हिज़्क़ीएल 28

सूर के हुक्मरान के लिए पैग़ाम

1रब्ब मुझ से हमकलाम हुआ, 2“ऐ आदमज़ाद, सूर के हुक्मरान को बता,

‘रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि तू मग़रूर हो गया है। तू कहता है कि मैं ख़ुदा हूँ, मैं समुन्दर के दर्मियान ही अपने तख़्त-ए-इलाही पर बैठा हूँ। लेकिन तू ख़ुदा नहीं बल्कि इन्सान है, गो तू अपने आप को ख़ुदा सा समझता है। 3बेशक तू अपने आप को दान्याल से कहीं ज़ियादा दानिशमन्द समझ कर कहता है कि कोई भी भेद मुझ से पोशीदा नहीं रहता। 4और यह हक़ीक़त भी है कि तू ने अपनी हिक्मत और समझ से बहुत दौलत हासिल की है, सोने और चाँदी से अपने ख़ज़ानों को भर दिया है। 5बड़ी दानिशमन्दी से तू ने तिजारत के ज़रीए अपनी दौलत बढ़ाई। लेकिन जितनी तेरी दौलत बढ़ती गई उतना ही तेरा ग़रूर भी बढ़ता गया।

6चुनाँचे रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि चूँकि तू अपने आप को ख़ुदा सा समझता है 7इस लिए मैं सब से ज़ालिम क़ौमों को तेरे ख़िलाफ़ भेजूँगा जो अपनी तल्वारों को तेरी ख़ूबसूरती और हिक्मत के ख़िलाफ़ खैंच कर तेरी शान-ओ-शौकत की बेहुरमती करेंगी। 8वह तुझे पाताल में उतारेंगी। समुन्दर के बीच में ही तुझे मार डाला जाएगा। 9क्या तू उस वक़्त अपने क़ातिलों से कहेगा कि मैं ख़ुदा हूँ? हरगिज़ नहीं! अपने क़ातिलों के हाथ में होते वक़्त तू ख़ुदा नहीं बल्कि इन्सान साबित होगा। 10तू अजनबियों के हाथों नामख़्तून की सी वफ़ात पाएगा। यह मेरा, रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ का फ़रमान है’।”

11रब्ब मज़ीद मुझ से हमकलाम हुआ, 12“ऐ आदमज़ाद, सूर के बादशाह पर मातमी गीत गा कर उस से कह,

‘रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि तुझ पर कामिलियत का ठप्पा था। तू हिक्मत से भरपूर था, तेरा हुस्न कमाल का था। 13अल्लाह के बाग़-ए-अदन में रह कर तू हर क़िस्म के जवाहिर से सजा हुआ था। लाल [a] या एक क़िस्म का सुर्ख़ अक़ीक़। याद रहे कि चूँकि क़दीम ज़माने के अक्सर जवाहिरात के नाम मतरूक हैं या उन का मतलब बदल गया है, इस लिए उन का मुख़्तलिफ़ तर्जुमा हो सकता है। , ज़बर्जद [b] peridot , हज्र-उल-क़मर, [c] moonstone पुखराज [d] topas , अक़ीक़-ए-अह्मर [e] carnelian और यशब [f] jasper , संग-ए-लाजवर्द [g] lapis lazuli , फ़ीरोज़ा और ज़ुमुर्रद सब तुझे आरास्ता करते थे। सब कुछ सोने के काम से मज़ीद ख़ूबसूरत बनाया गया था। जिस दिन तुझे ख़लक़ किया गया उसी दिन यह चीज़ें तेरे लिए तय्यार हुईं।

14मैं ने तुझे अल्लाह के मुक़द्दस पहाड़ पर खड़ा किया था। वहाँ तू करूबी फ़रिश्ते की हैसियत से अपने पर फैलाए पहरादारी करता था, वहाँ तू जलते हुए पत्थरों के दर्मियान ही घूमता फिरता रहा।

