ज़बूर 8

मख़्लूक़ात का ताज

1दाऊद का ज़बूर। मूसीक़ी के राहनुमा के लिए। तर्ज़ : गित्तीत।

ऐ रब्ब हमारे आक़ा, तेरा नाम पूरी दुनिया में कितना शानदार है! तू ने आस्मान पर ही अपना जलाल ज़ाहिर कर दिया है।

2अपने मुख़ालिफ़ों के जवाब में तू ने छोटे बच्चों और शीरख़्वारों की ज़बान को तय्यार किया है ताकि वह तेरी क़ुव्वत से दुश्मन और कीनापर्वर को ख़त्म करें।

3जब मैं तेरे आस्मान का मुलाहज़ा करता हूँ जो तेरी उंगलियों का काम है, चाँद और सितारों पर ग़ौर करता हूँ जिन को तू ने अपनी अपनी जगह पर क़ाइम किया

4तो इन्सान कौन है कि तू उसे याद करे या आदमज़ाद कि तू उस का ख़याल रखे?

5तू ने उसे फ़रिश्तों से कुछ ही कम बनाया [a] एक और मुम्किना तर्जुमा : तू ने उसे थोड़ी देर के लिए फ़रिश्तों से कम कर दिया (देखिए इब्रानियों 2:7,9)। , तू ने उसे जलाल और इज़्ज़त का ताज पहनाया।

6तू ने उसे अपने हाथों के कामों पर मुक़र्रर किया, सब कुछ उस के पाँओ के नीचे कर दिया,

7ख़्वाह भेड़-बक्रियाँ हों ख़्वाह गाय-बैल, जंगली जानवर,

8परिन्दे, मछलियाँ या समुन्दरी राहों पर चलने वाले बाक़ी तमाम जानवर।

9ऐ रब्ब हमारे आक़ा, पूरी दुनिया में तेरा नाम कितना शानदार है

[a] एक और मुम्किना तर्जुमा : तू ने उसे थोड़ी देर के लिए फ़रिश्तों से कम कर दिया (देखिए इब्रानियों 2:7,9)।