ज़बूर 78

इस्राईल की तारीख़ में इलाही सज़ा और रहम

1आसफ़ का ज़बूर। हिक्मत का गीत।

ऐ मेरी क़ौम, मेरी हिदायत पर ध्यान दे, मेरे मुँह की बातों पर कान लगा।

2मैं तम्सीलों में बात करूँगा, क़दीम ज़माने के मुअम्मे बयान करूँगा।

3जो कुछ हम ने सुन लिया और हमें मालूम हुआ है, जो कुछ हमारे बापदादा ने हमें सुनाया है

4उसे हम उन की औलाद से नहीं छुपाएँगे। हम आने वाली पुश्त को रब्ब के क़ाबिल-ए-तारीफ़ काम बताएँगे, उस की क़ुद्रत और मोजिज़ात बयान करेंगे।

5क्यूँकि उस ने याक़ूब की औलाद को शरीअत दी, इस्राईल में अह्काम क़ाइम किए। उस ने फ़रमाया कि हमारे बापदादा यह अह्काम अपनी औलाद को सिखाएँ

6ताकि आने वाली पुश्त भी उन्हें अपनाए, वह बच्चे जो अभी पैदा नहीं हुए थे। फिर उन्हें भी अपने बच्चों को सुनाना था।

7क्यूँकि अल्लाह की मर्ज़ी है कि इस तरह हर पुश्त अल्लाह पर एतिमाद रख कर उस के अज़ीम काम न भूले बल्कि उस के अह्काम पर अमल करे।

8वह नहीं चाहता कि वह अपने बापदादा की मानिन्द हों जो ज़िद्दी और सरकश नसल थे, ऐसी नसल जिस का दिल साबितक़दम नहीं था और जिस की रूह वफ़ादारी से अल्लाह से लिपटी न रही।

9चुनाँचे इफ़्राईम के मर्द गो कमानों से लेस थे जंग के वक़्त फ़रार हुए।

10वह अल्लाह के अह्द से वफ़ादार न रहे, उस की शरीअत पर अमल करने के लिए तय्यार नहीं थे।

11जो कुछ उस ने किया था, जो मोजिज़े उस ने उन्हें दिखाए थे, इफ़्राईमी वह सब कुछ भूल गए।

12मुल्क-ए-मिस्र के इलाक़े ज़ुअन में उस ने उन के बापदादा के देखते देखते मोजिज़े किए थे।

13समुन्दर को चीर कर उस ने उन्हें उस में से गुज़रने दिया, और दोनों तरफ़ पानी मज़्बूत दीवार की तरह खड़ा रहा।

14दिन को उस ने बादल के ज़रीए और रात भर चमकदार आग से उन की क़ियादत की।

15रेगिस्तान में उस ने पत्थरों को चाक करके उन्हें समुन्दर की सी कस्रत का पानी पिलाया।

16उस ने होने दिया कि चटान से नदियाँ फूट निकलें और पानी दरयाओं की तरह बहने लगे।

17लेकिन वह उस का गुनाह करने से बाज़ न आए बल्कि रेगिस्तान में अल्लाह तआला से सरकश रहे।

18जान-बूझ कर उन्हों ने अल्लाह को आज़्मा कर वह ख़ुराक माँगी जिस का लालच करते थे।

19अल्लाह के ख़िलाफ़ कुफ़्र बक कर वह बोले, “क्या अल्लाह रेगिस्तान में हमारे लिए मेज़ बिछा सकता है?

20बेशक जब उस ने चटान को मारा तो पानी फूट निकला और नदियाँ बहने लगीं। लेकिन क्या वह रोटी भी दे सकता है, अपनी क़ौम को गोश्त भी मुहय्या कर सकता है? यह तो नामुम्किन है।”

21यह सुन कर रब्ब तैश में आ गया। याक़ूब के ख़िलाफ़ आग भड़क उठी, और उस का ग़ज़ब इस्राईल पर नाज़िल हुआ।

22क्यूँ? इस लिए कि उन्हें अल्लाह पर यक़ीन नहीं था, वह उस की नजात पर भरोसा नहीं रखते थे।

23इस के बावुजूद अल्लाह ने उन के ऊपर बादलों को हुक्म दे कर आस्मान के दरवाज़े खोल दिए।

