गिनती 6

जो अपने आप को मख़्सूस करते हैं

1रब्ब ने मूसा से कहा, 2“इस्राईलियों को हिदायत देना कि अगर कोई आदमी या औरत मन्नत मान कर अपने आप को एक मुक़र्ररा वक़्त के लिए रब्ब के लिए मख़्सूस करे 3तो वह मै या कोई और नशाआवर चीज़ न पिए। न वह अंगूर या किसी और चीज़ का सिरका पिए, न अंगूर का रस। वह अंगूर या किशमिश न खाए। 4जब तक वह मख़्सूस है वह अंगूर की कोई भी पैदावार न खाए, यहाँ तक कि अंगूर के बीज या छिलके भी न खाए। 5जब तक वह अपनी मन्नत के मुताबिक़ मख़्सूस है वह अपने बाल न कटवाए। जितनी देर के लिए उस ने अपने आप को रब्ब के लिए मख़्सूस किया है उतनी देर तक वह मुक़द्दस है। इस लिए वह अपने बाल बढ़ने दे। 6जब तक वह मख़्सूस है वह किसी लाश के क़रीब न जाए, 7चाहे वह उस के बाप, माँ, भाई या बहन की लाश क्यूँ न हो। क्यूँकि इस से वह नापाक हो जाएगा जबकि अभी तक उस की मख़्सूसियत लम्बे बालों की सूरत में नज़र आती है। 8वह अपनी मख़्सूसियत के दौरान रब्ब के लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस है।

9अगर कोई अचानक मर जाए जब मख़्सूस शख़्स उस के क़रीब हो तो उस के मख़्सूस बाल नापाक हो जाएँगे। ऐसी सूरत में लाज़िम है कि वह अपने आप को पाक-साफ़ करके सातवें दिन अपने सर को मुंडवाए। 10आठवें दिन वह दो क़ुम्रियाँ या दो जवान कबूतर ले कर मुलाक़ात के ख़ैमे के दरवाज़े पर आए और इमाम को दे। 11इमाम इन में से एक को गुनाह की क़ुर्बानी के तौर पर चढ़ाए और दूसरे को भस्म होने वाली क़ुर्बानी के तौर पर। यूँ वह उस के लिए कफ़्फ़ारा देगा जो लाश के क़रीब होने से नापाक हो गया है। उसी दिन वह अपने सर को दुबारा मख़्सूस करे 12और अपने आप को मुक़र्ररा वक़्त के लिए दुबारा रब्ब के लिए मख़्सूस करे। वह क़ुसूर की क़ुर्बानी के तौर पर एक साल का भेड़ का बच्चा पेश करे। जितने दिन उस ने पहले मख़्सूसियत की हालत में गुज़ारे हैं वह शुमार नहीं किए जा सकते क्यूँकि वह मख़्सूसियत की हालत में नापाक हो गया था। वह दुबारा पहले दिन से शुरू करे।

13शरीअत के मुताबिक़ जब मख़्सूस शख़्स का मुक़र्ररा वक़्त गुज़र गया हो तो पहले उसे मुलाक़ात के ख़ैमे के दरवाज़े पर लाया जाए। 14वहाँ वह रब्ब को भस्म होने वाली क़ुर्बानी के लिए भेड़ का एक बेऐब यकसाला नर बच्चा, गुनाह की क़ुर्बानी के लिए एक बेऐब यकसाला भेड़ और सलामती की क़ुर्बानी के लिए एक बेऐब मेंढा पेश करे। 15इस के इलावा वह एक टोकरी में बेख़मीरी रोटियाँ जिन में बेहतरीन मैदा और तेल मिलाया गया हो और बेख़मीरी रोटियाँ जिन पर तेल लगाया गया हो मुताल्लिक़ा ग़ल्ला की नज़र और मै की नज़र के साथ 16रब्ब को पेश करे। पहले इमाम गुनाह की क़ुर्बानी और भस्म होने वाली क़ुर्बानी रब्ब के हुज़ूर चढ़ाए। 17फिर वह मेंढे को बेख़मीरी रोटियों के साथ सलामती की क़ुर्बानी के तौर पर पेश करे। इमाम ग़ल्ला की नज़र और मै की नज़र भी चढ़ाए। 18इस दौरान मख़्सूस शख़्स मुलाक़ात के ख़ैमे पर अपने मख़्सूस किए गए सर को मुंडवा कर तमाम बाल सलामती की क़ुर्बानी की आग में फैंके।

19फिर इमाम मेंढे का एक पका हुआ शाना और टोकरी में से दोनों क़िस्मों की एक एक रोटी ले कर मख़्सूस शख़्स के हाथों पर रखे। 20इस के बाद वह यह चीज़ें वापस ले कर उन्हें हिलाने की क़ुर्बानी के तौर पर रब्ब के सामने हिलाए। यह एक मुक़द्दस क़ुर्बानी है जो इमाम का हिस्सा है। सलामती की क़ुर्बानी का हिलाया हुआ सीना और उठाई हुई रान भी इमाम का हिस्सा हैं। क़ुर्बानी के इख़तिताम पर मख़्सूस किए हुए शख़्स को मै पीने की इजाज़त है।

21जो अपने आप को रब्ब के लिए मख़्सूस करता है वह ऐसा ही करे। लाज़िम है कि वह इन हिदायात के मुताबिक़ तमाम क़ुर्बानियाँ पेश करे। अगर गुन्जाइश हो तो वह और भी पेश कर सकता है। ब-हर-हाल लाज़िम है कि वह अपनी मन्नत और यह हिदायात पूरी करे।”

इमाम की बर्कत

22रब्ब ने मूसा से कहा, 23“हारून और उस के बेटों को बता देना कि वह इस्राईलियों को यूँ बर्कत दें,

24‘रब्ब तुझे बर्कत दे और तेरी हिफ़ाज़त करे।

25रब्ब अपने चिहरे का मेहरबान नूर तुझ पर चमकाए और तुझ पर रहम करे।

26रब्ब की नज़र-ए-करम तुझ पर हो, और वह तुझे सलामती बख़्शे।’

27यूँ वह मेरा नाम ले कर इस्राईलियों को बर्कत दें। फिर मैं उन्हें बर्कत दूँगा।”