अम्साल 26
1अहमक़ की इज़्ज़त करना उतना ही ग़ैरमौज़ूँ है जितना मौसम-ए-गर्मा में बर्फ़ या फ़सल काटते वक़्त बारिश।
2बिलावजह भेजी हुई लानत फड़फड़ाती चिड़िया या उड़ती हुई अबाबील की तरह ओझल हो कर बेअसर रह जाती है।
3घोड़े को छड़ी से, गधे को लगाम से और अहमक़ की पीठ को लाठी से तर्बियत दे।
4जब अहमक़ अहमक़ाना बातें करे तो उसे जवाब न दे, वर्ना तू उसी के बराबर हो जाएगा।
5जब अहमक़ अहमक़ाना बातें करे तो उसे जवाब दे, वर्ना वह अपनी नज़र में दानिशमन्द ठहरेगा।
6जो अहमक़ के हाथ पैग़ाम भेजे वह उस की मानिन्द है जो अपने पाँओ पर कुल्हाड़ी मार कर अपने आप से ज़ियादती करता है [a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : ज़ियादती का पियाला पीता है। ।
7अहमक़ के मुँह में हिक्मत की बात मफ़्लूज की बेहर्कत लटकती टाँगों की तरह बेकार है।
8अहमक़ का एहतिराम करना ग़ुलेल के साथ पत्थर बाँधने के बराबर है।
9अहमक़ के मुँह में हिक्मत की बात नशे में धुत शराबी के हाथ में काँटेदार झाड़ी की मानिन्द है।
10जो अहमक़ या हर किसी गुज़रने वाले को काम पर लगाए वह सब को ज़ख़्मी करने वाले तीरअन्दाज़ की मानिन्द है।
11जो अहमक़ अपनी हमाक़त दुहराए वह अपनी क़ै के पास वापस आने वाले कुत्ते की मानिन्द है।
12क्या कोई दिखाई देता है जो अपने आप को दानिशमन्द समझता है? उस की निस्बत अहमक़ के सुधरने की ज़ियादा उम्मीद है।
13काहिल कहता है, “रास्ते में शेर है, हाँ चौकों में शेर फिर रहा है!”
14जिस तरह दरवाज़ा क़ब्ज़े पर घूमता है उसी तरह काहिल अपने बिस्तर पर करवटें बदलता है।
15जब काहिल अपना हाथ खाने के बर्तन में डाल दे तो वह इतना सुस्त है कि उसे मुँह तक वापस नहीं ला सकता।
16काहिल अपनी नज़र में हिक्मत से जवाब देने वाले सात आदमियों से कहीं ज़ियादा दानिशमन्द है।
17जो गुज़रते वक़्त दूसरों के झगड़े में मुदाख़लत करे वह उस आदमी की मानिन्द है जो कुत्ते को कानों से पकड़ ले।
18-19 जो अपने पड़ोसी को फ़रेब दे कर बाद में कहे, “मैं सिर्फ़ मज़ाक़ कर रहा था” वह उस दीवाने की मानिन्द है जो लोगों पर जलते हुए और मुहलक तीर बरसाता है।
20लकड़ी के ख़त्म होने पर आग बुझ जाती है, तुहमत लगाने वाले के चले जाने पर झगड़ा बन्द हो जाता है।
21अंगारों में कोइले और आग में लकड़ी डाल तो आग भड़क उठेगी। झगड़ालू को कहीं भी खड़ा कर तो लोग मुश्तइल हो जाएँगे।
22तुहमत लगाने वाले की बातें लज़ीज़ खाने के लुक़्मों जैसी हैं, वह दिल की तह तक उतर जाती हैं।
23जलने वाले होंट और शरीर दिल मिट्टी के उस बर्तन की मानिन्द हैं जिसे चमकदार बनाया गया हो।
24नफ़रत करने वाला अपने होंटों से अपना असली रूप छुपा लेता है, लेकिन उस का दिल फ़रेब से भरा रहता है। 25जब वह मेहरबान बातें करे तो उस पर यक़ीन न कर, क्यूँकि उस के दिल में सात मक्रूह बातें हैं। 26गो उस की नफ़रत फ़िलहाल फ़रेब से छुपी रहे, लेकिन एक दिन उस का ग़लत किरदार पूरी जमाअत के सामने ज़ाहिर हो जाएगा।
27जो दूसरों को फंसाने के लिए गढ़ा खोदे वह उस में ख़ुद गिर जाएगा, जो पत्थर लुढ़का कर दूसरों पर फैंकना चाहे उस पर ही पत्थर वापस लुढ़क आएगा।
28झूटी ज़बान उन से नफ़रत करती है जिन्हें वह कुचल देती है, ख़ुशामद करने वाला मुँह तबाही मचा देता है।