यरमियाह 41

इस्माईल जिदलियाह गवर्नर को क़त्ल करता है

1इस्माईल बिन नतनियाह बिन इलीसमा शाही नसल का था और पहले शाह-ए-यहूदाह का आला अफ़्सर था। सातवें महीने [a] सितम्बर ता अक्तूबर। में वह दस आदमियों को अपने साथ ले कर मिस्फ़ाह में जिदलियाह से मिलने आया। जब वह मिल कर खाना खा रहे थे 2तो इस्माईल और उस के दस आदमी अचानक उठे और अपनी तल्वारों को खैंच कर जिदलियाह को मार डाला। यूँ इस्माईल ने उस आदमी को क़त्ल किया जिसे बाबल के बादशाह ने सूबा यहूदाह पर मुक़र्रर किया था। 3उस ने मिस्फ़ाह में जिदलियाह के साथ रहने वाले तमाम हमवतनों को भी क़त्ल किया और वहाँ ठहरने वाले बाबल के फ़ौजियों को भी।

4अगले दिन जब किसी को मालूम नहीं था कि जिदलियाह को क़त्ल किया गया है 5तो 80 आदमी वहाँ पहुँचे जो सिकम, सैला और सामरिया से आ कर रब्ब के तबाहशुदा घर में उस की परस्तिश करने जा रहे थे। उन के पास ग़ल्ला और बख़ूर की क़ुर्बानियाँ थीं, और उन्हों ने ग़म के मारे अपनी दाढ़ियाँ मुंडवा कर अपने कपड़े फाड़ लिए और अपनी जिल्द को ज़ख़्मी कर दिया था। 6इस्माईल रोते रोते मिस्फ़ाह से निकल कर उन से मिलने आया। जब वह उन के पास पहुँचा तो कहने लगा, “जिदलियाह बिन अख़ीक़ाम के पास आओ और देखो कि क्या हुआ है!”

7जूँ ही वह शहर में दाख़िल हुए तो इस्माईल और उस के साथियों ने उन्हें क़त्ल करके एक हौज़ में फैंक दिया। 8सिर्फ़ दस आदमी बच गए जब उन्हों ने इस्माईल से कहा, “हमें मत क़त्ल करना, क्यूँकि हमारे पास गन्दुम, जौ और शहद के ज़ख़ीरे हैं जो हम ने खुले मैदान में कहीं छुपा रखे हैं।” यह सुन कर उस ने उन्हें दूसरों की तरह न मारा बल्कि ज़िन्दा छोड़ा।

9जिस हौज़ में इस्माईल ने मज़्कूरा आदमियों की लाशें फैंक दीं वह बहुत बड़ा था। यहूदाह के बादशाह आसा ने उसे उस वक़्त बनवाया था जब इस्राईली बादशाह बाशा से जंग थी और वह मिस्फ़ाह को मज़्बूत बना रहा था। इस्माईल ने इसी हौज़ को मक़्तूलों से भर दिया था। 10मिस्फ़ाह के बाक़ी लोगों को उस ने क़ैदी बना लिया। उन में यहूदाह के बादशाह की बेटियाँ और बाक़ी वह तमाम लोग शामिल थे जिन पर शाही मुहाफ़िज़ों के सरदार नबूज़रादान ने जिदलियाह बिन अख़ीक़ाम को मुक़र्रर किया था। फिर इस्माईल उन सब को अपने साथ ले कर मुल्क-ए-अम्मोन के लिए रवाना हुआ।

11लेकिन यूहनान बिन क़रीह और उस के साथी अफ़्सरों को इत्तिला दी गई कि इस्माईल से क्या जुर्म हुआ है। 12तब वह अपने तमाम फ़ौजियों को जमा करके इस्माईल से लड़ने के लिए निकले और उस का ताक़्क़ुब करते करते उसे जिबऊन के जोहड़ के पास जा लिया। 13जूँ ही इस्माईल के क़ैदियों ने यूहनान और उस के अफ़्सरों को देखा तो वह ख़ुश हुए। 14सब ने इस्माईल को छोड़ दिया और मुड़ कर यूहनान के पास भाग आए। 15इस्माईल आठ साथियों समेत फ़रार हुआ और यूहनान के हाथ से बच कर मुल्क-ए-अम्मोन में चला गया।

16यूँ मिस्फ़ाह के बचे हुए तमाम लोग जिबऊन में यूहनान और उस के साथी अफ़्सरों के ज़ेर-ए-निगरानी आए। उन में वह तमाम फ़ौजी, ख़वातीन, बच्चे और दरबारी शामिल थे जिन्हें इस्माईल ने जिदलियाह को क़त्ल करने के बाद क़ैदी बनाया था। 17लेकिन वह मिस्फ़ाह वापस न गए बल्कि आगे चलते चलते बैत-लहम के क़रीब के गाँओ बनाम सराय-किम्हाम में रुक गए। वहाँ वह मिस्र के लिए रवाना होने की तय्यारियाँ करने लगे, 18क्यूँकि वह बाबल के इन्तिक़ाम से डरते थे, इस लिए कि जिदलियाह बिन अख़ीक़ाम को क़त्ल करने से इस्माईल बिन नतनियाह ने उस आदमी को मौत के घाट उतारा था जिसे शाह-ए-बाबल ने यहूदाह का गवर्नर मुक़र्रर किया था।

[a] सितम्बर ता अक्तूबर।