मत्ती 12

सबत के बारे में सवाल

1उन दिनों में ईसा अनाज के खेतों में से गुज़र रहा था। सबत का दिन था। चलते चलते उस के शागिर्दों को भूक लगी और वह अनाज की बालें तोड़ तोड़ कर खाने लगे। 2यह देख कर फ़रीसियों ने ईसा से शिकायत की, “देखो, आप के शागिर्द ऐसा काम कर रहे हैं जो सबत के दिन मना है।”

3ईसा ने जवाब दिया, “क्या तुम ने नहीं पढ़ा कि दाऊद ने क्या किया जब उसे और उस के साथियों को भूक लगी? 4वह अल्लाह के घर में दाख़िल हुआ और अपने साथियों समेत रब्ब के लिए मख़्सूसशुदा रोटियाँ खाईं, अगरचि उन्हें इस की इजाज़त नहीं थी बल्कि सिर्फ़ इमामों को? 5या क्या तुम ने तौरेत में नहीं पढ़ा कि गो इमाम सबत के दिन बैत-उल-मुक़द्दस में ख़िदमत करते हुए आराम करने का हुक्म तोड़ते हैं तो भी वह बेइल्ज़ाम ठहरते हैं? 6मैं तुम्हें बताता हूँ कि यहाँ वह है जो बैत-उल-मुक़द्दस से अफ़्ज़ल है। 7कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है, ‘मैं क़ुर्बानी नहीं बल्कि रहम पसन्द करता हूँ।’ अगर तुम इस का मतलब समझते तो बेक़ुसूरों को मुज्रिम न ठहराते। 8क्यूँकि इब्न-ए-आदम सबत का मालिक है।”

सूखे हाथ वाले आदमी की शिफ़ा

9वहाँ से चलते चलते वह उन के इबादतख़ाने में दाख़िल हुआ। 10उस में एक आदमी था जिस का हाथ सूखा हुआ था। लोग ईसा पर इल्ज़ाम लगाने का कोई बहाना तलाश कर रहे थे, इस लिए उन्हों ने उस से पूछा, “क्या शरीअत सबत के दिन शिफ़ा देने की इजाज़त देती है?”

11ईसा ने जवाब दिया, “अगर तुम में से किसी की भेड़ सबत के दिन गढ़े में गिर जाए तो क्या उसे नहीं निकालोगे? 12और भेड़ की निस्बत इन्सान की कितनी ज़ियादा क़दर-ओ-क़ीमत है! ग़रज़ शरीअत नेक काम करने की इजाज़त देती है।” 13फिर उस ने उस आदमी से जिस का हाथ सूखा हुआ था कहा, “अपना हाथ आगे बढ़ा।”

उस ने ऐसा किया तो उस का हाथ दूसरे हाथ की मानिन्द तन्दुरुस्त हो गया। 14इस पर फ़रीसी निकल कर आपस में ईसा को क़त्ल करने की साज़िशें करने लगे।

अल्लाह का चुना हुआ ख़ादिम

15जब ईसा ने यह जान लिया तो वह वहाँ से चला गया। बहुत से लोग उस के पीछे चल रहे थे। उस ने उन के तमाम मरीज़ों को शिफ़ा दे कर 16उन्हें ताकीद की, “किसी को मेरे बारे में न बताओ।” 17यूँ यसायाह नबी की यह पेशगोई पूरी हुई,

18‘देखो, मेरा ख़ादिम जिसे मैं ने चुन लिया है,

मेरा पियारा जो मुझे पसन्द है।

मैं अपने रूह को उस पर डालूँगा,

और वह अक़्वाम में इन्साफ़ का एलान करेगा।

19वह न तो झगड़ेगा, न चिल्लाएगा।

गलियों में उस की आवाज़ सुनाई नहीं देगी।

20न वह कुचले हुए सरकंडे को तोड़ेगा,

न बुझती हुई बत्ती को बुझाएगा

जब तक वह इन्साफ़ को ग़ल्बा न बख़्शे।

21उसी के नाम से क़ौमें उम्मीद रखेंगी।’

ईसा और बदरूहों का सरदार

22फिर एक आदमी को ईसा के पास लाया गया जो बदरुह की गिरिफ़्त में था। वह अंधा और गूँगा था। ईसा ने उसे शिफ़ा दी तो गूँगा बोलने और देखने लगा। 23हुजूम के तमाम लोग हक्का-बक्का रह गए और पूछने लगे, “क्या यह इब्न-ए-दाऊद नहीं?”

24लेकिन जब फ़रीसियों ने यह सुना तो उन्हों ने कहा, “यह सिर्फ़ बदरूहों के सरदार बाल-ज़बूल की मारिफ़त बदरूहों को निकालता है।”

25उन के यह ख़यालात जान कर ईसा ने उन से कहा, “जिस बादशाही में फूट पड़ जाए वह तबाह हो जाएगी। और जिस शहर या घराने की ऐसी हालत हो वह भी क़ाइम नहीं रह सकता। 26इसी तरह अगर इब्लीस अपने आप को निकाले तो फिर उस में फूट पड़ गई है। इस सूरत में उस की बादशाही किस तरह क़ाइम रह सकती है? 27और अगर मैं बदरूहों को बाल-ज़बूल की मदद से निकालता हूँ तो तुम्हारे बेटे उन्हें किस के ज़रीए निकालते हैं? चुनाँचे वही इस बात में तुम्हारे मुन्सिफ़ होंगे। 28लेकिन अगर मैं अल्लाह के रूह की मारिफ़त बदरूहों को निकाल देता हूँ तो फिर अल्लाह की बादशाही तुम्हारे पास पहुँच चुकी है।

