लूक़ा 10

ईसा 72 शागिर्दों को मुनादी के लिए भेजता है

1इस के बाद ख़ुदावन्द ने मज़ीद 72 शागिर्दों को मुक़र्रर किया और उन्हें दो दो करके अपने आगे हर उस शहर और जगह भेज दिया जहाँ वह अभी जाने को था। 2उस ने उन से कहा, “फ़सल बहुत है, लेकिन मज़्दूर थोड़े। इस लिए फ़सल के मालिक से दरख़्वास्त करो कि वह फ़सल काटने के लिए मज़ीद मज़्दूर भेज दे। 3अब रवाना हो जाओ, लेकिन ज़हन में यह बात रखो कि तुम भेड़ के बच्चों की मानिन्द हो जिन्हें मैं भेड़ियों के दर्मियान भेज रहा हूँ। 4अपने साथ न बटवा ले जाना, न सामान के लिए बैग, न जूते। और रास्ते में किसी को भी सलाम न करना। 5जब भी तुम किसी के घर में दाख़िल हो तो पहले यह कहना, ‘इस घर की सलामती हो।’ 6अगर उस में सलामती का कोई बन्दा होगा तो तुम्हारी बर्कत उस पर ठहरेगी, वर्ना वह तुम पर लौट आएगी। 7सलामती के ऐसे घर में ठहरो और वह कुछ खाओ पियो जो तुम को दिया जाए, क्यूँकि मज़्दूर अपनी मज़्दूरी का हक़दार है। मुख़्तलिफ़ घरों में घूमते न फिरो बल्कि एक ही घर में रहो। 8जब भी तुम किसी शहर में दाख़िल हो और लोग तुम को क़बूल करें तो जो कुछ वह तुम को खाने को दें उसे खाओ। 9वहाँ के मरीज़ों को शिफ़ा दे कर बताओ कि अल्लाह की बादशाही क़रीब आ गई है। 10लेकिन अगर तुम किसी शहर में जाओ और लोग तुम को क़बूल न करें तो फिर शहर की सड़कों पर खड़े हो कर कहो, 11‘हम अपने जूतों से तुम्हारे शहर की गर्द भी झाड़ देते हैं। यूँ हम तुम्हारे ख़िलाफ़ गवाही देते हैं। लेकिन यह जान लो कि अल्लाह की बादशाही क़रीब आ गई है।’ 12मैं तुम को बताता हूँ कि उस दिन उस शहर की निस्बत सदूम का हाल ज़ियादा क़ाबिल-ए-बर्दाश्त होगा।

तौबा न करने वाले शहरों पर अफ़्सोस

13ऐ ख़ुराज़ीन, तुझ पर अफ़्सोस! बैत-सैदा, तुझ पर अफ़्सोस! अगर सूर और सैदा में वह मोजिज़े किए गए होते जो तुम में हुए तो वहाँ के लोग कब के टाट ओढ़ कर और सर पर राख डाल कर तौबा कर चुके होते। 14जी हाँ, अदालत के दिन तुम्हारी निस्बत सूर और सैदा का हाल ज़ियादा क़ाबिल-ए-बर्दाश्त होगा। 15और तू ऐ कफ़र्नहूम, क्या तुझे आस्मान तक सरफ़राज़ किया जाएगा? हरगिज़ नहीं, बल्कि तू उतरता उतरता पाताल तक पहुँचेगा।

16जिस ने तुम्हारी सुनी उस ने मेरी भी सुनी। और जिस ने तुम को रद्द किया उस ने मुझे भी रद्द किया। और मुझे रद्द करने वाले ने उसे भी रद्द किया जिस ने मुझे भेजा है।”

72 शागिर्दों की वापसी

1772 शागिर्द लौट आए। वह बहुत ख़ुश थे और कहने लगे, “ख़ुदावन्द, जब हम आप का नाम लेते हैं तो बदरुहें भी हमारे ताबे हो जाती हैं।”

18ईसा ने जवाब दिया, “इब्लीस मुझे नज़र आया और वह बिजली की तरह आस्मान से गिर रहा था। 19देखो, मैं ने तुम को साँपों और बिछूओं पर चलने का इख़तियार दिया है। तुम को दुश्मन की पूरी ताक़त पर इख़तियार हासिल है। कुछ भी तुम को नुक़्सान नहीं पहुँचा सकेगा। 20लेकिन इस वजह से ख़ुशी न मनाओ कि बदरुहें तुम्हारे ताबे हैं, बल्कि इस वजह से कि तुम्हारे नाम आस्मान पर दर्ज किए गए हैं।”

बाप की तम्जीद

21उसी वक़्त ईसा रूह-उल-क़ुद्स में ख़ुशी मनाने लगा। उस ने कहा, “ऐ बाप, आस्मान-ओ-ज़मीन के मालिक! मैं तेरी तम्जीद करता हूँ कि तू ने यह बात दानाओं और अक़लमन्दों से छुपा कर छोटे बच्चों पर ज़ाहिर कर दी है। हाँ मेरे बाप, क्यूँकि यही तुझे पसन्द आया।

