मरक़ुस 16

ईसा जी उठता है

1हफ़्ते की शाम को जब सबत का दिन गुज़र गया तो मरियम मग्दलीनी, याक़ूब की माँ मरियम और सलोमी ने ख़ुश्बूदार मसाले ख़रीद लिए, क्यूँकि वह क़ब्र के पास जा कर उन्हें ईसा की लाश पर लगाना चाहती थीं। 2चुनाँचे वह इत्वार को सुब्ह-सवेरे ही क़ब्र पर गईं। सूरज तुलू हो रहा था। 3रास्ते में वह एक दूसरे से पूछने लगीं, “कौन हमारे लिए क़ब्र के मुँह से पत्थर को लुढ़काएगा?” 4लेकिन जब वहाँ पहुँचीं और नज़र उठा कर क़ब्र पर ग़ौर किया तो देखा कि पत्थर को एक तरफ़ लुढ़काया जा चुका है। यह पत्थर बहुत बड़ा था। 5वह क़ब्र में दाख़िल हुईं। वहाँ एक जवान आदमी नज़र आया जो सफ़ेद लिबास पहने हुए दाईं तरफ़ बैठा था। वह घबरा गईं।

6उस ने कहा, “मत घबराओ। तुम ईसा नासरी को ढूँड रही हो जो मस्लूब हुआ था। वह जी उठा है, वह यहाँ नहीं है। उस जगह को ख़ुद देख लो जहाँ उसे रखा गया था। 7अब जाओ, उस के शागिर्दों और पत्रस को बता दो कि वह तुम्हारे आगे आगे गलील पहुँच जाएगा। वहीं तुम उसे देखोगे, जिस तरह उस ने तुम को बताया था।”

8ख़वातीन लरज़ती और उलझी हुई हालत में क़ब्र से निकल कर भाग गईं। उन्हों ने किसी को भी कुछ न बताया, क्यूँकि वह निहायत सहमी हुई थीं।

ईसा मरियम मग्दलीनी पर ज़ाहिर होता है

9जब ईसा इत्वार को सुब्ह-सवेरे जी उठा तो पहला शख़्स जिस पर वह ज़ाहिर हुआ मरियम मग्दलीनी थी जिस से उस ने सात बदरुहें निकाली थीं। 10मरियम ईसा के साथियों के पास गई जो मातम कर रहे और रो रहे थे। उस ने उन्हें जो कुछ हुआ था बताया। 11लेकिन गो उन्हों ने सुना कि ईसा ज़िन्दा है और कि मरियम ने उसे देखा है तो भी उन्हें यक़ीन न आया।

ईसा मज़ीद दो शागिर्दों पर ज़ाहिर होता है

12इस के बाद ईसा दूसरी सूरत में उन में से दो पर ज़ाहिर हुआ जब वह यरूशलम से दीहात की तरफ़ पैदल चल रहे थे। 13दोनों ने वापस जा कर यह बात बाक़ी लोगों को बताई। लेकिन उन्हें इन का भी यक़ीन न आया।

ईसा ग्यारह रसूलों पर ज़ाहिर होता है

14आख़िर में ईसा ग्यारह शागिर्दों पर भी ज़ाहिर हुआ। उस वक़्त वह मेज़ पर बैठे खाना खा रहे थे। उस ने उन्हें उन की बेएतिक़ादी और सख़्तदिली के सबब से डाँटा, कि उन्हों ने उन का यक़ीन न किया जिन्हों ने उसे ज़िन्दा देखा था। 15फिर उस ने उन से कहा, “पूरी दुनिया में जा कर तमाम मख़्लूक़ात को अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाओ। 16जो भी ईमान ला कर बपतिस्मा ले उसे नजात मिलेगी। लेकिन जो ईमान न लाए उसे मुज्रिम क़रार दिया जाएगा। 17और जहाँ जहाँ लोग ईमान रखेंगे वहाँ यह इलाही निशान ज़ाहिर होंगे : वह मेरे नाम से बदरुहें निकाल देंगे, नई नई ज़बानें बोलेंगे 18और साँपों को उठा कर मह्फ़ूज़ रहेंगे। मुहलक ज़हर पीने से उन्हें नुक़्सान नहीं पहुँचेगा और जब वह अपने हाथ मरीज़ों पर रखेंगे तो शिफ़ा पाएँगे।”

ईसा को आस्मान पर उठाया जाता है

19उन से बात करने के बाद ख़ुदावन्द ईसा को आस्मान पर उठा लिया गया और वह अल्लाह के दहने हाथ बैठ गया। 20इस पर शागिर्दों ने निकल कर हर जगह मुनादी की। और ख़ुदावन्द ने उन की हिमायत करके इलाही निशानों से कलाम की तस्दीक़ की।