यशायाह 24

रब्ब तमाम दुनिया की अदालत करता है

1देखो, रब्ब दुनिया को वीरान-ओ-सुन्सान कर देगा, रू-ए-ज़मीन को उलट-पलट करके उस के बाशिन्दों को मुन्तशिर कर देगा। 2किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, ख़्वाह इमाम हो या आम शख़्स, मालिक या नौकर, मालिकन या नौकरानी, बेचने वाला या ख़रीदार, उधार लेने या देने वाला, क़र्ज़दार या क़र्ज़ख़्वाह। 3ज़मीन मुकम्मल तौर पर उजड़ जाएगी, उसे सरासर लूटा जाएगा। रब्ब ही ने यह सब कुछ फ़रमाया है। 4ज़मीन सूख सूख कर सुकड़ जाएगी, दुनिया ख़ुश्क हो कर मुरझा जाएगी। उस के बड़े बड़े लोग भी निढाल हो जाएँगे। 5ज़मीन के अपने बाशिन्दों ने उस की बेहुरमती की है, क्यूँकि वह शरीअत के ताबे न रहे बल्कि उस के अह्काम को तब्दील करके अल्लाह के साथ का अबदी अह्द तोड़ दिया है।

6इसी लिए ज़मीन लानत का लुक़्मा बन गई है, उस पर बसने वाले अपनी सज़ा भुगत रहे हैं। इसी लिए दुनिया के बाशिन्दे भस्म हो रहे हैं और कम ही बाक़ी रह गए हैं। 7अंगूर का ताज़ा रस सूख कर ख़त्म हो रहा, अंगूर की बेलें मुरझा रही हैं। जो पहले ख़ुशबाश थे वह आहें भरने लगे हैं। 8दफ़ों की ख़ुशकुन आवाज़ें बन्द, रंगरलियाँ मनाने वालों का शोर बन्द, सरोदों के सुरीले नग़मे बन्द हो गए हैं। 9अब लोग गीत गा गा कर मै नहीं पीते बल्कि शराब उन्हें कड़वी ही लगती है। 10वीरान-ओ-सुन्सान शहर तबाह हो गया है, हर घर के दरवाज़े पर कुंडी लगी है ताकि अन्दर घुसने वालों से मह्फ़ूज़ रहे। 11गलियों में लोग गिर्या-ओ-ज़ारी कर रहे हैं कि मै ख़त्म है। हर ख़ुशी दूर हो गई है, हर शादमानी ज़मीन से ग़ाइब है। 12शहर में मल्बे के ढेर ही रह गए हैं, उस के दरवाज़े टुकड़े टुकड़े हो गए हैं।

13क्यूँकि मुल्क के दर्मियान और अक़्वाम के बीच में यही सूरत-ए-हाल होगी कि चन्द एक ही बच पाएँगे, बिलकुल उन दो चार ज़ैतूनों की मानिन्द जो दरख़्त को झाड़ने के बावुजूद उस पर रह जाते हैं, या उन दो चार अंगूरों की तरह जो फ़सल चुनने के बावुजूद बेलों पर लगे रहते हैं। 14लेकिन यह चन्द एक ही पुकार कर ख़ुशी के नारे लगाएँगे। मग़रिब से वह रब्ब की अज़्मत की सिताइश करेंगे। 15चुनाँचे मशरिक़ में रब्ब को जलाल दो, जज़ीरों में इस्राईल के ख़ुदा के नाम की ताज़ीम करो। 16हमें दुनिया की इन्तिहा से गीत सुनाई दे रहे हैं, “रास्त ख़ुदा की तारीफ़ हो!”

लेकिन मैं बोल उठा, “हाय, मैं घुल घुल कर मर रहा हूँ, मैं घुल घुल कर मर रहा हूँ! मुझ पर अफ़्सोस, क्यूँकि बेवफ़ा अपनी बेवफ़ाई दिखा रहे हैं, बेवफ़ा खुले तौर पर अपनी बेवफ़ाई दिखा रहे हैं!” 17ऐ दुनिया के बाशिन्दो, तुम दह्शतनाक मुसीबत, गढ़ों और फंदों में फंस जाओगे। 18तब जो हौलनाक आवाज़ों से भाग कर बच जाए वह गढ़े में गिर जाएगा, और जो गढ़े से निकल जाए वह फंदे में फंस जाएगा। क्यूँकि आस्मान के दरीचे खुल रहे और ज़मीन की बुन्यादें हिल रही हैं। 19ज़मीन कड़क से फ़ुट रही है। वह डगमगा रही, झूम रही, 20नशे में आए शराबी की तरह लड़खड़ा रही और कच्ची झोंपड़ी की तरह झूल रही है। आख़िरकार वह अपनी बेवफ़ाई के बोझ तले इतने धड़ाम से गिरेगी कि आइन्दा कभी नहीं उठने की।

21उस दिन रब्ब आस्मान के लश्कर और ज़मीन के बादशाहों से जवाब तलब करेगा। 22तब वह गिरिफ़्तार हो कर गढ़े में जमा होंगे, उन्हें क़ैदख़ाने में डाल कर मुतअद्दिद दिनों के बाद सज़ा मिलेगी। 23उस वक़्त चाँद नादिम होगा और सूरज शर्म खाएगा, क्यूँकि रब्ब-उल-अफ़्वाज कोह-ए-सिय्यून पर तख़्तनशीन होगा। वहाँ यरूशलम में वह बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ अपने बुज़ुर्गों के सामने हुकूमत करेगा।