अय्यूब 30

मुझे रद्द किया गया है

1लेकिन अब वह मेरा मज़ाक़ उड़ाते हैं, हालाँकि उन की उम्र मुझ से कम है और मैं उन के बापों को अपनी भेड़-बक्रियों की देख-भाल करने वाले कुत्तों के साथ काम पर लगाने के भी लाइक़ नहीं समझता था। 2मेरे लिए उन के हाथों की मदद का क्या फ़ाइदा था? उन की पूरी ताक़त तो जाती रही थी। 3ख़ुराक की कमी और शदीद भूक के मारे वह ख़ुश्क ज़मीन की थोड़ी बहुत पैदावार कतर कतर कर खाते हैं। हर वक़्त वह तबाही और वीरानी के दामन में रहते हैं। 4वह झाड़ियों से ख़त्मी का फल तोड़ कर खाते, झाड़ियों [a] यानी झाड़ी बनाम broom, सींक क़िस्म की झाड़ी जिस के फूल ज़र्द होते हैं। की जड़ें आग तापने के लिए इकट्ठी करते हैं। 5उन्हें आबादियों से ख़ारिज किया गया है, और लोग ‘चोर चोर’ चिल्ला कर उन्हें भगा देते हैं। 6उन्हें घाटियों की ढलानों पर बसना पड़ता, वह ज़मीन के ग़ारों में और पत्थरों के दर्मियान ही रहते हैं। 7झाड़ियों के दर्मियान वह आवाज़ें देते और मिल कर ऊँटकटारों तले दबक जाते हैं। 8इन कमीने और बेनाम लोगों को मार मार कर मुल्क से भगा दिया गया है।

9और अब मैं इन ही का निशाना बन गया हूँ। अपने गीतों में वह मेरा मज़ाक़ उड़ाते हैं, मेरी बुरी हालत उन के लिए मज़्हकाख़ेज़ मिसाल बन गई है। 10वह घिन खा कर मुझ से दूर रहते और मेरे मुँह पर थूकने से नहीं रुकते। 11चूँकि अल्लाह ने मेरी कमान की ताँत खोल कर मेरी रुस्वाई की है, इस लिए वह मेरी मौजूदगी में बेलगाम हो गए हैं। 12मेरे दहने हाथ हुजूम खड़े हो कर मुझे ठोकर खिलाते और मेरी फ़सील के साथ मिट्टी के ढेर लगाते हैं ताकि उस में रख़ना डाल कर मुझे तबाह करें। 13वह मेरी क़िलआबन्दियाँ ढा कर मुझे ख़ाक में मिलाने में काम्याब हो जाते हैं। किसी और की मदद दरकार ही नहीं। 14वह रख़ने में दाख़िल होते और जौक़-दर-जौक़ तबाहशुदा फ़सील में से गुज़र कर आगे बढ़ते हैं। 15हौलनाक वाक़िआत मेरे ख़िलाफ़ खड़े हो गए हैं, और वह तेज़ हवा की तरह मेरे वक़ार को उड़ा ले जा रहे हैं। मेरी सलामती बादल की तरह ओझल हो गई है।

16और अब मेरी जान निकल रही है, मैं मुसीबत के दिनों के क़ाबू में आ गया हूँ। 17रात को मेरी हड्डियों को छेदा जाता है, कतरने वाला दर्द मुझे कभी नहीं छोड़ता। 18अल्लाह बड़े ज़ोर से मेरा कपड़ा पकड़ कर गिरीबान की तरह मुझे अपनी सख़्त गिरिफ़्त में रखता है। 19उस ने मुझे कीचड़ में फैंक दिया है, और देखने में मैं ख़ाक और मिट्टी ही बन गया हूँ। 20मैं तुझे पुकारता, लेकिन तू जवाब नहीं देता। मैं खड़ा हो जाता, लेकिन तू मुझे घूरता ही रहता है। 21तू मेरे साथ अपना सुलूक बदल कर मुझ पर ज़ुल्म करने लगा, अपने हाथ के पूरे ज़ोर से मुझे सताने लगा है। 22तू मुझे उड़ा कर हवा पर सवार होने देता, गरजते तूफ़ान में घुलने देता है। 23हाँ, अब मैं जानता हूँ कि तू मुझे मौत के हवाले करेगा, उस घर में पहुँचाएगा जहाँ एक दिन तमाम जानदार जमा हो जाते हैं।

24यक़ीनन मैं ने कभी भी अपना हाथ किसी ज़रूरतमन्द के ख़िलाफ़ नहीं उठाया जब उस ने अपनी मुसीबत में आवाज़ दी। 25बल्कि जब किसी का बुरा हाल था तो मैं हमदर्दी से रोने लगा, ग़रीबों की हालत देख कर मेरा दिल ग़म खाने लगा। 26ताहम मुझ पर मुसीबत आई, अगरचि मैं भलाई की उम्मीद रख सकता था। मुझ पर घना अंधेरा छा गया, हालाँकि मैं रौशनी की तवक़्क़ो कर सकता था। 27मेरे अन्दर सब कुछ मुज़्तरिब है और कभी आराम नहीं कर सकता, मेरा वास्ता तक्लीफ़दिह दिनों से पड़ता है। 28मैं मातमी लिबास में फिरता हूँ और कोई मुझे तसल्ली नहीं देता, हालाँकि मैं जमाअत में खड़े हो कर मदद के लिए आवाज़ देता हूँ। 29मैं गीदड़ों का भाई और उक़ाबी उल्लूओं का साथी बन गया हूँ। 30मेरी जिल्द काली हो गई, मेरी हड्डियाँ तपती गर्मी के सबब से झुलस गई हैं। 31अब मेरा सरोद सिर्फ़ मातम करने और मेरी बाँसरी सिर्फ़ रोने वालों के लिए इस्तेमाल होती है।

[a] यानी झाड़ी बनाम broom, सींक क़िस्म की झाड़ी जिस के फूल ज़र्द होते हैं।