अय्यूब 2

अय्यूब पर बीमारी का हम्ला

1एक दिन फ़रिश्ते [a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : अल्लाह के फ़र्ज़न्द। दुबारा अपने आप को रब्ब के हुज़ूर पेश करने आए। इब्लीस भी उन के दर्मियान मौजूद था। 2रब्ब ने इब्लीस से पूछा, “तू कहाँ से आया है?” इब्लीस ने जवाब दिया, “मैं दुनिया में इधर उधर घूमता फिरता रहा।” 3रब्ब बोला, “क्या तू ने मेरे बन्दे अय्यूब पर तवज्जुह दी? ज़मीन पर उस जैसा कोई और नहीं। वह बेइल्ज़ाम है, वह सीधी राह पर चलता, अल्लाह का ख़ौफ़ मानता और हर बुराई से दूर रहता है। अभी तक वह अपने बेइल्ज़ाम किरदार पर क़ाइम है हालाँकि तू ने मुझे उसे बिलावजह तबाह करने पर उकसाया।”

4इब्लीस ने जवाब दिया, “खाल का बदला खाल ही होता है! इन्सान अपनी जान को बचाने के लिए अपना सब कुछ दे देता है। 5लेकिन वह क्या करेगा अगर तू अपना हाथ ज़रा बढ़ा कर उस का जिस्म [b] लफ़्ज़ी तर्जुमा : गोश्त-पोस्त और हड्डियाँ। छू दे? तब वह तेरे मुँह पर ही तुझ पर लानत करेगा।”

6रब्ब ने इब्लीस से कहा, “ठीक है, वह तेरे हाथ में है। लेकिन उस की जान को मत छेड़ना।” 7इब्लीस रब्ब के हुज़ूर से चला गया और अय्यूब को सताने लगा। चाँद से ले कर तल्वे तक अय्यूब के पूरे जिस्म पर बदतरीन क़िस्म के फोड़े निकल आए। 8तब अय्यूब राख में बैठ गया और ठीकरे से अपनी जिल्द को खुरचने लगा।

9उस की बीवी बोली, “क्या तू अब तक अपने बेइल्ज़ाम किरदार पर क़ाइम है? अल्लाह पर लानत करके दम छोड़ दे!” 10लेकिन उस ने जवाब दिया, “तू अहमक़ औरत की सी बातें कर रही है। अल्लाह की तरफ़ से भलाई तो हम क़बूल करते हैं, तो क्या मुनासिब नहीं कि उस के हाथ से मुसीबत भी क़बूल करें?” इस सारे मुआमले में अय्यूब ने अपने मुँह से गुनाह न किया।

अय्यूब के तीन दोस्त

11अय्यूब के तीन दोस्त थे। उन के नाम इलीफ़ज़ तेमानी, बिल्दद सूख़ी और ज़ूफ़र नामाती थे। जब उन्हें इत्तिला मिली कि अय्यूब पर यह तमाम आफ़त आ गई है तो हर एक अपने घर से रवाना हुआ। उन्हों ने मिल कर फ़ैसला किया कि इकट्ठे अफ़्सोस करने और अय्यूब को तसल्ली देने जाएँगे। 12जब उन्हों ने दूर से अपनी नज़र उठा कर अय्यूब को देखा तो उस की इतनी बुरी हालत थी कि वह पहचाना नहीं जाता था। तब वह ज़ार-ओ-क़तार रोने लगे। अपने कपड़े फाड़ कर उन्हों ने अपने सरों पर ख़ाक डाली। 13फिर वह उस के साथ ज़मीन पर बैठ गए। सात दिन और सात रात वह इसी हालत में रहे। इस पूरे अर्से में उन्हों ने अय्यूब से एक भी बात न की, क्यूँकि उन्हों ने देखा कि वह शदीद दर्द का शिकार है।

[a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : अल्लाह के फ़र्ज़न्द।
[b] लफ़्ज़ी तर्जुमा : गोश्त-पोस्त और हड्डियाँ।