यरमियाह 10

बुत बेफ़ाइदा हैं

1ऐ इस्राईल के घराने, रब्ब का पैग़ाम सुन! 2रब्ब फ़रमाता है, “दीगर अक़्वाम की बुतपरस्ती मत अपनाना। यह लोग इल्म-ए-नुजूम से मुस्तक़बिल जान लेने की कोशिश करते करते परेशान हो जाते हैं, लेकिन तुम उन की बातों से परेशान न हो जाओ। 3क्यूँकि दीगर क़ौमों के रस्म-ओ-रिवाज फ़ुज़ूल ही हैं। जंगल में दरख़्त कट जाता है, फिर कारीगर उसे अपने औज़ार से तश्कील देता है। 4लोग उसे अपनी सोना-चाँदी से सजा कर कीलों से कहीं लगा देते हैं ताकि हिले न। 5बुत उन पुतलों की मानिन्द हैं जो खीरे के खेत में खड़े किए जाते हैं ताकि परिन्दों को भगा दें। न वह बोल सकते, न चल सकते हैं, इस लिए लोग उन्हें उठा कर अपने साथ ले जाते हैं। उन से मत डरना, क्यूँकि न वह नुक़्सान का बाइस हैं, न भलाई का।”

6ऐ रब्ब, तुझ जैसा कोई नहीं है, तू अज़ीम है, तेरे नाम की अज़्मत ज़ोरदार तरीक़े से ज़ाहिर हुई है। 7ऐ अक़्वाम के बादशाह, कौन तेरा ख़ौफ़ नहीं मानेगा? क्यूँकि तू इस लाइक़ है। अक़्वाम के तमाम दानिशमन्दों और उन के तमाम ममालिक में तुझ जैसा कोई नहीं है। 8सब अहमक़ और बेवुक़ूफ़ साबित हुए हैं, क्यूँकि उन की तर्बियत लकड़ी के बेकार बुतों से हासिल हुई है। 9तरसीस से चाँदी की चादरें और ऊफ़ाज़ से सोना लाया जाता है। उन से कारीगर और सुनार बुत बना देते हैं जिसे क़िर्मिज़ी और अर्ग़वानी रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं। सब कुछ माहिर उस्तादों के हाथ से बनाया जाता है।

10लेकिन रब्ब ही हक़ीक़ी ख़ुदा है। वही ज़िन्दा ख़ुदा और अबदी बादशाह है। जब वह नाराज़ हो जाता है तो ज़मीन लरज़ने लगती है। अक़्वाम उस का क़हर बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।

11बुतपरस्तों को बताओ कि देवताओं ने न आस्मान को बनाया और न ज़मीन को, उन का नाम-ओ-निशान तो आस्मान-ओ-ज़मीन से मिट जाएगा। 12देखो, अल्लाह ही ने अपनी क़ुद्रत से ज़मीन को ख़लक़ किया, उसी ने अपनी हिक्मत से दुनिया की बुन्याद रखी, और उसी ने अपनी समझ के मुताबिक़ आस्मान को ख़ैमे की तरह तान लिया। 13उस के हुक्म पर आस्मान पर पानी के ज़ख़ीरे गरजने लगते हैं। वह दुनिया की इन्तिहा से बादल चढ़ने देता, बारिश के साथ बिजली कड़कने देता और अपने गोदामों से हवा निकलने देता है।

14तमाम इन्सान अहमक़ और समझ से ख़ाली हैं। हर सुनार अपने बुतों के बाइस शर्मिन्दा हुआ है। उस के बुत धोका ही हैं, उन में दम नहीं। 15वह फ़ुज़ूल और मज़्हकाख़ेज़ हैं। अदालत के वक़्त वह नेस्त हो जाएँगे। 16अल्लाह जो याक़ूब का मौरूसी हिस्सा है इन की मानिन्द नहीं है। वह सब का ख़ालिक़ है, और इस्राईली क़ौम उस का मौरूसी हिस्सा है। रब्ब-उल-अफ़्वाज ही उस का नाम है।

आने वाली जिलावतनी

17ऐ मुहासराशुदा शहर, अपना सामान समेट कर मुल्क से निकलने की तय्यारियाँ कर ले। 18क्यूँकि रब्ब फ़रमाता है, “इस बार मैं मुल्क के बाशिन्दों को बाहर फैंक दूँगा। मैं उन्हें तंग करूँगा ताकि उन्हें पकड़ा जाए।”

19हाय, मेरा बेड़ा ग़र्क़ हो गया है! हाय, मेरा ज़ख़्म भर नहीं सकता। पहले मैं ने सोचा कि यह ऐसी बीमारी है जिसे मुझे बर्दाश्त ही करना है। 20लेकिन अब मेरा ख़ैमा तबाह हो गया है, उस के तमाम रस्से टूट गए हैं। मेरे बेटे मेरे पास से चले गए हैं, एक भी नहीं रहा। कोई नहीं है जो मेरा ख़ैमा दुबारा लगाए, जो उस के पर्दे नए सिरे से लटकाए। 21क्यूँकि क़ौम के गल्लाबान अहमक़ हो गए हैं, उन्हों ने रब्ब को तलाश नहीं किया। इस लिए वह काम्याब नहीं रहे, और उन का पूरा रेवड़ तित्तर-बित्तर हो गया है।

22सुनो! एक ख़बर पहुँच रही है, शिमाली मुल्क से शोर-ओ-ग़ौग़ा सुनाई दे रहा है। यहूदाह के शहर उस की ज़द में आ कर बर्बाद हो जाएँगे। आइन्दा गीदड़ ही उन में बसेंगे।

23ऐ रब्ब, मैं ने जान लिया है कि इन्सान की राह उस के अपने हाथ में नहीं होती। अपनी मर्ज़ी से न वह चलता, न क़दम उठाता है। 24ऐ रब्ब, मेरी तम्बीह कर, लेकिन मुनासिब हद्द तक। तैश में आ कर मेरी तम्बीह न कर, वर्ना मैं भस्म हो जाऊँगा। 25अपना ग़ज़ब उन अक़्वाम पर नाज़िल कर जो तुझे नहीं जानतीं, उन उम्मतों पर जो तेरा नाम ले कर तुझे नहीं पुकारतीं। क्यूँकि उन्हों ने याक़ूब को हड़प कर लिया है। उन्हों ने उसे मुकम्मल तौर पर निगल कर उस की चरागाह को तबाह कर दिया है।