अहबार 15

मर्दों की नापाकी

1रब्ब ने मूसा और हारून से कहा, 2“इस्राईलियों को बताना कि अगर किसी मर्द को जरयान का मर्ज़ हो तो वह ख़ारिज होने वाले माए के सबब से नापाक है, 3चाहे माए बहता रहता हो या रुक गया हो। 4जिस चीज़ पर भी मरीज़ लेटता या बैठता है वह नापाक है। 5-6 जो कोई भी उस के लेटने की जगह को छुए या उस के बैठने की जगह पर बैठ जाए वह अपने कपड़े धो कर नहा ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 7इसी तरह जो कोई भी ऐसे मरीज़ को छुए वह अपने कपड़े धो कर नहा ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 8अगर मरीज़ किसी पाक शख़्स पर थूके तो यही कुछ करना है और वह शख़्स शाम तक नापाक रहेगा। 9जब ऐसा मरीज़ किसी जानवर पर सवार होता है तो हर चीज़ जिस पर वह बैठ जाता है नापाक है। 10जो कोई भी ऐसी चीज़ छुए या उसे उठा कर ले जाए वह अपने कपड़े धो कर नहा ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 11जिस किसी को भी मरीज़ अपने हाथ धोए बग़ैर छुए वह अपने कपड़े धो कर नहा ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 12मिट्टी का जो बर्तन ऐसा मरीज़ छुए उसे तोड़ दिया जाए। लकड़ी का जो बर्तन वह छुए उसे ख़ूब धोया जाए।

13जिसे इस मर्ज़ से शिफ़ा मिली है वह सात दिन इन्तिज़ार करे। इस के बाद वह ताज़ा पानी से अपने कपड़े धो कर नहा ले। फिर वह पाक हो जाएगा। 14आठवें दिन वह दो क़ुम्रियाँ या दो जवान कबूतर ले कर मुलाक़ात के ख़ैमे के दरवाज़े पर रब्ब के सामने इमाम को दे। 15इमाम उन में से एक को गुनाह की क़ुर्बानी के तौर पर और दूसरे को भस्म होने वाली क़ुर्बानी के तौर पर चढ़ाए। यूँ वह रब्ब के सामने उस का कफ़्फ़ारा देगा।

16अगर किसी मर्द का नुत्फ़ा ख़ारिज हो जाए तो वह अपने पूरे जिस्म को धो ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 17हर कपड़ा या चमड़ा जिस से नुत्फ़ा लग गया हो उसे धोना है। वह भी शाम तक नापाक रहेगा। 18अगर मर्द और औरत के हमबिसतर होने पर नुत्फ़ा ख़ारिज हो जाए तो लाज़िम है कि दोनों नहा लें। वह शाम तक नापाक रहेंगे।

औरतों की नापाकी

19माहवारी के वक़्त औरत सात दिन तक नापाक है। जो कोई भी उसे छुए वह शाम तक नापाक रहेगा। 20इस दौरान जिस चीज़ पर भी वह लेटती या बैठती है वह नापाक है। 21-23 जो कोई भी उस के लेटने की जगह को छुए या उस के बैठने की जगह पर बैठ जाए वह अपने कपड़े धो कर नहा ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 24अगर मर्द औरत से हमबिसतर हो और उसी वक़्त माहवारी के दिन शुरू हो जाएँ तो मर्द ख़ून लगने के बाइस सात दिन तक नापाक रहेगा। जिस चीज़ पर भी वह लेटता है वह नापाक हो जाएगी।

25अगर किसी औरत को माहवारी के दिन छोड़ कर किसी और वक़्त कई दिनों तक ख़ून आए या ख़ून माहवारी के दिनों के बाद भी जारी रहे तो वह माहवारी के दिनों की तरह उस वक़्त तक नापाक रहेगी जब तक ख़ून रुक न जाए। 26जिस चीज़ पर भी वह लेटती या बैठती है वह नापाक है। 27जो कोई भी ऐसी चीज़ को छुए वह अपने कपड़े धो कर नहा ले। वह शाम तक नापाक रहेगा। 28ख़ून के रुक जाने पर औरत मज़ीद सात दिन इन्तिज़ार करे। फिर वह पाक होगी। 29आठवें दिन वह दो क़ुम्रियाँ या दो जवान कबूतर ले कर मुलाक़ात के ख़ैमे के दरवाज़े पर इमाम के पास आए। 30इमाम उन में से एक को गुनाह की क़ुर्बानी के लिए और दूसरे को भस्म होने वाली क़ुर्बानी के लिए चढ़ाए। यूँ वह रब्ब के सामने उस की नापाकी का कफ़्फ़ारा देगा।

31लाज़िम है कि इस्राईलियों को ऐसी चीज़ों से दूर रखा जाए जिन से वह नापाक हो जाएँ। वर्ना मेरा वह मक़्दिस जो उन के दर्मियान है उन से नापाक हो जाएगा और वह हलाक हो जाएँगे।

32लाज़िम है कि इस क़िस्म के मुआमलों से ऐसे निपटो जैसे बयान किया गया है। इस में वह मर्द शामिल है जो जरयान का मरीज़ है और वह जो नुत्फ़ा ख़ारिज होने के बाइस नापाक है। 33इस में वह औरत भी शामिल है जिस के माहवारी के अय्याम हैं और वह मर्द जो नापाक औरत से हमबिसतर हो जाता है।”