24उस ने खाने के लिए उन पर मन्न बरसाया, उन्हें आस्मान से रोटी खिलाई।

25हर एक ने फ़रिश्तों की यह रोटी खाई बल्कि अल्लाह ने इतना खाना भेजा कि उन के पेट भर गए।

26फिर उस ने आस्मान पर मशरिक़ी हवा चलाई और अपनी क़ुद्रत से जुनूबी हवा पहुँचाई।

27उस ने गर्द की तरह उन पर गोश्त बरसाया, समुन्दर की रेत जैसे बेशुमार परिन्दे उन पर गिरने दिए।

28ख़ैमागाह के बीच में ही वह गिर पड़े, उन के घरों के इर्दगिर्द ही ज़मीन पर आ गिरे।

29तब वह खा खा कर ख़ूब सेर हो गए, क्यूँकि जिस का लालच वह करते थे वह अल्लाह ने उन्हें मुहय्या किया था।

30लेकिन उन का लालच अभी पूरा नहीं हुआ था और गोश्त अभी उन के मुँह में था

31कि अल्लाह का ग़ज़ब उन पर नाज़िल हुआ। क़ौम के खाते-पीते लोग हलाक हुए, इस्राईल के जवान ख़ाक में मिल गए।

32इन तमाम बातों के बावुजूद वह अपने गुनाहों में इज़ाफ़ा करते गए और उस के मोजिज़ात पर ईमान न लाए।

33इस लिए उस ने उन के दिन नाकामी में गुज़रने दिए, और उन के साल दह्शत की हालत में इख़तितामपज़ीर हुए।

34जब कभी अल्लाह ने उन में क़त्ल-ओ-ग़ारत होने दी तो वह उसे ढूँडने लगे, वह मुड़ कर अल्लाह को तलाश करने लगे।

35तब उन्हें याद आया कि अल्लाह हमारी चटान, अल्लाह तआला हमारा छुड़ाने वाला है।

36लेकिन वह मुँह से उसे धोका देते, ज़बान से उसे झूट पेश करते थे।

37न उन के दिल साबितक़दमी से उस के साथ लिपटे रहे, न वह उस के अह्द से वफ़ादार रहे।

38तो भी अल्लाह रहमदिल रहा। उस ने उन्हें तबाह न किया बल्कि उन का क़ुसूर मुआफ़ करता रहा। बार बार वह अपने ग़ज़ब से बाज़ आया, बार बार अपना पूरा क़हर उन पर उतारने से गुरेज़ किया।

39क्यूँकि उसे याद रहा कि वह फ़ानी इन्सान हैं, हवा का एक झोंका जो गुज़र कर कभी वापस नहीं आता।

40रेगिस्तान में वह कितनी दफ़ा उस से सरकश हुए, कितनी मर्तबा उसे दुख पहुँचाया।

41बार बार उन्हों ने अल्लाह को आज़्माया, बार बार इस्राईल के क़ुद्दूस को रंजीदा किया।

42उन्हें उस की क़ुद्रत याद न रही, वह दिन जब उस ने फ़िद्या दे कर उन्हें दुश्मन से छुड़ाया,

43वह दिन जब उस ने मिस्र में अपने इलाही निशान दिखाए, ज़ुअन के इलाक़े में अपने मोजिज़े किए।

44उस ने उन की नहरों का पानी ख़ून में बदल दिया, और वह अपनी नदियों का पानी पी न सके।

45उस ने उन के दर्मियान जूओं के ग़ोल भेजे जो उन्हें खा गईं, मेंढ़क जो उन पर तबाही लाए।

46उन की पैदावार उस ने जवान टिड्डियों के हवाले की, उन की मेहनत का फल बालिग़ टिड्डियों के सपुर्द किया।

47उन की अंगूर की बेलें उस ने ओलों से, उन के अन्जीर-तूत के दरख़्त सैलाब से तबाह कर दिए।

48उन के मवेशी उस ने ओलों के हवाले किए, उन के रेवड़ बिजली के सपुर्द किए।

49उस ने उन पर अपना शोलाज़न ग़ज़ब नाज़िल किया। क़हर, ख़फ़गी और मुसीबत यानी तबाही लाने वाले फ़रिश्तों का पूरा दस्ता उन पर हम्लाआवर हुआ।

