो तुझे गालियाँ देते हैं उन की गालियाँ मुझ पर आ गई हैं।” 4यह सब कुछ हमें हमारी नसीहत के लिए लिखा गया ताकि हम साबितक़दमी और कलाम-ए-मुक़द्दस की हौसलाअफ़्ज़ा बातों से उम्मीद पाएँ। 5अब साबितक़दमी और हौसला देने वाला ख़ुदा आप को तौफ़ीक़ दे कि आप मसीह ईसा का नमूना अपना कर यगाँगत की रूह में एक दूसरे के साथ ज़िन्दगी गुज़ारें। 6तब ही आप मिल कर एक ही आवाज़ के साथ ख़ुदा, हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह के बाप को जलाल दे सकेंगे।

ग़ैरयहूदियों के लिए ख़ुशख़बरी

7चुनाँचे जिस तरह मसीह ने आप को क़बूल किया है उसी तरह एक दूसरे को भी क़बूल करें ताकि अल्लाह को जलाल मिले। 8याद रखें कि मसीह अल्लाह की सदाक़त का इज़्हार करके यहूदियों का ख़ादिम बना ताकि उन वादों की तस्दीक़ करे जो इब्राहीम, इस्हाक़ और याक़ूब से किए गए थे। 9वह इस लिए भी ख़ादिम बना कि ग़ैरयहूदी अल्लाह को उस रहम के लिए जलाल दें जो उस ने उन पर किया है। कलाम-ए-मुक़द्दस में यही लिखा है,

“इस लिए मैं अक़्वाम में तेरी हम्द-ओ-सना करूँगा,

तेरे नाम की तारीफ़ में गीत गाऊँगा।”

10यह भी लिखा है,

“ऐ दीगर क़ौमो, उस की उम्मत के साथ ख़ुशी मनाओ!”

11फिर लिखा है,

“ऐ तमाम अक़्वाम, रब्ब की तम्जीद करो!

ऐ तमाम उम्मतो, उस की सिताइश करो!”

12और यसायाह नबी यह फ़रमाता है,

“यस्सी की जड़ से एक कोंपल फूट निकलेगी,

एक ऐसा आदमी उठेगा

जो क़ौमों पर हुकूमत करेगा।

ग़ैरयहूदी उस पर आस रखेंगे।”

13उम्मीद का ख़ुदा आप को ईमान रखने के बाइस हर ख़ुशी और सलामती से मामूर करे ताकि रूह-उल-क़ुद्स की क़ुद्रत से आप की उम्मीद बढ़ कर दिल से छलक जाए।

दिलेरी से लिखने की वजह

14मेरे भाइयो, मुझे पूरा यक़ीन है कि आप ख़ुद भलाई से मामूर हैं, कि आप हर तरह का इल्म-ओ-इर्फ़ान रखते हैं और एक दूसरे को नसीहत करने के क़ाबिल भी हैं। 15तो भी मैं ने याद दिलाने की ख़ातिर आप को कई बातें लिखने की दिलेरी की है। क्यूँकि मैं अल्लाह के फ़ज़्ल से 16आप ग़ैरयहूदियों के लिए मसीह ईसा का ख़ादिम हूँ। और मैं अल्लाह की ख़ुशख़बरी फैलाने में बैत-उल-मुक़द्दस के इमाम की सी ख़िदमत सरअन्जाम देता हूँ ताकि आप एक ऐसी क़ुर्बानी बन जाएँ जो अल्लाह को पसन्द आए और जिसे रूह-उल-क़ुद्स ने उस के लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस किया हो। 17चुनाँचे मैं मसीह ईसा में अल्लाह के सामने अपनी ख़िदमत पर फ़ख़र कर सकता हूँ। 18क्यूँकि मैं सिर्फ़ उस काम के बारे में बात करने की जुरअत करूँगा जो मसीह ने मेरी मारिफ़त किया है और जिस से ग़ैरयहूदी अल्लाह के ताबे हो गए हैं। हाँ, मसीह ही ने यह काम कलाम और अमल से, 19इलाही निशानों और मोजिज़ों की क़ुव्वत से और अल्लाह के रूह की क़ुद्रत से सरअन्जाम दिया है। यूँ मैं ने यरूशलम से ले कर सूबा इल्लुरिकुम तक सफ़र करते करते अल्लाह की ख़ुशख़बरी फैलाने की ख़िदमत पूरी की है। 20और मैं इसे अपनी इज़्ज़त का बाइस समझा कि ख़ुशख़बरी वहाँ सुनाऊँ जहाँ मसीह के बारे में ख़बर नहीं पहुँची। क्यूँकि मैं ऐसी बुन्याद पर तामीर नहीं करना चाहता था जो किसी और ने डाली थी। 21कलाम-ए-मुक़द्दस यही फ़रमाता है,

