ज़बूर 89

इस्राईल की मुसीबत और दाऊद से वादा

1ऐतान इज़्राही का हिक्मत का गीत।

मैं अबद तक रब्ब की मेहरबानियों की मद्हसराई करूँगा, पुश्त-दर-पुश्त मुँह से तेरी वफ़ा का एलान करूँगा।

2क्यूँकि मैं बोला, “तेरी शफ़्क़त हमेशा तक क़ाइम है, तू ने अपनी वफ़ा की मज़्बूत बुन्याद आस्मान पर ही रखी है।”

3तू ने फ़रमाया, “मैं ने अपने चुने हुए बन्दे से अह्द बाँधा, अपने ख़ादिम दाऊद से क़सम खा कर वादा किया है,

4‘मैं तेरी नसल को हमेशा तक क़ाइम रखूँगा, तेरा तख़्त हमेशा तक मज़्बूत रखूँगा’।” (सिलाह)

5ऐ रब्ब, आस्मान तेरे मोजिज़ों की सिताइश करेंगे, मुक़द्दसीन की जमाअत में ही तेरी वफ़ादारी की तम्जीद करेंगे।

6क्यूँकि बादलों में कौन रब्ब की मानिन्द है? इलाही हस्तियों में से कौन रब्ब की मानिन्द है?

7जो भी मुक़द्दसीन की मजलिस में शामिल हैं वह अल्लाह से ख़ौफ़ खाते हैं। जो भी उस के इर्दगिर्द होते हैं उन पर उस की अज़्मत और रोब छाया रहता है।

8ऐ रब्ब, ऐ लश्करों के ख़ुदा, कौन तेरी मानिन्द है? ऐ रब्ब, तू क़वी और अपनी वफ़ा से घिरा रहता है।

9तू ठाठें मारते हुए समुन्दर पर हुकूमत करता है। जब वह मौजज़न हो तो तू उसे थमा देता है।

10तू ने समुन्दरी अझ़्दहे रहब को कुचल दिया, और वह मक़्तूल की मानिन्द बन गया। अपने क़वी बाज़ू से तू ने अपने दुश्मनों को तित्तर-बित्तर कर दिया।

11आस्मान-ओ-ज़मीन तेरे ही हैं। दुनिया और जो कुछ उस में है तू ने क़ाइम किया।

12तू ने शिमाल-ओ-जुनूब को ख़लक़ किया। तबूर और हर्मून तेरे नाम की ख़ुशी में नारे लगाते हैं।

13तेरा बाज़ू क़वी और तेरा हाथ ताक़तवर है। तेरा दहना हाथ अज़ीम काम करने के लिए तय्यार है।

14रास्ती और इन्साफ़ तेरे तख़्त की बुन्याद हैं। शफ़्क़त और वफ़ा तेरे आगे आगे चलती हैं।

15मुबारक है वह क़ौम जो तेरी ख़ुशी के नारे लगा सके। ऐ रब्ब, वह तेरे चिहरे के नूर में चलेंगे।

16रोज़ाना वह तेरे नाम की ख़ुशी मनाएँगे और तेरी रास्ती से सरफ़राज़ होंगे।

17क्यूँकि तू ही उन की ताक़त की शान है, और तू अपने करम से हमें सरफ़राज़ करेगा।

18क्यूँकि हमारी ढाल रब्ब ही की है, हमारा बादशाह इस्राईल के क़ुद्दूस ही का है।

19माज़ी में तू रोया में अपने ईमानदारों से हमकलाम हुआ। उस वक़्त तू ने फ़रमाया, “मैं ने एक सूर्मे को ताक़त से नवाज़ा है, क़ौम में से एक को चुन कर सरफ़राज़ किया है।

20मैं ने अपने ख़ादिम दाऊद को पा लिया और उसे अपने मुक़द्दस तेल से मसह किया है।

21मेरा हाथ उसे क़ाइम रखेगा, मेरा बाज़ू उसे तक़वियत देगा।

22दुश्मन उस पर ग़ालिब नहीं आएगा, शरीर उसे ख़ाक में नहीं मिलाएँगे।

23उस के आगे आगे मैं उस के दुश्मनों को पाश पाश करूँगा। जो उस से नफ़रत रखते हैं उन्हें ज़मीन पर पटख़ दूँगा।

