यरमियाह 7

रब्ब के घर के बारे में पैग़ाम

1रब्ब यरमियाह से हमकलाम हुआ, 2“रब्ब के घर के सहन के दरवाज़े पर खड़ा हो कर एलान कर कि ऐ यहूदाह के तमाम बाशिन्दो, रब्ब का कलाम सुनो! जितने भी रब्ब की परस्तिश करने के लिए इन दरवाज़ों में दाख़िल होते हैं वह सब तवज्जुह दें! 3रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है कि अपनी ज़िन्दगी और चाल-चलन दुरुस्त करो तो मैं आइन्दा भी तुम्हें इस मक़ाम पर बसने दूँगा। 4उन के फ़रेबदिह अल्फ़ाज़ पर एतिमाद मत करो जो कहते हैं, ‘यहाँ हम मह्फ़ूज़ हैं क्यूँकि यह रब्ब का घर, रब्ब का घर, रब्ब का घर है।’ 5सुनो, शर्त तो यह है कि तुम अपनी ज़िन्दगी और चाल-चलन दुरुस्त करो और एक दूसरे के साथ इन्साफ़ का सुलूक करो, 6कि तुम परदेसी, यतीम और बेवा पर ज़ुल्म न करो, इस जगह बेक़ुसूर का ख़ून न बहाओ और अजनबी माबूदों के पीछे लग कर अपने आप को नुक़्सान न पहुँचाओ। 7अगर तुम ऐसा करो तो मैं आइन्दा भी तुम्हें इस जगह बसने दूँगा, उस मुल्क में जो मैं ने तुम्हारे बापदादा को हमेशा के लिए बख़्श दिया था।

8लेकिन अफ़्सोस, तुम फ़रेबदिह अल्फ़ाज़ पर भरोसा रखते हो जो फ़ुज़ूल ही हैं। 9तुम चोर, क़ातिल और ज़िनाकार हो। नीज़ तुम झूटी क़सम खाते, बाल देवता के हुज़ूर बख़ूर जलाते और अजनबी माबूदों के पीछे लग जाते हो, ऐसे देवताओं के पीछे जिन से तुम पहले वाक़िफ़ नहीं थे। 10लेकिन साथ साथ तुम यहाँ मेरे हुज़ूर भी आते हो। जिस मकान पर मेरे ही नाम का ठप्पा लगा है उसी में तुम खड़े हो कर कहते हो, ‘हम मह्फ़ूज़ हैं।’ तुम रब्ब के घर में इबादत करने के साथ साथ किस तरह यह तमाम घिनौनी हर्कतें जारी रख सकते हो?”

11रब्ब फ़रमाता है, “क्या तुम्हारे नज़्दीक यह मकान जिस पर मेरे ही नाम का ठप्पा लगा है डाकुओं का अड्डा बन गया है? ख़बरदार! यह सब कुछ मुझे भी नज़र आता है। 12सैला शहर का चक्कर लगाओ जहाँ मैं ने पहले अपना नाम बसाया था। मालूम करो कि मैं ने अपनी क़ौम इस्राईल की बेदीनी के सबब से उस शहर के साथ क्या किया।” 13रब्ब फ़रमाता है, “तुम यह शरीर हर्कतें करते रहे, और मैं बार बार तुम से हमकलाम होता रहा, लेकिन तुम ने मेरी न सुनी। मैं तुम्हें बुलाता रहा, लेकिन तुम जवाब देने के लिए तय्यार न हुए। 14इस लिए अब मैं इस घर के साथ वह कुछ करूँगा जो मैं ने सैला के साथ किया था, गो इस पर मेरे ही नाम का ठप्पा लगा है, यह वह मकान है जिस पर तुम एतिमाद रखते हो और जिसे मैं ने तुम्हें और तुम्हारे बापदादा को अता किया था। 15मैं तुमहें अपने हुज़ूर से निकाल दूँगा, बिलकुल उसी तरह जिस तरह मैं ने तुम्हारे तमाम भाइयों यानी इस्राईल [a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : इफ़्राईम। की औलाद को निकाल दिया था।

लोगों की नाफ़रमानी

16ऐ यरमियाह, इस क़ौम के लिए दुआ मत कर। इस के लिए न इल्तिजा कर, न मिन्नत। इन लोगों की ख़ातिर मुझे तंग न कर, क्यूँकि मैं तेरी नहीं सुनूँगा। 17क्या तुझे वह कुछ नज़र नहीं आ रहा जो यह यहूदाह के शहरों और यरूशलम की गलियों में कर रहे हैं? 18और सब इस में मुलव्वस हैं। बच्चे लकड़ी चुन कर ढेर बनाते हैं, फिर बाप उसे आग लगाते हैं जबकि औरतें आटा गूँध गूँध कर आग पर आस्मान की मलिका नामी देवी के लिए टिक्कियाँ पकाती हैं। मुझे तंग करने के लिए वह अजनबी माबूदों को मै की नज़रें भी पेश करते हैं।

