नहमियाह 12

इमामों और लावियों की फ़हरिस्त

1दर्ज-ए-ज़ैल उन इमामों और लावियों की फ़हरिस्त है जो ज़रुब्बाबल बिन सियाल्तीएल और यशूअ के साथ जिलावतनी से वापस आए।

इमाम :

सिरायाह, यरमियाह, अज़्रा,

2अमरियाह, मल्लूक, हत्तूश, 3सकनियाह, रहूम, मरीमोत, 4इद्दू, जिन्नतून, अबियाह, 5मियामीन, मुअदियाह, बिल्जा, 6समायाह, यूयारीब, यदायाह, 7सल्लू, अमूक़, ख़िलक़ियाह, और यदायाह। यह यशूअ के ज़माने में इमामों और उन के भाइयों के राहनुमा थे।

8लावी :

यशूअ, बिन्नूई, क़दमीएल, सरिबियाह, यहूदाह और मत्तनियाह। मत्तनियाह अपने भाइयों के साथ रब्ब के घर में हम्द-ओ-सना के गीत गाने में राहनुमाई करता था। 9बक़्बूक़ियाह और उन्नी अपने भाइयों के साथ इबादत के दौरान उन के मुक़ाबिल खड़े होते थे।

10इमाम-ए-आज़म यशूअ की औलाद :

यशूअ यूयक़ीम का बाप था, यूयक़ीम इलियासिब का, इलियासिब योयदा का, 11योयदा यूनतन का, यूनतन यद्दू का।

12जब यूयक़ीम इमाम-ए-आज़म था तो ज़ैल के इमाम अपने ख़ान्दानों के सरपरस्त थे।

सिरायाह के ख़ान्दान का मिरायाह,

यरमियाह के ख़ान्दान का हननियाह,

13अज़्रा के ख़ान्दान का मसुल्लाम,

अमरियाह के ख़ान्दान का यूहनान,

14मल्लूक के ख़ान्दान का यूनतन,

सबनियाह के ख़ान्दान का यूसुफ़,

15हारिम के ख़ान्दान का अदना,

मिरायोत के ख़ान्दान का ख़िल्क़ी,

16इद्दू के ख़ान्दान का ज़करियाह,

जिन्नतून के ख़ान्दान का मसुल्लाम,

17अबियाह के ख़ान्दान का ज़िक्री,

मिन्यमीन के ख़ान्दान का एक आदमी,

मुअदियाह के ख़ान्दान का फ़िल्ती,

18बिल्जा के ख़ान्दान का सम्मूअ,

समायाह के ख़ान्दान का यहूनतन,

19यूयारीब के ख़ान्दान का मत्तनी,

यदायाह के ख़ान्दान का उज़्ज़ी,

20सल्ली के ख़ान्दान का क़ल्ली,

अमूक़ के ख़ान्दान का इबर,

21ख़िलक़ियाह के ख़ान्दान का हसबियाह,

यदायाह के ख़ान्दान का नतनीएल।

22जब इलियासिब, योयदा, यूहनान और यद्दू इमाम-ए-आज़म थे तो लावी के सरपरस्तों की फ़हरिस्त तय्यार की गई और इसी तरह फ़ार्स के बादशाह दारा के ज़माने में इमामों के ख़ान्दानी सरपरस्तों की फ़हरिस्त।

23लावी के ख़ान्दानी सरपरस्तों के नाम इमाम-ए-आज़म यूहनान बिन इलियासिब के ज़माने तक तारीख़ की किताब में दर्ज किए गए।

24-25 लावी के ख़ान्दानी सरपरस्त हसबियाह, सरिबियाह, यशूअ, बिन्नूई और क़दमीएल ख़िदमत के उन गुरोहों की राहनुमाई करते थे जो रब्ब के घर में हम्द-ओ-सना के गीत गाते थे। उन के मुक़ाबिल मत्तनियाह, बक़्बूक़ियाह और अबदियाह अपने गुरोहों के साथ खड़े होते थे। गीत गाते वक़्त कभी यह गुरोह और कभी उस के मुक़ाबिल का गुरोह गाता था। सब कुछ उस तर्तीब से हुआ जो मर्द-ए-ख़ुदा दाऊद ने मुक़र्रर की थी।

मसुल्लाम, तल्मून और अक़्क़ूब दरबान थे जो रब्ब के घर के दरवाज़ों के साथ वाक़े गोदामों की पहरादारी करते थे।

26यह आदमी इमाम-ए-आज़म यूयक़ीम बिन यशूअ बिन यूसदक़, नहमियाह गवर्नर और शरीअत के आलिम अज़्रा इमाम के ज़माने में अपनी ख़िदमत सरअन्जाम देते थे।

फ़सील की मख़्सूसियत

27फ़सील की मख़्सूसियत के लिए पूरे मुल्क के लावियों को यरूशलम बुलाया गया ताकि वह ख़ुशी मनाने में मदद करके हम्द-ओ-सना के गीत गाएँ और झाँझ, सितार और सरोद बजाएँ। 28गुलूकार यरूशलम के गिर्द-ओ-नवाह से, नतूफ़ातियों के दीहात, 29बैत-जिल्जाल और जिबा और अज़्मावत के इलाक़े से आए। क्यूँकि गुलूकारों ने अपनी अपनी आबादियाँ यरूशलम के इर्दगिर्द बनाई थीं। 30पहले इमामों और लावियों ने अपने आप को जश्न के लिए पाक-साफ़ किया, फिर उन्हों ने आम लोगों, दरवाज़ों और फ़सील को भी पाक-साफ़ कर दिया।