50उस ने अपने ग़ज़ब के लिए रास्ता तय्यार करके उन्हें मौत से न बचाया बल्कि मुहलक वबा की ज़द में आने दिया।

51मिस्र में उस ने तमाम पहलौठों को मार डाला और हाम के ख़ैमों में मर्दानगी का पहला फल तमाम कर दिया।

52फिर वह अपनी क़ौम को भेड़-बक्रियों की तरह मिस्र से बाहर ला कर रेगिस्तान में रेवड़ की तरह लिए फिरा।

53वह हिफ़ाज़त से उन की क़ियादत करता रहा। उन्हें कोई डर नहीं था जबकि उन के दुश्मन समुन्दर में डूब गए।

54यूँ अल्लाह ने उन्हें मुक़द्दस मुल्क तक पहुँचाया, उस पहाड़ तक जिसे उस के दहने हाथ ने हासिल किया था।

55उन के आगे आगे वह दीगर क़ौमें निकालता गया। उन की ज़मीन उस ने तक़्सीम करके इस्राईलियों को मीरास में दी, और उन के ख़ैमों में उस ने इस्राईली क़बीले बसाए।

56इस के बावुजूद वह अल्लाह तआला को आज़्माने से बाज़ न आए बल्कि उस से सरकश हुए और उस के अह्काम के तहत न रहे।

57अपने बापदादा की तरह वह ग़द्दार बन कर बेवफ़ा हुए। वह ढीली कमान की तरह नाकाम हो गए।

58उन्हों ने ऊँची जगहों की ग़लत क़ुर्बानगाहों से अल्लाह को ग़ुस्सा दिलाया और अपने बुतों से उसे रंजीदा किया।

59जब अल्लाह को ख़बर मिली तो वह ग़ज़बनाक हुआ और इस्राईल को मुकम्मल तौर पर मुस्तरद कर दिया।

60उस ने सैला में अपनी सुकूनतगाह छोड़ दी, वह ख़ैमा जिस में वह इन्सान के दर्मियान सुकूनत करता था।

61अह्द का सन्दूक़ उस की क़ुद्रत और जलाल का निशान था, लेकिन उस ने उसे दुश्मन के हवाले करके जिलावतनी में जाने दिया।

62अपनी क़ौम को उस ने तल्वार की ज़द में आने दिया, क्यूँकि वह अपनी मौरूसी मिल्कियत से निहायत नाराज़ था।

63क़ौम के जवान नज़र-ए-आतिश हुए, और उस की कुंवारियों के लिए शादी के गीत गाए न गए।

64उस के इमाम तल्वार से क़त्ल हुए, और उस की बेवाओं ने मातम न किया।

65तब रब्ब जाग उठा, उस आदमी की तरह जिस की नींद उचाट हो गई हो, उस सूर्मे की मानिन्द जिस से नशे का असर उतर गया हो।

66उस ने अपने दुश्मनों को मार मार कर भगा दिया और उन्हें हमेशा के लिए शर्मिन्दा कर दिया।

67उस वक़्त उस ने यूसुफ़ का ख़ैमा रद्द किया और इफ़्राईम के क़बीले को न चुना

68बल्कि यहूदाह के क़बीले और कोह-ए-सिय्यून को चुन लिया जो उसे पियारा था।

69उस ने अपना मक़्दिस बुलन्दियों की मानिन्द बनाया, ज़मीन की मानिन्द जिसे उस ने हमेशा के लिए क़ाइम किया है।

70उस ने अपने ख़ादिम दाऊद को चुन कर भेड़-बक्रियों के बाड़ों से बुलाया।

71हाँ, उस ने उसे भेड़ों [a] इब्रानी मतन से मुराद वह भेड़ है जो अभी अपने बच्चों को दूध पिलाती है। की देख-भाल से बुलाया ताकि वह उस की क़ौम याक़ूब, उस की मीरास इस्राईल की गल्लाबानी करे।

72दाऊद ने ख़ुलूसदिली से उन की गल्लाबानी की, बड़ी महारत से उस ने उन की राहनुमाई की।

[a] इब्रानी मतन से मुराद वह भेड़ है जो अभी अपने बच्चों को दूध पिलाती है।