गिनती 3
हारून के बेटे
1यह हारून और मूसा के ख़ान्दान का बयान है। उस वक़्त का ज़िक्र है जब रब्ब ने सीना पहाड़ पर मूसा से बात की। 2हारून के चार बेटे थे। बड़ा बेटा नदब था, फिर अबीहू, इलीअज़र और इतमर। 3यह इमाम थे जिन को मसह करके इस ख़िदमत का इख़तियार दिया गया था। 4लेकिन नदब और अबीहू उस वक़्त मर गए जब उन्हों ने दश्त-ए-सीना में रब्ब के हुज़ूर नाजाइज़ आग पेश की। चूँकि वह बेऔलाद थे इस लिए हारून के जीते जी सिर्फ़ इलीअज़र और इतमर इमाम की ख़िदमत सरअन्जाम देते थे।
लावियों की मक़्दिस में ज़िम्मादारी
5रब्ब ने मूसा से कहा, 6“लावी के क़बीले को ला कर हारून की ख़िदमत करने की ज़िम्मादारी दे। 7उन्हें उस के लिए और पूरी जमाअत के लिए मुलाक़ात के ख़ैमे की ख़िदमात सँभालना है। 8वह मुलाक़ात के ख़ैमे का सामान सँभालें और तमाम इस्राईलियों के लिए मक़्दिस के फ़राइज़ अदा करें। 9तमाम इस्राईलियों में से सिर्फ़ लावियों को हारून और उस के बेटों की ख़िदमत के लिए मुक़र्रर कर। 10लेकिन सिर्फ़ हारून और उस के बेटों को इमाम की हैसियत हासिल है। जो भी बाक़ियों में से उन की ज़िम्मादारियाँ उठाने की कोशिश करेगा उसे सज़ा-ए-मौत दी जाएगी।”
11रब्ब ने मूसा से यह भी कहा, 12“मैं ने इस्राईलियों में से लावियों को चुन लिया है। वह तमाम इस्राईली पहलौठों के इवज़ मेरे लिए मख़्सूस हैं, 13क्यूँकि तमाम पहलौठे मेरे ही हैं। जिस दिन मैं ने मिस्र में तमाम पहलौठों को मार दिया उस दिन मैं ने इस्राईल के पहलौठों को अपने लिए मख़्सूस किया, ख़्वाह वह इन्सान के थे या हैवान के। वह मेरे ही हैं। मैं रब्ब हूँ।”
लावियों की मर्दुमशुमारी
14रब्ब ने सीना के रेगिस्तान में मूसा से कहा, 15“लावियों को गिन कर उन के आबाई घरानों और कुंबों के मुताबिक़ रजिस्टर में दर्ज करना। हर बेटे को गिनना है जो एक माह या इस से ज़ाइद का है।” 16मूसा ने ऐसा ही किया।
17लावी के तीन बेटे जैर्सोन, क़िहात और मिरारी थे। 18जैर्सोन के दो कुंबे उस के बेटों लिब्नी और सिमई के नाम रखते थे। 19क़िहात के चार कुंबे उस के बेटों अम्राम, इज़्हार , हब्रून और उज़्ज़ीएल के नाम रखते थे। 20मिरारी के दो कुंबे उस के बेटों महली और मूशी के नाम रखते थे। ग़रज़ लावी के क़बीले के कुंबे उस के पोतों के नाम रखते थे।
21जैर्सोन के दो कुंबों बनाम लिब्नी और सिमई 22के 7,500 मर्द थे जो एक माह या इस से ज़ाइद के थे। 23उन्हें अपने ख़ैमे मग़रिब में मक़्दिस के पीछे लगाने थे। 24उन का राहनुमा इलियासफ़ बिन लाएल था, 25और वह ख़ैमे को सँभालते थे यानी उस की पोशिशें, ख़ैमे के दरवाज़े का पर्दा, 26ख़ैमे और क़ुर्बानगाह की चारदीवारी के पर्दे, चारदीवारी के दरवाज़े का पर्दा और तमाम रस्से। इन चीज़ों से मुताल्लिक़ सारी ख़िदमत उन की ज़िम्मादारी थी।
