हिज़्क़ीएल 41

1इस के बाद मेरा राहनुमा मुझे रब्ब के घर के पहले कमरे यानी ‘मुक़द्दस कमरा’ में ले गया। उस ने दरवाज़े के सतून-नुमा बाज़ू नापे तो मालूम हुआ कि साढे दस दस फ़ुट मोटे हैं। 2दरवाज़े की चौड़ाई साढे 17 फ़ुट थी, और दाएँ बाएँ की दीवारें पौने नौ नौ फ़ुट लम्बी थीं। कमरे की पूरी लम्बाई 70 फ़ुट और चौड़ाई 35 फ़ुट थी।

3फिर वह आगे बढ़ कर सब से अन्दरूनी कमरे में दाख़िल हुआ। उस ने दरवाज़े के सतून-नुमा बाज़ूओं की पैमाइश की तो मालूम हुआ कि साढे तीन तीन फ़ुट मोटे हैं। दरवाज़े की चौड़ाई साढे 10 फ़ुट थी, और दाएँ बाएँ की दीवारें सवा बारह बारह फ़ुट लम्बी थीं। 4अन्दरूनी कमरे की लम्बाई और चौड़ाई दोनों 35, 35 फ़ुट थीं। वह बोला, “यह मुक़द्दसतरीन कमरा है।”

रब्ब के घर से मुल्हिक़ कमरे

5फिर उस ने रब्ब के घर की बैरूनी दीवार नापी। उस की मोटाई साढे 10 फ़ुट थी। दीवार के साथ साथ कमरे तामीर किए गए थे। हर कमरे की चौड़ाई 7 फ़ुट थी। 6कमरों की तीन मन्ज़िलें थीं, कुल 30 कमरे थे। रब्ब के घर की बैरूनी दीवार दूसरी मन्ज़िल पर पहली मन्ज़िल की निस्बत कम मोटी और तीसरी मन्ज़िल पर दूसरी मन्ज़िल की निस्बत कम मोटी थी। नतीजतन हर मन्ज़िल का वज़न उस की बैरूनी दीवार पर था और ज़रूरत नहीं थी कि इस दीवार में बीम लगाएँ। 7चुनाँचे दूसरी मन्ज़िल पहली की निस्बत चौड़ी और तीसरी दूसरी की निस्बत चौड़ी थी। एक सीढ़ी निचली मन्ज़िल से दूसरी और तीसरी मन्ज़िल तक पहुँचाती थी।

8-11 इन कमरों की बैरूनी दीवार पौने 9 फ़ुट मोटी थी। जो कमरे रब्ब के घर की शिमाली दीवार में थे उन में दाख़िल होने का एक दरवाज़ा था, और इसी तरह जुनूबी कमरों में दाख़िल होने का एक दरवाज़ा था। मैं ने देखा कि रब्ब का घर एक चबूतरे पर तामीर हुआ है। इस का जितना हिस्सा उस के इर्दगिर्द नज़र आता था वह पौने 9 फ़ुट चौड़ा और साढे 10 फ़ुट ऊँचा था। रब्ब के घर की बैरूनी दीवार से मुल्हिक़ कमरे इस पर बनाए गए थे। इस चबूतरे और इमामों से मुस्तामल मकानों के दर्मियान खुली जगह थी जिस का फ़ासिला 35 फ़ुट था। यह खुली जगह रब्ब के घर के चारों तरफ़ नज़र आती थी।

मग़रिब में इमारत

12इस खुली जगह के मग़रिब में एक इमारत थी जो साढे 157 फ़ुट लम्बी और साढे 122 फ़ुट चौड़ी थी। उस की दीवारें चारों तरफ़ पौने नौ नौ फ़ुट मोटी थीं।

रब्ब के घर की बैरूनी पैमाइश

13फिर मेरे राहनुमा ने बाहर से रब्ब के घर की पैमाइश की। उस की लम्बाई 175 फ़ुट थी। रब्ब के घर की पिछली दीवार से मग़रिबी इमारत तक का फ़ासिला भी 175 फ़ुट था। 14फिर उस ने रब्ब के घर के सामने वाली यानी मशरिक़ी दीवार शिमाल और जुनूब में खुली जगह समेत की पैमाइश की। मालूम हुआ कि उस का फ़ासिला भी 175 फ़ुट है। 15उस ने मग़रिब में उस इमारत की लम्बाई नापी जो रब्ब के घर के पीछे थी। मालूम हुआ कि यह भी दोनों पहलूओं की गुज़रगाहों समेत 175 फ़ुट लम्बी है।

रब्ब के घर का अन्दरूनी हिस्सा

रब्ब के घर के बराम्दे, मुक़द्दस कमरे और मुक़द्दसतरीन कमरे की दीवारों पर 16फ़र्श से ले कर खिड़कियों तक लकड़ी के तख़्ते लगाए गए थे। इन खिड़कियों को बन्द किया जा सकता था।

17रब्ब के घर की अन्दरूनी दीवारों पर दरवाज़ों के ऊपर तक तस्वीरें कन्दा की गई थीं। 18खजूर के दरख़्तों और करूबी फ़रिश्तों की तस्वीरें बारी बारी नज़र आती थीं। हर फ़रिश्ते के दो चिहरे थे। 19इन्सान का चिहरा एक तरफ़ के दरख़्त की तरफ़ देखता था जबकि शेरबबर का चिहरा दूसरी तरफ़ के दरख़्त की तरफ़ देखता था। यह दरख़्त और करूबी पूरी दीवार पर बारी बारी मुनक़्क़श किए गए थे, 20फ़र्श से ले कर दरवाज़ों के ऊपर तक। 21मुक़द्दस कमरे में दाख़िल होने वाले दरवाज़े के दोनों बाज़ू मुरब्बा थे।

लकड़ी की क़ुर्बानगाह

मुक़द्दसतरीन कमरे के दरवाज़े के सामने 22लकड़ी की क़ुर्बानगाह नज़र आई। उस की ऊँचाई सवा 5 फ़ुट और चौड़ाई साढे तीन फ़ुट थी। उस के कोने, पाया और चारों पहलू लकड़ी से बने थे। उस ने मुझ से कहा, “यह वही मेज़ है जो रब्ब के हुज़ूर रहती है।”

दरवाज़े

23मुक़द्दस कमरे में दाख़िल होने का एक दरवाज़ा था और मुक़द्दसतरीन कमरे का एक। 24हर दरवाज़े के दो किवाड़ थे, वह दर्मियान में से खुलते थे। 25दीवारों की तरह मुक़द्दस कमरे के दरवाज़े पर भी खजूर के दरख़्त और करूबी फ़रिश्ते कन्दा किए गए थे। और बराम्दे के बाहर वाले दरवाज़े के ऊपर लकड़ी की छोटी सी छत बनाई गई थी।

26बराम्दे के दोनों तरफ़ खिड़कियाँ थीं, और दीवारों पर खजूर के दरख़्त कन्दा किए गए थे।