“जिन्हें उस के बारे में नहीं बताया गया

वह देखेंगे,

और जिन्हों ने नहीं सुना

उन्हें समझ आएगी।”

पौलुस का रोम जाने का इरादा

22यही वजह है कि मुझे इतनी दफ़ा आप के पास आने से रोका गया है। 23लेकिन अब मेरी इन इलाक़ों में ख़िदमत पूरी हो चुकी है। और चूँकि मैं इतने सालों से आप के पास आने का आर्ज़ूमन्द रहा हूँ 24इस लिए अब यह ख़्वाहिश पूरी करने की उम्मीद रखता हूँ। क्यूँकि मैं ने स्पेन जाने का मन्सूबा बनाया है। उम्मीद है कि रास्ते में आप से मिलूँगा और आप आगे के सफ़र के लिए मेरी मदद कर सकेंगे। लेकिन पहले मैं कुछ देर के लिए आप की रिफ़ाक़त से लुत्फ़अन्दोज़ होना चाहता हूँ। 25इस वक़्त मैं यरूशलम जा रहा हूँ ताकि वहाँ के मुक़द्दसीन की ख़िदमत करूँ। 26क्यूँकि मकिदुनिया और अख़या की जमाअतों ने यरूशलम के उन मुक़द्दसीन के लिए हदिया जमा करने का फ़ैसला किया है जो ग़रीब हैं। 27उन्हों ने यह ख़ुशी से किया और दरअसल यह उन का फ़र्ज़ भी है। ग़ैरयहूदी तो यहूदियों की रुहानी बर्कतों में शरीक हुए हैं, इस लिए ग़ैरयहूदियों का फ़र्ज़ है कि वह यहूदियों को भी अपनी माली बर्कतों में शरीक करके उन की ख़िदमत करें। 28चुनाँचे अपना यह फ़र्ज़ अदा करने और मक़ामी भाइयों का यह सारा फल यरूशलम के ईमानदारों तक पहुँचाने के बाद मैं आप के पास से होता हुआ स्पेन जाऊँगा। 29और मैं जानता हूँ कि जब मैं आप के पास आऊँगा तो मसीह की पूरी बर्कत ले कर आऊँगा।

30भाइयो, मैं हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह और रूह-उल-क़ुद्स की मुहब्बत को याद दिला कर आप से मिन्नत करता हूँ कि आप मेरे लिए अल्लाह से दुआ करें और यूँ मेरी रुहानी जंग में शरीक हो जाएँ। 31इस के लिए दुआ करें कि मैं सूबा यहूदिया के ग़ैरईमानदारों से बचा रहूँ और कि मेरी यरूशलम में ख़िदमत वहाँ के मुक़द्दसीन को पसन्द आए। 32क्यूँकि मैं चाहता हूँ कि जब मैं अल्लाह की मर्ज़ी से आप के पास आऊँगा तो मेरे दिल में ख़ुशी हो और हम एक दूसरे की रिफ़ाक़त से तर-ओ-ताज़ा हो जाएँ। 33सलामती का ख़ुदा आप सब के साथ हो। आमीन।