पैदाइश 35

बैत-एल में याक़ूब पर अल्लाह की बर्कत

1अल्लाह ने याक़ूब से कहा, “उठ, बैत-एल जा कर वहाँ आबाद हो। वहीं अल्लाह के लिए जो तुझ पर ज़ाहिर हुआ जब तू अपने भाई एसौ से भाग रहा था क़ुर्बानगाह बना।” 2चुनाँचे याक़ूब ने अपने घर वालों और बाक़ी सारे साथियों से कहा, “जो भी अजनबी बुत आप के पास हैं उन्हें फैंक दें। अपने आप को पाक-साफ़ करके अपने कपड़े बदलें, 3क्यूँकि हमें यह जगह छोड़ कर बैत-एल जाना है। वहाँ मैं उस ख़ुदा के लिए क़ुर्बानगाह बनाऊँगा जिस ने मुसीबत के वक़्त मेरी दुआ सुनी। जहाँ भी मैं गया वहाँ वह मेरे साथ रहा है।” 4यह सुन कर उन्हों ने याक़ूब को तमाम बुत दे दिए जो उन के पास थे और तमाम बालियाँ जो उन्हों ने तावीज़ के तौर पर कानों में पहन रखी थीं। उस ने सब कुछ सिकम के क़रीब बलूत के दरख़्त के नीचे ज़मीन में दबा दिया। 5फिर वह रवाना हुए। इर्दगिर्द के शहरों पर अल्लाह की तरफ़ से इतना शदीद ख़ौफ़ छा गया कि उन्हों ने याक़ूब और उस के बेटों का ताक़्क़ुब न किया।

6चलते चलते याक़ूब अपने लोगों समेत लूज़ पहुँच गया जो मुल्क-ए-कनआन में था। आज लूज़ का नाम बैत-एल है। 7याक़ूब ने वहाँ क़ुर्बानगाह बना कर मक़ाम का नाम बैत-एल यानी ‘अल्लाह का घर’ रखा। क्यूँकि वहाँ अल्लाह ने अपने आप को उस पर ज़ाहिर किया था जब वह अपने भाई से फ़रार हो रहा था।

8वहाँ रिब्क़ा की दाया दबोरा मर गई। वह बैत-एल के जुनूब में बलूत के दरख़्त के नीचे दफ़न हुई, इस लिए उस का नाम अल्लोन-बकूत यानी ‘रोने का बलूत का दरख़्त’ रखा गया।

9अल्लाह याक़ूब पर एक दफ़ा और ज़ाहिर हुआ और उसे बर्कत दी। यह मसोपुतामिया से वापस आने पर दूसरी बार हुआ। 10अल्लाह ने उस से कहा, “अब से तेरा नाम याक़ूब नहीं बल्कि इस्राईल होगा।” यूँ उस ने उस का नया नाम इस्राईल रखा। 11अल्लाह ने यह भी उस से कहा, “मैं अल्लाह क़ादिर-ए-मुतलक़ हूँ। फल फूल और तादाद में बढ़ता जा। एक क़ौम नहीं बल्कि बहुत सी क़ौमें तुझ से निकलेंगी। तेरी औलाद में बादशाह भी शामिल होंगे। 12मैं तुझे वही मुल्क दूँगा जो इब्राहीम और इस्हाक़ को दिया है। और तेरे बाद उसे तेरी औलाद को दूँगा।”

13फिर अल्लाह वहाँ से आस्मान पर चला गया। 14जहाँ अल्लाह याक़ूब से हमकलाम हुआ था वहाँ उस ने पत्थर का सतून खड़ा किया और उस पर मै और तेल उंडेल कर उसे मख़्सूस किया। 15उस ने जगह का नाम बैत-एल रखा।

राख़िल की मौत

16फिर याक़ूब अपने घर वालों के साथ बैत-एल को छोड़ कर इफ़्राता की तरफ़ चल पड़ा। राख़िल उम्मीद से थी, और रास्ते में बच्चे की पैदाइश का वक़्त आ गया। बच्चा बड़ी मुश्किल से पैदा हुआ। 17जब दर्द-ए-ज़ह उरूज को पहुँच गया तो दाई ने उस से कहा, “मत डरो, क्यूँकि एक और बेटा है।” 18लेकिन वह दम तोड़ने वाली थी, और मरते मरते उस ने उस का नाम बिन-ऊनी यानी ‘मेरी मुसीबत का बेटा’ रखा। लेकिन उस के बाप ने उस का नाम बिन्यमीन यानी ‘दहने हाथ या ख़ुशक़िसमती का बेटा’ रखा। 19राख़िल फ़ौत हुई, और वह इफ़्राता के रास्ते में दफ़न हुई। आजकल इफ़्राता को बैत-लहम कहा जाता है। 20याक़ूब ने उस की क़ब्र पर पत्थर का सतून खड़ा किया। वह आज तक राख़िल की क़ब्र की निशानदिही करता है।

21वहाँ से याक़ूब ने अपना सफ़र जारी रखा और मिज्दल-इदर की परली तरफ़ अपने ख़ैमे लगाए। 22जब वह वहाँ ठहरे थे तो रूबिन याक़ूब की हरम बिल्हाह से हमबिसतर हुआ। याक़ूब को मालूम हो गया।

याक़ूब के बेटे

याक़ूब के बारह बेटे थे। 23लियाह के बेटे यह थे : उस का सब से बड़ा बेटा रूबिन, फिर शमाऊन, लावी, यहूदाह, इश्कार और ज़बूलून। 24राख़िल के दो बेटे थे, यूसुफ़ और बिन्यमीन। 25राख़िल की लौंडी बिल्हाह के दो बेटे थे, दान और नफ़्ताली। 26लियाह की लौंडी ज़िल्फ़ा के दो बेटे थे, जद और आशर। याक़ूब के यह बेटे मसोपुतामिया में पैदा हुए।

इस्हाक़ की मौत

27फिर याक़ूब अपने बाप इस्हाक़ के पास पहुँच गया जो हब्रून के क़रीब मम्रे में अजनबी की हैसियत से रहता था (उस वक़्त हब्रून का नाम क़िर्यत-अर्बा था)। वहाँ इस्हाक़ और उस से पहले इब्राहीम रहा करते थे। 28-29 इस्हाक़ 180 साल का था जब वह उम्ररसीदा और ज़िन्दगी से आसूदा हो कर अपने बापदादा से जा मिला। उस के बेटे एसौ और याक़ूब ने उसे दफ़न किया।