गिनती 27
सिलाफ़िहाद की बेटियाँ
1सिलाफ़िहाद की पाँच बेटियाँ महलाह, नूआह, हुज्लाह, मिल्काह और तिर्ज़ा थीं। सिलाफ़िहाद यूसुफ़ के बेटे मनस्सी के कुंबे का था। उस का पूरा नाम सिलाफ़िहाद बिन हिफ़र बिन जिलिआद बिन मकीर बिन मनस्सी बिन यूसुफ़ था। 2सिलाफ़िहाद की बेटियाँ मुलाक़ात के ख़ैमे के दरवाज़े पर आ कर मूसा, इलीअज़र इमाम और पूरी जमाअत के सामने खड़ी हुईं। उन्हों ने कहा, 3“हमारा बाप रेगिस्तान में फ़ौत हुआ। लेकिन वह क़ोरह के उन साथियों में से नहीं था जो रब्ब के ख़िलाफ़ मुत्तहिद हुए थे। वह इस सबब से न मरा बल्कि अपने ज़ाती गुनाह के बाइस। जब वह मर गया तो उस का कोई बेटा नहीं था। 4क्या यह ठीक है कि हमारे ख़ान्दान में बेटा न होने के बाइस हमें ज़मीन न मिले और हमारे बाप का नाम-ओ-निशान मिट जाए? हमें भी हमारे बाप के दीगर रिश्तेदारों के साथ ज़मीन दें।”
5मूसा ने उन का मुआमला रब्ब के सामने पेश किया 6तो रब्ब ने उस से कहा, 7“जो बात सिलाफ़िहाद की बेटियाँ कर रही हैं वह दुरुस्त है। उन्हें ज़रूर उन के बाप के रिश्तेदारों के साथ ज़मीन मिलनी चाहिए। उन्हें बाप का विरसा मिल जाए। 8इस्राईलियों को भी बताना कि जब भी कोई आदमी मर जाए जिस का बेटा न हो तो उस की बेटी को उस की मीरास मिल जाए। 9अगर उस की बेटी भी न हो तो उस के भाइयों को उस की मीरास मिल जाए। 10अगर उस के भाई भी न हों तो उस के बाप के भाइयों को उस की मीरास मिल जाए। 11अगर यह भी न हों तो उस के सब से क़रीबी रिश्तेदार को उस की मीरास मिल जाए। वह उस की ज़ाती मिल्कियत होगी। यह उसूल इस्राईलियों के लिए क़ानूनी हैसियत रखता है। वह इसे वैसा मानें जैसा रब्ब ने मूसा को हुक्म दिया है।”
यशूअ को मूसा का जानशीन मुक़र्रर किया जाता है
12फिर रब्ब ने मूसा से कहा, “अबारीम के पहाड़ी सिलसिले के मज़्कूर पहाड़ पर चढ़ कर उस मुल्क पर निगाह डाल जो मैं इस्राईलियों को दूँगा। 13उसे देखने के बाद तू भी अपने भाई हारून की तरह कूच करके अपने बापदादा से जा मिलेगा, 14क्यूँकि तुम दोनों ने दश्त-ए-सीन में मेरे हुक्म की ख़िलाफ़वरज़ी की। उस वक़्त जब पूरी जमाअत ने मरीबा में मेरे ख़िलाफ़ गिला-शिकवा किया तो तू ने चटान से पानी निकालते वक़्त लोगों के सामने मेरी क़ुद्दूसियत क़ाइम न रखी।” (मरीबा दश्त-ए-सीन के क़ादिस में चश्मा है।)
15मूसा ने रब्ब से कहा, 16“ऐ रब्ब, तमाम जानों के ख़ुदा, जमाअत पर राहनुमा मुक़र्रर कर 17जो उन के आगे आगे जंग के लिए निकले और उन के आगे आगे वापस आ जाए, जो उन्हें बाहर ले जाए और वापस ले आए। वर्ना रब्ब की जमाअत उन भेड़ों की मानिन्द होगी जिन का कोई चरवाहा न हो।”
18जवाब में रब्ब ने मूसा से कहा, “यशूअ बिन नून को चुन ले जिस में मेरा रूह है, और अपना हाथ उस पर रख। 19उसे इलीअज़र इमाम और पूरी जमाअत के सामने खड़ा करके उन के रू-ब-रू ही उसे राहनुमाई की ज़िम्मादारी दे। 20अपने इख़तियार में से कुछ उसे दे ताकि इस्राईल की पूरी जमाअत उस की इताअत करे। 21रब्ब की मर्ज़ी जानने के लिए वह इलीअज़र इमाम के सामने खड़ा होगा तो इलीअज़र रब्ब के सामने ऊरीम और तुम्मीम इस्तेमाल करके उस की मर्ज़ी दरयाफ़्त करेगा। उसी के हुक्म पर यशूअ और इस्राईल की पूरी जमाअत ख़ैमागाह से निकलेंगे और वापस आएँगे।”
22मूसा ने ऐसा ही किया। उस ने यशूअ को चुन कर इलीअज़र और पूरी जमाअत के सामने खड़ा किया। 23फिर उस ने उस पर अपने हाथ रख कर उसे राहनुमाई की ज़िम्मादारी सौंपी जिस तरह रब्ब ने उसे बताया था।