27क़िहात के चार कुंबों बनाम अम्राम, इज़्हार , हब्रून और उज़्ज़ीएल 28के 8,600 मर्द थे जो एक माह या इस से ज़ाइद के थे और जिन को मक़्दिस की ख़िदमत करनी थी। 29उन्हें अपने डेरे मक़्दिस के जुनूब में डालने थे। 30उन का राहनुमा इलीसफ़न बिन उज़्ज़ीएल था, 31और वह यह चीज़ें सँभालते थे : अह्द का सन्दूक़, मेज़, शमादान, क़ुर्बानगाहें, वह बर्तन और साज़-ओ-सामान जो मक़्दिस में इस्तेमाल होता था और मुक़द्दसतरीन कमरे का पर्दा। इन चीज़ों से मुताल्लिक़ सारी ख़िदमत उन की ज़िम्मादारी थी। 32हारून इमाम का बेटा इलीअज़र लावियों के तमाम राहनुमाओं पर मुक़र्रर था। वह उन तमाम लोगों का इंचार्ज था जो मक़्दिस की देख-भाल करते थे।
33मिरारी के दो कुंबों बनाम महली और मूशी 34के 6,200 मर्द थे जो एक माह या इस से ज़ाइद के थे। 35उन का राहनुमा सूरीएल बिन अबीख़ैल था। उन्हें अपने डेरे मक़्दिस के शिमाल में डालने थे, 36और वह यह चीज़ें सँभालते थे : ख़ैमे के तख़्ते, उस के शहतीर, खम्बे, पाए और इस तरह का सारा सामान। इन चीज़ों से मुताल्लिक़ सारी ख़िदमत उन की ज़िम्मादारी थी। 37वह चारदीवारी के खम्बे, पाए, मेख़ें और रस्से भी सँभालते थे।
38मूसा, हारून और उन के बेटों को अपने डेरे मशरिक़ में मक़्दिस के सामने डालने थे। उन की ज़िम्मादारी मक़्दिस में बनी इस्राईल के लिए ख़िदमत करना थी। उन के इलावा जो भी मक़्दिस में दाख़िल होने की कोशिश करता उसे सज़ा-ए-मौत देनी थी।
39उन लावी मर्दों की कुल तादाद जो एक माह या इस से ज़ाइद के थे 22,000 थी। रब्ब के कहने पर मूसा और हारून ने उन्हें कुंबों के मुताबिक़ गिन कर रजिस्टर में दर्ज किया।
लावी के क़बीले के मर्द पहलौठों के इवज़ी हैं
40रब्ब ने मूसा से कहा, “तमाम इस्राईली पहलौठों को गिनना जो एक माह या इस से ज़ाइद के हैं और उन के नाम रजिस्टर में दर्ज करना। 41उन तमाम पहलौठों की जगह लावियों को मेरे लिए मख़्सूस करना। इसी तरह इस्राईलियों के मवेशियों के पहलौठों की जगह लावियों के मवेशी मेरे लिए मख़्सूस करना। मैं रब्ब हूँ।” 42मूसा ने ऐसा ही किया जैसा रब्ब ने उसे हुक्म दिया। उस ने तमाम इस्राईली पहलौठे 43जो एक माह या इस से ज़ाइद के थे गिन लिए। उन की कुल तादाद 22,273 थी।
44रब्ब ने मूसा से कहा, 45“मुझे तमाम इस्राईली पहलौठों की जगह लावियों को पेश करना। इसी तरह मुझे इस्राईलियों के मवेशियों की जगह लावियों के मवेशी पेश करना। लावी मेरे ही हैं। मैं रब्ब हूँ। 46लावियों की निस्बत बाक़ी इस्राईलियों के 273 पहलौठे ज़ियादा हैं। उन में से 47हर एक के इवज़ चाँदी के पाँच सिक्के ले जो मक़्दिस के वज़न के मुताबिक़ हों (फ़ी सिक्का तक़्रीबन 11 ग्राम)। 48यह पैसे हारून और उस के बेटों को देना।”
49मूसा ने ऐसा ही किया। 50यूँ उस ने चाँदी के 1,365 सिक्के (तक़्रीबन 16 किलोग्राम जमा करके 51हारून और उस के बेटों को दिए, जिस तरह रब्ब ने उसे हुक्म दिया था।