29किसी ज़ोरावर आदमी के घर में घुस कर उस का माल-ओ-अस्बाब लूटना किस तरह मुम्किन है जब तक कि उसे बाँधा न जाए? फिर ही उसे लूटा जा सकता है।

30जो मेरे साथ नहीं वह मेरे ख़िलाफ़ है और जो मेरे साथ जमा नहीं करता वह बिखेरता है। 31ग़रज़ मैं तुम को बताता हूँ कि इन्सान का हर गुनाह और कुफ़्र मुआफ़ किया जा सकेगा सिवा-ए-रूह-उल-क़ुद्स के ख़िलाफ़ कुफ़्र बकने के। इसे मुआफ़ नहीं किया जाएगा। 32जो इब्न-ए-आदम के ख़िलाफ़ बात करे उसे मुआफ़ किया जा सकेगा, लेकिन जो रूह-उल-क़ुद्स के ख़िलाफ़ बात करे उसे न इस जहान में और न आने वाले जहान में मुआफ़ किया जाएगा।

दरख़्त उस के फल से पहचाना जाता है

33अच्छे फल के लिए अच्छे दरख़्त की ज़रूरत होती है। ख़राब दरख़्त से ख़राब फल मिलता है। दरख़्त उस के फल से ही पहचाना जाता है। 34ऐ साँप के बच्चो! तुम जो बुरे हो किस तरह अच्छी बातें कर सकते हो? क्यूँकि जिस चीज़ से दिल लबरेज़ होता है वह छलक कर ज़बान पर आ जाती है। 35अच्छा शख़्स अपने दिल के अच्छे ख़ज़ाने से अच्छी चीज़ें निकालता है जबकि बुरा शख़्स अपने बुरे ख़ज़ाने से बुरी चीज़ें।

36मैं तुम को बताता हूँ कि क़ियामत के दिन लोगों को बेपर्वाई से की गई हर बात का हिसाब देना पड़ेगा। 37तुम्हारी अपनी बातों की बिना पर तुम को रास्त या नारास्त ठहराया जाएगा।”

इलाही निशान का तक़ाज़ा

38फिर शरीअत के कुछ उलमा और फ़रीसियों ने ईसा से बात की, “उस्ताद, हम आप की तरफ़ से इलाही निशान देखना चाहते हैं।”

39उस ने जवाब दिया, “सिर्फ़ शरीर और ज़िनाकार नसल इलाही निशान का तक़ाज़ा करती है। लेकिन उसे कोई भी इलाही निशान पेश नहीं किया जाएगा सिवा-ए-यूनुस नबी के निशान के। 40क्यूँकि जिस तरह यूनुस तीन दिन और तीन रात मछली के पेट में रहा उसी तरह इब्न-ए-आदम भी तीन दिन और तीन रात ज़मीन की गोद में पड़ा रहेगा। 41क़ियामत के दिन नीनवा के बाशिन्दे इस नसल के साथ खड़े हो कर इसे मुज्रिम ठहराएँगे। क्यूँकि यूनुस के एलान पर उन्हों ने तौबा की थी जबकि यहाँ वह है जो यूनुस से भी बड़ा है। 42उस दिन जुनूबी मुल्क सबा की मलिका भी इस नसल के साथ खड़ी हो कर इसे मुज्रिम क़रार देगी। क्यूँकि वह दूरदराज़ मुल्क से सुलैमान की हिक्मत सुनने के लिए आई थी जबकि यहाँ वह है जो सुलैमान से भी बड़ा है।

बदरुह की वापसी

43जब कोई बदरुह किसी शख़्स से निकलती है तो वह वीरान इलाक़ों में से गुज़रती हुई आराम की जगह तलाश करती है। लेकिन जब उसे कोई ऐसा मक़ाम नहीं मिलता 44तो वह कहती है, ‘मैं अपने उस घर में वापस चली जाऊँगी जिस में से निकली थी।’ वह वापस आ कर देखती है कि घर ख़ाली है और किसी ने झाड़ू दे कर सब कुछ सलीक़े से रख दिया है। 45फिर वह जा कर सात और बदरुहें ढूँड लाती है जो उस से बदतर होती हैं, और वह सब उस शख़्स में घुस कर रहने लगती हैं। चुनाँचे अब उस आदमी की हालत पहले की निस्बत ज़ियादा बुरी हो जाती है। इस शरीर नसल का भी यही हाल होगा।”

ईसा की माँ और भाई

46ईसा अभी हुजूम से बात कर ही रहा था कि उस की माँ और भाई बाहर खड़े उस से बात करने की कोशिश करने लगे। 47किसी ने ईसा से कहा, “आप की माँ और भाई बाहर खड़े हैं और आप से बात करना चाहते हैं।”

48ईसा ने पूछा, “कौन है मेरी माँ और कौन हैं मेरे भाई?” 49फिर अपने हाथ से शागिर्दों की तरफ़ इशारा करके उस ने कहा, “देखो, यह मेरी माँ और मेरे भाई हैं। 50क्यूँकि जो भी मेरे आस्मानी बाप की मर्ज़ी पूरी करता है वह मेरा भाई, मेरी बहन और मेरी माँ है।”