गिनती 21

कनआनी मुल्क-ए-अराद पर फ़त्ह

1दश्त-ए-नजब के कनआनी मुल्क अराद के बादशाह को ख़बर मिली कि इस्राईली अथारिम की तरफ़ बढ़ रहे हैं। उस ने उन पर हम्ला किया और कई एक को पकड़ कर क़ैद कर लिया। 2तब इस्राईलियों ने रब्ब के सामने मन्नत मान कर कहा, “अगर तू हमें उन पर फ़त्ह देगा तो हम उन्हें उन के शहरों समेत तबाह कर देंगे।” 3रब्ब ने उन की सुनी और कनआनियों पर फ़त्ह बख़्शी। इस्राईलियों ने उन्हें उन के शहरों समेत पूरी तरह तबाह कर दिया। इस लिए उस जगह का नाम हुर्मा यानी तबाही पड़ गया।

पीतल का साँप

4होर पहाड़ से रवाना हो कर वह बहर-ए-क़ुल्ज़ुम की तरफ़ चल दिए ताकि अदोम के मुल्क में से गुज़रना न पड़े। लेकिन चलते चलते लोग बेसबर हो गए। 5वह रब्ब और मूसा के ख़िलाफ़ बातें करने लगे, “आप हमें मिस्र से निकाल कर रेगिस्तान में मरने के लिए क्यूँ ले आए हैं? यहाँ न रोटी दस्तयाब है न पानी। हमें इस घटिया क़िस्म की ख़ुराक से घिन आती है।”

6तब रब्ब ने उन के दर्मियान ज़हरीले साँप भेज दिए जिन के काटने से बहुत से लोग मर गए। 7फिर लोग मूसा के पास आए। उन्हों ने कहा, “हम ने रब्ब और आप के ख़िलाफ़ बातें करते हुए गुनाह किया। हमारी सिफ़ारिश करें कि रब्ब हम से साँप दूर कर दे।”

मूसा ने उन के लिए दुआ की 8तो रब्ब ने मूसा से कहा, “एक साँप बना कर उसे खम्बे से लटका दे। जो भी डसा गया हो वह उसे देख कर बच जाएगा।” 9चुनाँचे मूसा ने पीतल का एक साँप बनाया और खम्बा खड़ा करके साँप को उस से लटका दिया। और ऐसा हुआ कि जिसे भी डसा गया था वह पीतल के साँप पर नज़र करके बच गया।

मोआब की तरफ़ सफ़र

10इस्राईली रवाना हुए और ओबोत में अपने ख़ैमे लगाए। 11फिर वहाँ से कूच करके अय्ये-अबारीम में डेरे डाले, उस रेगिस्तान में जो मशरिक़ की तरफ़ मोआब के सामने है। 12वहाँ से रवाना हो कर वह वादी-ए-ज़रद में ख़ैमाज़न हुए। 13जब वादी-ए-ज़रद से रवाना हुए तो दरया-ए-अर्नोन के परले यानी जुनूबी किनारे पर ख़ैमाज़न हुए। यह दरया रेगिस्तान में है और अमोरियों के इलाक़े से निकलता है। यह अमोरियों और मोआबियों के दर्मियान की सरहद्द है। 14इस का ज़िक्र किताब ‘रब्ब की जंगें’ में भी है,

“वाहेब जो सूफ़ा में है, दरया-ए-अर्नोन की वादियाँ 15और वादियों का वह ढलान जो आर शहर तक जाता है और मोआब की सरहद्द पर वाक़े है।”

16वहाँ से वह बैर यानी ‘कुआँ’ पहुँचे। यह वही बैर है जहाँ रब्ब ने मूसा से कहा, “लोगों को इकट्ठा कर तो मैं उन्हें पानी दूँगा।” 17उस वक़्त इस्राईलियों ने यह गीत गाया,

“ऐ कुएँ, फूट निकल! उस के बारे में गीत गाओ,

18उस कुएँ के बारे में जिसे सरदारों ने खोदा, जिसे क़ौम के राहनुमाओं ने असा-ए-शाही और अपनी लाठियों से खोदा।”