24मेरी वफ़ा और मेरी शफ़्क़त उस के साथ रहेंगी, मेरे नाम से वह सरफ़राज़ होगा।

25मैं उस के हाथ को समुन्दर पर और उस के दहने हाथ को दरयाओं पर हुकूमत करने दूँगा।

26वह मुझे पुकार कर कहेगा, ‘तू मेरा बाप, मेरा ख़ुदा और मेरी नजात की चटान है।’

27मैं उसे अपना पहलौठा और दुनिया का सब से आला बादशाह बनाऊँगा।

28मैं उसे हमेशा तक अपनी शफ़्क़त से नवाज़ता रहूँगा, मेरा उस के साथ अह्द कभी तमाम नहीं होगा।

29मैं उस की नसल हमेशा तक क़ाइम रखूँगा, जब तक आस्मान क़ाइम है उस का तख़्त क़ाइम रखूँगा।

30अगर उस के बेटे मेरी शरीअत तर्क करके मेरे अह्काम पर अमल न करें,

31अगर वह मेरे फ़रमानों की बेहुरमती करके मेरी हिदायात के मुताबिक़ ज़िन्दगी न गुज़ारें

32तो मैं लाठी ले कर उन की तादीब करूँगा और मुहलक वबाओं से उन के गुनाहों की सज़ा दूँगा।

33लेकिन मैं उसे अपनी शफ़्क़त से महरूम नहीं करूँगा, अपनी वफ़ा का इन्कार नहीं करूँगा।

34न मैं अपने अह्द की बेहुरमती करूँगा, न वह कुछ तब्दील करूँगा जो मैं ने फ़रमाया है।

35मैं ने एक बार सदा के लिए अपनी क़ुद्दूसियत की क़सम खा कर वादा किया है, और मैं दाऊद को कभी धोका नहीं दूँगा।

36उस की नसल अबद तक क़ाइम रहेगी, उस का तख़्त आफ़्ताब की तरह मेरे सामने खड़ा रहेगा।

37चाँद की तरह वह हमेशा तक बरक़रार रहेगा, और जो गवाह बादलों में है वह वफ़ादार है।” (सिलाह)

38लेकिन अब तू ने अपने मसह किए हुए ख़ादिम को ठकरा कर रद्द किया, तू उस से ग़ज़बनाक हो गया है।

39तू ने अपने ख़ादिम का अह्द नामन्ज़ूर किया और उस का ताज ख़ाक में मिला कर उस की बेहुरमती की है।

40तू ने उस की तमाम फ़सीलें ढा कर उस के क़िलओं को मल्बे के ढेर बना दिया है।

41जो भी वहाँ से गुज़रे वह उसे लूट लेता है। वह अपने पड़ोसियों के लिए मज़ाक़ का निशाना बन गया है।

42तू ने उस के मुख़ालिफ़ों का दहना हाथ सरफ़राज़ किया, उस के तमाम दुश्मनों को ख़ुश कर दिया है।

43तू ने उस की तल्वार की तेज़ी बेअसर करके उसे जंग में फ़त्ह पाने से रोक दिया है।

44तू ने उस की शान ख़त्म करके उस का तख़्त ज़मीन पर पटख़ दिया है।

45तू ने उस की जवानी के दिन मुख़्तसर करके उसे रुस्वाई की चादर में लपेटा है। (सिलाह)

46ऐ रब्ब, कब तक? क्या तू अपने आप को हमेशा तक छुपाए रखेगा? क्या तेरा क़हर अबद तक आग की तरह भड़कता रहेगा?

47याद रहे कि मेरी ज़िन्दगी कितनी मुख़्तसर है, कि तू ने तमाम इन्सान कितने फ़ानी ख़लक़ किए हैं।

48कौन है जिस का मौत से वास्ता न पड़े, कौन है जो हमेशा ज़िन्दा रहे? कौन अपनी जान को मौत के क़ब्ज़े से बचाए रख सकता है? (सिलाह)

49ऐ रब्ब, तेरी वह पुरानी मेहरबानियाँ कहाँ हैं जिन का वादा तू ने अपनी वफ़ा की क़सम खा कर दाऊद से किया?

50ऐ रब्ब, अपने ख़ादिमों की ख़जालत याद कर। मेरा सीना मुतअद्दिद क़ौमों की लान-तान से दुखता है,

51क्यूँकि ऐ रब्ब, तेरे दुश्मनों ने मुझे लान-तान की, उन्हों ने तेरे मसह किए हुए ख़ादिम को हर क़दम पर लान-तान की है!

52अबद तक रब्ब की हम्द हो! आमीन, फिर आमीन।