19लेकिन हक़ीक़त में यह मुझे उतना तंग नहीं कर रहे जितना अपने आप को। ऐसी हर्कतों से वह अपनी ही रुस्वाई कर रहे हैं।” 20रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है, “मेरा क़हर और ग़ज़ब इस मक़ाम पर, इन्सान-ओ-हैवान पर, खुले मैदान के दरख़्तों पर और ज़मीन की पैदावार पर नाज़िल होगा। सब कुछ नज़र-ए-आतिश हो जाएगा, और कोई उसे बुझा नहीं सकेगा।”

21रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है, “भस्म होने वाली क़ुर्बानियों को मुझे पेश न करो, बल्कि उन का गोश्त दीगर क़ुर्बानियों समेत ख़ुद खा लो। 22क्यूँकि जिस दिन मैं तुम्हारे बापदादा को मिस्र से निकाल लाया उस दिन मैं ने उन्हें भस्म होने वाली क़ुर्बानियाँ और दीगर क़ुर्बानियाँ चढ़ाने का हुक्म न दिया। 23मैं ने उन्हें सिर्फ़ यह हुक्म दिया कि मेरी सुनो! तब ही मैं तुम्हारा ख़ुदा हूँगा और तुम मेरी क़ौम होगे। पूरे तौर पर उस राह पर चलते रहो जो मैं तुमहें दिखाता हूँ। तब ही तुम्हारी ख़ैर होगी। 24लेकिन उन्हों ने मेरी न सुनी, न ध्यान दिया बल्कि अपने शरीर दिल की ज़िद के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारने लगे। उन्हों ने मेरी तरफ़ रुजू न किया बल्कि अपना मुँह मुझ से फेर लिया। 25जब से तुम्हारे बापदादा मिस्र से निकल आए आज तक मैं रोज़-ब-रोज़ सुब्ह-सवेरे उठ कर अपने ख़ादिमों यानी नबियों को तुम्हारे पास भेजता रहा। 26तो भी उन्हों ने न मेरी सुनी, न तवज्जुह दी। वह बज़िद रहे बल्कि अपने बापदादा की निस्बत ज़ियादा बुरे थे।

27ऐ यरमियाह, तू उन्हें यह तमाम बातें बताएगा, लेकिन वह तेरी नहीं सुनेंगे। तू उन्हें बुलाएगा, लेकिन वह जवाब नहीं देंगे। 28तब तू उन्हें बताएगा, ‘इस क़ौम ने न रब्ब अपने ख़ुदा की आवाज़ सुनी, न उस की तर्बियत क़बूल की। दियानतदारी ख़त्म हो कर उन के मुँह से मिट गई है।’

वादी-ए-बिन-हिन्नूम में क़ाबिल-ए-घिन रुसूम

29अपने बालों को काट कर फैंक दे! जा, बंजर टीलों पर मातम का गीत गा, क्यूँकि यह नसल रब्ब के ग़ज़ब का निशाना बन गई है, और उस ने इसे रद्द करके छोड़ दिया है।”

30क्यूँकि रब्ब फ़रमाता है, “जो कुछ यहूदाह के बाशिन्दों ने किया वह मुझे बहुत बुरा लगता है। उन्हों ने अपने घिनौने बुतों को मेरे नाम के लिए मख़्सूस घर में रख कर उस की बेहुरमती की है। 31साथ साथ उन्हों ने वादी-ए-बिन-हिन्नूम में वाक़े तूफ़त की ऊँची जगहें तामीर कीं ताकि अपने बेटे-बेटियों को जला कर क़ुर्बान करें। मैं ने कभी भी ऐसी रस्म अदा करने का हुक्म नहीं दिया बल्कि यह ख़याल मेरे ज़हन में आया तक नहीं।

32चुनाँचे रब्ब का कलाम सुनो! वह दिन आने वाले हैं जब यह मक़ाम ‘तूफ़त’ या ‘वादी-ए-बिन-हिन्नूम’ नहीं कहलाएगा बल्कि ‘क़त्ल-ओ-ग़ारत की वादी।’ उस वक़्त लोग तूफ़त में इतनी लाशें दफ़नाएँगे कि आख़िरकार ख़ाली जगह नहीं रहेगी। 33तब इस क़ौम की लाशें परिन्दों और जंगली जानवरों की ख़ुराक बन जाएँगी, और कोई नहीं होगा जो उन्हें भगा दे। 34मैं यहूदाह के शहरों और यरूशलम की गलियों में ख़ुशी-ओ-शादमानी की आवाज़ें ख़त्म कर दूँगा, दूल्हा दुल्हन की आवाज़ें बन्द हो जाएँगी। क्यूँकि मुल्क वीरान-ओ-सुन्सान हो जाएगा।”

[a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : इफ़्राईम।