फिर वह रेगिस्तान से मत्तना को गए, 19मत्तना से नहलीएल को और नहलीएल से बामात को। 20बामात से वह मोआबियों के इलाक़े की उस वादी में पहुँचे जो पिसगा पहाड़ के दामन में है। इस पहाड़ की चोटी से वादी-ए-यर्दन का जुनूबी हिस्सा यशीमोन ख़ूब नज़र आता है।

सीहोन और ओज की शिकस्त

21इस्राईल ने अमोरियों के बादशाह सीहोन को इत्तिला भेजी, 22“हमें अपने मुल्क में से गुज़रने दें। हम सीधे सीधे गुज़र जाएँगे। न हम कोई खेत या अंगूर का बाग़ छेड़ेंगे, न किसी कुएँ का पानी पिएँगे। हम आप के मुल्क में से सीधे गुज़रते हुए शाहराह पर ही रहेंगे।” 23लेकिन सीहोन ने उन्हें गुज़रने न दिया बल्कि अपनी फ़ौज जमा करके इस्राईल से लड़ने के लिए रेगिस्तान में चल पड़ा। यहज़ पहुँच कर उस ने इस्राईलियों से जंग की। 24लेकिन इस्राईलियों ने उसे क़त्ल किया और दरया-ए-अर्नोन से ले कर दरया-ए-यब्बोक़ तक यानी अम्मोनियों की सरहद्द तक उस के मुल्क पर क़ब्ज़ा कर लिया। वह इस से आगे न जा सके क्यूँकि अम्मोनियों ने अपनी सरहद्द की हिसारबन्दी कर रखी थी। 25इस्राईली तमाम अमोरी शहरों पर क़ब्ज़ा करके उन में रहने लगे। उन में हस्बोन और उस के इर्दगिर्द की आबादियाँ शामिल थीं।

26हस्बोन अमोरी बादशाह सीहोन का दार-उल-हकूमत था। उस ने मोआब के पिछले बादशाह से लड़ कर उस से यह इलाक़ा दरया-ए-अर्नोन तक छीन लिया था। 27उस वाकिए का ज़िक्र शाइरी में यूँ किया गया है,

“हस्बोन के पास आ कर उसे अज़ सर-ए-नौ तामीर करो, सीहोन के शहर को अज़ सर-ए-नौ क़ाइम करो।

28हस्बोन से आग निकली, सीहोन के शहर से शोला भड़का। उस ने मोआब के शहर आर को जला दिया, अर्नोन की बुलन्दियों के मालिकों को भस्म किया।

29ऐ मोआब, तुझ पर अफ़्सोस! ऐ कमोस देवता की क़ौम, तू हलाक हुई है। कमोस ने अपने बेटों को मफ़रूर और अपनी बेटियों को अमोरी बादशाह सीहोन की क़ैदी बना दिया है।

30लेकिन जब हम ने अमोरियों पर तीर चलाए तो हस्बोन का इलाक़ा दीबोन तक बर्बाद हुआ। हम ने नुफ़ह तक सब कुछ तबाह किया, वह नुफ़ह जिस का इलाक़ा मीदबा तक है।”

31यूँ इस्राईल अमोरियों के मुल्क में आबाद हुआ। 32वहाँ से मूसा ने अपने जासूस याज़ेर शहर भेजे। वहाँ भी अमोरी रहते थे। इस्राईलियों ने याज़ेर और उस के इर्दगिर्द के शहरों पर भी क़ब्ज़ा किया और वहाँ के अमोरियों को निकाल दिया।

33इस के बाद वह मुड़ कर बसन की तरफ़ बढ़े। तब बसन का बादशाह ओज अपनी तमाम फ़ौज ले कर उन से लड़ने के लिए शहर इद्रई आया। 34उस वक़्त रब्ब ने मूसा से कहा, “ओज से न डरना। मैं उसे, उस की तमाम फ़ौज और उस का मुल्क तेरे हवाले कर चुका हूँ। उस के साथ वही सुलूक कर जो तू ने अमोरियों के बादशाह सीहोन के साथ किया, जिस का दार-उल-हकूमत हस्बोन था।” 35इस्राईलियों ने ओज, उस के बेटों और तमाम फ़ौज को हलाक कर दिया। कोई भी न बचा। फिर उन्हों ने बसन के मुल्क पर क़ब्ज़ा कर लिया।