31इस के बाद मैं ने यहूदाह के क़बीले के बुज़ुर्गों को फ़सील पर चढ़ने दिया और गुलूकारों को शुक्रगुज़ारी के दो बड़े गुरोहों में तक़्सीम किया। पहला गुरोह फ़सील पर चलते चलते जुनूब में वाक़े कचरे के दरवाज़े की तरफ़ बढ़ गया। 32इन गुलूकारों के पीछे हूसायाह यहूदाह के आधे बुज़ुर्गों के साथ चला 33जबकि इन के पीछे अज़रियाह, अज़्रा, मसुल्लाम, 34यहूदाह, बिन्यमीन, समायाह और यरमियाह चले। 35आख़िरी गुरोह इमाम थे जो तुरम बजाते रहे। इन के पीछे ज़ैल के मूसीक़ार आए : ज़करियाह बिन यूनतन बिन समायाह बिन मत्तनियाह बिन मीकायाह बिन ज़क्कूर बिन आसफ़ 36और उस के भाई समायाह, अज़रेल, मिलली, जिलली, माई, नतनीएल, यहूदाह और हनानी। यह आदमी मर्द-ए-ख़ुदा दाऊद के साज़ बजाते रहे। शरीअत के आलिम अज़्रा ने जुलूस की राहनुमाई की। 37चश्मे के दरवाज़े के पास आ कर वह सीधे उस सीढ़ी पर चढ़ गए जो यरूशलम के उस हिस्से तक पहुँचाती है जो ‘दाऊद का शहर’ कहलाता है। फिर दाऊद के महल के पीछे से गुज़र कर वह शहर के मग़रिब में वाक़े पानी के दरवाज़े तक पहुँच गए।

38शुक्रगुज़ारी का दूसरा गुरोह फ़सील पर चलते चलते शिमाल में वाक़े तनूरों के बुर्ज और ‘मोटी दीवार’ की तरफ़ बढ़ गया, और मैं बाक़ी लोगों के साथ उस के पीछे हो लिया। 39हम इफ़्राईम के दरवाज़े, यसाना के दरवाज़े, मछली के दरवाज़े, हनन-एल के बुर्ज, मिया बुर्ज और भेड़ के दरवाज़े से हो कर मुहाफ़िज़ों के दरवाज़े तक पहुँच गए जहाँ हम रुक गए।

40फिर शुक्रगुज़ारी के दोनों गुरोह रब्ब के घर के पास खड़े हो गए। मैं भी बुज़ुर्गों के आधे हिस्से 41और ज़ैल के तुरम बजाने वाले इमामों के साथ रब्ब के घर के सहन में खड़ा हुआ : इलियाक़ीम, मासियाह, मिन्यमीन, मीकायाह, इलियूऐनी, ज़करियाह और हननियाह। 42मासियाह, समायाह, इलीअज़र, उज़्ज़ी, यूहनान, मल्कियाह, ऐलाम और अज़र भी हमारे साथ थे। गुलूकार इज़्रख़ियाह की राहनुमाई में हम्द-ओ-सना के गीत गाते रहे।

43उस दिन ज़बह की बड़ी बड़ी क़ुर्बानियाँ पेश की गईं, क्यूँकि अल्लाह ने हम सब को बाल-बच्चों समेत बड़ी ख़ुशी दिलाई थी। ख़ुशियों का इतना शोर मच गया कि उस की आवाज़ दूरदराज़ इलाक़ों तक पहुँच गई।

रब्ब के घर के गोदामों की ज़िम्मादारी

44उस वक़्त कुछ आदमियों को उन गोदामों के निगरान बनाया गया जिन में हदिए, फ़सलों का पहला फल और पैदावार का दसवाँ हिस्सा मह्फ़ूज़ रखा जाता था। उन में शहरों की फ़सलों का वह हिस्सा जमा करना था जो शरीअत ने इमामों और लावियों के लिए मुक़र्रर किया था। क्यूँकि यहूदाह के बाशिन्दे ख़िदमत करने वाले इमामों और लावियों से ख़ुश थे 45जो अपने ख़ुदा की ख़िदमत तहारत के रस्म-ओ-रिवाज समेत अच्छी तरह अन्जाम देते थे। रब्ब के घर के गुलूकार और दरबान भी दाऊद और उस के बेटे सुलेमान की हिदायात के मुताबिक़ ही ख़िदमत करते थे। 46क्यूँकि दाऊद और आसफ़ के ज़माने से ही गुलूकारों के लीडर अल्लाह की हम्द-ओ-सना के गीतों में राहनुमाई करते थे।

47चुनाँचे ज़रुब्बाबल और नहमियाह के दिनों में तमाम इस्राईल रब्ब के घर के गुलूकारों और दरबानों की रोज़ाना ज़रूरियात पूरी करता था। लावियों को वह हिस्सा दिया जाता जो उन के लिए मख़्सूस था, और लावी उस में से इमामों को वह हिस्सा दिया करते थे जो उन के लिए मख़्सूस था।