22मेरे बाप ने सब कुछ मेरे सपुर्द कर दिया है। कोई नहीं जानता कि फ़र्ज़न्द कौन है सिवा-ए-बाप के। और कोई नहीं जानता कि बाप कौन है सिवा-ए-फ़र्ज़न्द के और उन लोगों के जिन पर फ़र्ज़न्द यह ज़ाहिर करना चाहता है।”

23फिर ईसा शागिर्दों की तरफ़ मुड़ा और अलाहिदगी में उन से कहने लगा, “मुबारक हैं वह आँखें जो वह कुछ देखती हैं जो तुम ने देखा है। 24मैं तुम को बताता हूँ कि बहुत से नबी और बादशाह यह देखना चाहते थे जो तुम देखते हो, लेकिन उन्हों ने न देखा। और वह यह सुनने के आर्ज़ूमन्द थे जो तुम सुनते हो, लेकिन उन्हों ने न सुना।”

नेक सामरी की तम्सील

25एक मौक़े पर शरीअत का एक आलिम ईसा को फंसाने की ख़ातिर खड़ा हुआ। उस ने पूछा, “उस्ताद, मैं क्या क्या करने से मीरास में अबदी ज़िन्दगी पा सकता हूँ?”

26ईसा ने उस से कहा, “शरीअत में क्या लिखा है? तू उस में क्या पढ़ता है?”

27आदमी ने जवाब दिया, “‘रब्ब अपने ख़ुदा से अपने पूरे दिल, अपनी पूरी जान, अपनी पूरी ताक़त और अपने पूरे ज़हन से पियार करना।’ और ‘अपने पड़ोसी से वैसी मुहब्बत रखना जैसी तू अपने आप से रखता है’।”

28ईसा ने कहा, “तू ने ठीक जवाब दिया। ऐसा ही कर तो ज़िन्दा रहेगा।”

29लेकिन आलिम ने अपने आप को दुरुस्त साबित करने की ग़रज़ से पूछा, “तो मेरा पड़ोसी कौन है?”

30ईसा ने जवाब में कहा, “एक आदमी यरूशलम से यरीहू की तरफ़ जा रहा था कि वह डाकुओं के हाथों में पड़ गया। उन्हों ने उस के कपड़े उतार कर उसे ख़ूब मारा और अधमुआ छोड़ कर चले गए। 31इत्तिफ़ाक़ से एक इमाम भी उसी रास्ते पर यरीहू की तरफ़ चल रहा था। लेकिन जब उस ने ज़ख़्मी आदमी को देखा तो रास्ते की परली तरफ़ हो कर आगे निकल गया। 32लावी क़बीले का एक ख़ादिम भी वहाँ से गुज़रा। लेकिन वह भी रास्ते की परली तरफ़ से आगे निकल गया। 33फिर सामरिया का एक मुसाफ़िर वहाँ से गुज़रा। जब उस ने ज़ख़्मी आदमी को देखा तो उसे उस पर तरस आया। 34वह उस के पास गया और उस के ज़ख़्मों पर तेल और मै लगा कर उन पर पट्टियाँ बाँध दीं। फिर उस को अपने गधे पर बिठा कर सराय तक ले गया। वहाँ उस ने उस की मज़ीद देख-भाल की। 35अगले दिन उस ने चाँदी के दो सिक्के निकाल कर सराय के मालिक को दिए और कहा, ‘इस की देख-भाल करना। अगर ख़र्चा इस से बढ़ कर हुआ तो मैं वापसी पर अदा कर दूँगा’।”

36फिर ईसा ने पूछा, “अब तेरा क्या ख़याल है, डाकुओं की ज़द में आने वाले आदमी का पड़ोसी कौन था? इमाम, लावी या सामरी?”

37आलिम ने जवाब दिया, “वह जिस ने उस पर रहम किया।”

ईसा ने कहा, “बिलकुल ठीक। अब तू भी जा कर ऐसा ही कर।”

ईसा मरियम और मर्था के घर जाता है

38फिर ईसा शागिर्दों के साथ आगे निकला। चलते चलते वह एक गाँओ में पहुँचा। वहाँ की एक औरत बनाम मर्था ने उसे अपने घर में ख़ुशआमदीद कहा। 39मर्था की एक बहन थी जिस का नाम मरियम था। वह ख़ुदावन्द के पाँओ में बैठ कर उस की बातें सुनने लगी 40जबकि मर्था मेहमानों की ख़िदमत करते करते थक गई। आख़िरकार वह ईसा के पास आ कर कहने लगी, “ख़ुदावन्द, क्या आप को पर्वा नहीं कि मेरी बहन ने मेहमानों की ख़िदमत का पूरा इन्तिज़ाम मुझ पर छोड़ दिया है? उस से कहें कि वह मेरी मदद करे।”

41लेकिन ख़ुदावन्द ईसा ने जवाब में कहा, “मर्था, मर्था, तू बहुत सी फ़िक्रों और परेशानियों में पड़ गई है। 42लेकिन एक बात ज़रूरी है। मरियम ने बेहतर हिस्सा चुन लिया है और यह उस से छीना नहीं जाएगा।”