पैदाइश 45

यूसुफ़ अपने आप को ज़ाहिर करता है

1यह सुन कर यूसुफ़ अपने आप पर क़ाबू न रख सका। उस ने ऊँची आवाज़ से हुक्म दिया कि तमाम मुलाज़िम कमरे से निकल जाएँ। कोई और शख़्स कमरे में नहीं था जब यूसुफ़ ने अपने भाइयों को बताया कि वह कौन है। 2वह इतने ज़ोर से रो पड़ा कि मिस्रियों ने उस की आवाज़ सुनी और फ़िरऔन के घराने को पता चल गया। 3यूसुफ़ ने अपने भाइयों से कहा, “मैं यूसुफ़ हूँ। क्या मेरा बाप अब तक ज़िन्दा है?”

लेकिन उस के भाई यह सुन कर इतने घबरा गए कि वह जवाब न दे सके।

4फिर यूसुफ़ ने कहा, “मेरे क़रीब आओ।” वह क़रीब आए तो उस ने कहा, “मैं तुम्हारा भाई यूसुफ़ हूँ जिसे तुम ने बेच कर मिस्र भिजवाया। 5अब मेरी बात सुनो। न घबराओ और न अपने आप को इल्ज़ाम दो कि हम ने यूसुफ़ को बेच दिया। असल में अल्लाह ने ख़ुद मुझे तुम्हारे आगे यहाँ भेज दिया ताकि हम सब बचे रहें। 6यह काल का दूसरा साल है। पाँच और साल के दौरान न हल चलेगा, न फ़सल कटेगी। 7अल्लाह ने मुझे तुम्हारे आगे भेजा ताकि दुनिया में तुम्हारा एक बचा खचा हिस्सा मह्फ़ूज़ रहे और तुम्हारी जान एक बड़ी मख़्लसी की मारिफ़त छूट जाए 8चुनाँचे तुम ने मुझे यहाँ नहीं भेजा बल्कि अल्लाह ने। उस ने मुझे फ़िरऔन का बाप, उस के पूरे घराने का मालिक और मिस्र का हाकिम बना दिया है। 9अब जल्दी से मेरे बाप के पास वापस जा कर उन से कहो, ‘आप का बेटा यूसुफ़ आप को इत्तिला देता है कि अल्लाह ने मुझे मिस्र का मालिक बना दिया है। मेरे पास आ जाएँ, देर न करें। 10आप जुशन के इलाक़े में रह सकते हैं। वहाँ आप मेरे क़रीब होंगे, आप, आप की आल-ओ-औलाद, गाय-बैल, भेड़-बक्रियाँ और जो कुछ भी आप का है। 11वहाँ मैं आप की ज़रूरियात पूरी करूँगा, क्यूँकि काल को अभी पाँच साल और लगेंगे। वर्ना आप, आप के घर वाले और जो भी आप के हैं बदहाल हो जाएँगे।’ 12तुम ख़ुद और मेरा भाई बिन्यमीन देख सकते हो कि मैं यूसुफ़ ही हूँ जो तुम्हारे साथ बात कर रहा हूँ। 13मेरे बाप को मिस्र में मेरे असर-ओ-रसूख़ के बारे में इत्तिला दो। उन्हें सब कुछ बताओ जो तुम ने देखा है। फिर जल्द ही मेरे बाप को यहाँ ले आओ।”

14यह कह कर वह अपने भाई बिन्यमीन को गले लगा कर रो पड़ा। बिन्यमीन भी उस के गले लग कर रोने लगा। 15फिर यूसुफ़ ने रोते हुए अपने हर एक भाई को बोसा दिया। इस के बाद उस के भाई उस के साथ बातें करने लगे।

16जब यह ख़बर बादशाह के महल तक पहुँची कि यूसुफ़ के भाई आए हैं तो फ़िरऔन और उस के तमाम अफ़्सरान ख़ुश हुए। 17उस ने यूसुफ़ से कहा, “अपने भाइयों को बता कि अपने जानवरों पर ग़ल्ला लाद कर मुल्क-ए-कनआन वापस चले जाओ। 18वहाँ अपने बाप और ख़ान्दानों को ले कर मेरे पास आ जाओ। मैं तुम को मिस्र की सब से अच्छी ज़मीन दे दूँगा, और तुम इस मुल्क की बेहतरीन पैदावार खा सकोगे। 19उन्हें यह हिदायत भी दे कि अपने बाल-बच्चों के लिए मिस्र से गाड़ियाँ ले जाओ और अपने बाप को भी बिठा कर यहाँ ले आओ। 20अपने माल की ज़ियादा फ़िक्र न करो, क्यूँकि तुम्हें मुल्क-ए-मिस्र का बेहतरीन माल मिलेगा।”

21यूसुफ़ के भाइयों ने ऐसा ही किया। यूसुफ़ ने उन्हें बादशाह के हुक्म के मुताबिक़ गाड़ियाँ और सफ़र के लिए ख़ुराक दी। 22उस ने हर एक भाई को कपड़ों का एक जोड़ा भी दिया। लेकिन बिन्यमीन को उस ने चाँदी के 300 सिक्के और पाँच जोड़े दिए। 23उस ने अपने बाप को दस गधे भिजवा दिए जो मिस्र के बेहतरीन माल से लदे हुए थे और दस गधियाँ जो अनाज, रोटी और बाप के सफ़र के लिए खाने से लदी हुई थीं। 24यूँ उस ने अपने भाइयों को रुख़्सत करके कहा, “रास्ते में झगड़ा न करना।”

25वह मिस्र से रवाना हो कर मुल्क-ए-कनआन में अपने बाप के पास पहुँचे। 26उन्हों ने उस से कहा, “यूसुफ़ ज़िन्दा है! वह पूरे मिस्र का हाकिम है।” लेकिन याक़ूब हक्का-बक्का रह गया, क्यूँकि उसे यक़ीन न आया। 27ताहम उन्हों ने उसे सब कुछ बताया जो यूसुफ़ ने उन से कहा था, और उस ने ख़ुद वह गाड़ियाँ देखीं जो यूसुफ़ ने उसे मिस्र ले जाने के लिए भिजवा दी थीं। फिर याक़ूब की जान में जान आ गई, 28और उस ने कहा, “मेरा बेटा यूसुफ़ ज़िन्दा है! यही काफ़ी है। मरने से पहले मैं जा कर उस से मिलूँगा।”