15जिस दिन तुझे ख़लक़ किया गया तेरा चाल-चलन बेइल्ज़ाम था, लेकिन अब तुझ में नाइन्साफ़ी पाई गई है। 16तिजारत में काम्याबी की वजह से तू ज़ुल्म-ओ-तशद्दुद से भर गया और गुनाह करने लगा।

यह देख कर मैं ने तुझे अल्लाह के पहाड़ पर से उतार दिया। मैं ने तुझे जो पहरादारी करने वाला फ़रिश्ता था तबाह करके जलते हुए पत्थरों के दर्मियान से निकाल दिया। 17तेरी ख़ूबसूरती तेरे लिए ग़रूर का बाइस बन गई, हाँ तेरी शान-ओ-शौकत ने तुझे इतना फुला दिया कि तेरी हिक्मत जाती रही। इसी लिए मैं ने तुझे ज़मीन पर पटख़ कर दीगर बादशाहों के सामने तमाशा बना दिया। 18अपने बेशुमार गुनाहों और बेइन्साफ़ तिजारत से तू ने अपने मुक़द्दस मक़ामों की बेहुरमती की है। जवाब में मैं ने होने दिया कि आग तेरे दर्मियान से निकल कर तुझे भस्म करे। मैं ने तुझे तमाशा देखने वाले तमाम लोगों के सामने ही राख कर दिया। 19जितनी भी क़ौमैं तुझे जानती थीं उन के रोंगटे खड़े हो गए। तेरा हौलनाक अन्जाम अचानक ही आ गया है। अब से तू कभी नहीं उठेगा’।”

सैदा को सज़ा दी जाएगी

20रब्ब मुझ से हमकलाम हुआ, 21“ऐ आदमज़ाद, सैदा की तरफ़ रुख़ करके उस के ख़िलाफ़ नुबुव्वत कर! 22रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि ऐ सैदा, मैं तुझ से निपट लूँगा। तेरे दर्मियान ही मैं अपना जलाल दिखाऊँगा। तब वह जान लेंगे कि मैं ही रब्ब हूँ, क्यूँकि मैं शहर की अदालत करके अपना मुक़द्दस किरदार उन पर ज़ाहिर करूँगा। 23मैं उस में मुहलक वबा फैला कर उस की गलियों में ख़ून बहा दूँगा। उसे चारों तरफ़ से तल्वार घेर लेगी तो उस में फंसे हुए लोग हलाक हो जाएँगे। तब वह जान लेंगे कि मैं ही रब्ब हूँ।

इस्राईल की बहाली

24इस वक़्त इस्राईल के पड़ोसी उसे हक़ीर जानते हैं। अब तक वह उसे चुभने वाले ख़ार और ज़ख़्मी करने वाले काँटे हैं। लेकिन आइन्दा ऐसा नहीं होगा। तब वह जान लेंगे कि मैं रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ हूँ। 25क्यूँकि रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि दीगर अक़्वाम के देखते देखते मैं ज़ाहिर करूँगा कि मैं मुक़द्दस हूँ। क्यूँकि मैं इस्राईलियों को उन अक़्वाम में से निकाल कर जमा करूँगा जहाँ मैं ने उन्हें मुन्तशिर कर दिया था। तब वह अपने वतन में जा बसेंगे, उस मुल्क में जो मैं ने अपने ख़ादिम याक़ूब को दिया था। 26वह हिफ़ाज़त से उस में रह कर घर तामीर करेंगे और अंगूर के बाग़ लगाएँगे। लेकिन जो पड़ोसी उन्हें हक़ीर जानते थे उन की मैं अदालत करूँगा। तब वह जान लेंगे कि मैं रब्ब उन का ख़ुदा हूँ।”

[a] या एक क़िस्म का सुर्ख़ अक़ीक़। याद रहे कि चूँकि क़दीम ज़माने के अक्सर जवाहिरात के नाम मतरूक हैं या उन का मतलब बदल गया है, इस लिए उन का मुख़्तलिफ़ तर्जुमा हो सकता है।
[b] peridot
[c] moonstone
[d] topas
[e] carnelian
[f] jasper
[g] lapis lazuli