हिज़्क़ीएल 27

सूर के अन्जाम पर मातमी गीत

1रब्ब मुझ से हमकलाम हुआ, 2“ऐ आदमज़ाद, सूर बेटी पर मातमी गीत गा, 3उस शहर पर जो समुन्दर की गुज़रगाह पर वाक़े है और मुतअद्दिद साहिली क़ौमों से तिजारत करता है। उस से कह,

‘रब्ब फ़रमाता है कि ऐ सूर बेटी, तू अपने आप पर बहुत फ़ख़र करके कहती है कि वाह, मेरा हुस्न कमाल का है। 4और वाक़ई, तेरा इलाक़ा समुन्दर के बीच में ही है, और जिन्हों ने तुझे तामीर किया उन्हों ने तेरे हुस्न को तक्मील तक पहुँचाया, 5तुझे शानदार बहरी जहाज़ की मानिन्द बनाया। तेरे तख़्ते सनीर में उगने वाले जूनीपर के दरख़्तों से बनाए गए, तेरा मस्तूल लुब्नान का देओदार का दरख़्त था। 6तेरे चप्पू बसन के बलूत के दरख़्तों से बनाए गए, जबकि तेरे फ़र्श के लिए क़ुब्रुस से सर्व की लकड़ी लाई गई, फिर उसे हाथीदाँत से आरास्ता किया गया। 7नफ़ीस कतान का तेरा रंगदार बादबान मिस्र का था। वह तेरा इमतियाज़ी निशान बन गया। तेरे तरपालों का क़िर्मिज़ी और अर्ग़वानी रंग इलीसा के साहिली इलाक़े से लाया गया।

8सैदा और अर्वद के मर्द तेरे चप्पू मारते थे, सूर के अपने ही दाना तेरे मल्लाह थे। 9जबल [a] Biblos के बुज़ुर्ग और दानिशमन्द आदमी ध्यान देते थे कि तेरी दर्ज़ें बन्द रहें। तमाम बहरी जहाज़ अपने मल्लाहों समेत तेरे पास आया करते थे ताकि तेरे साथ तिजारत करें। 10फ़ार्स, लुदिया और लिबिया के अफ़राद तेरी फ़ौज में ख़िदमत करते थे। तेरी दीवारों से लटकी उन की ढालों और ख़ोदों ने तेरी शान मज़ीद बढ़ा दी। 11अर्वद और ख़लक [b] ग़ालिबन Cilicia। के आदमी तेरी फ़सील का दिफ़ा करते थे, जम्माद के फ़ौजी तेरे बुर्जों में पहरादारी करते थे। तेरी दीवारों से लटकी हुई उन की ढालों ने तेरे हुस्न को कमाल तक पहुँचा दिया।

12तू अमीर थी, तुझ में माल-ओ-अस्बाब की कस्रत की तिजारत की जाती थी। इस लिए तरसीस तुझे चाँदी, लोहा, टीन और सीसा दे कर तुझ से सौदा करता था। 13यूनान, तूबल और मसक तुझ से तिजारत करते, तेरा माल ख़रीद कर मुआवज़े में ग़ुलाम और पीतल का सामान देते थे। 14बैत-तुजर्मा के ताजिर तेरे माल के लिए तुझे आम घोड़े, फ़ौजी घोड़े और ख़च्चर पहुँचाते थे। 15ददान के आदमी तेरे साथ तिजारत करते थे, हाँ मुतअद्दिद साहिली इलाक़े तेरे गाहक थे। उन के साथ सौदाबाज़ी करके तुझे हाथीदाँत और आब्नूस की लकड़ी मिलती थी। 16शाम तेरी पैदावार की कस्रत की वजह से तेरे साथ तिजारत करता था। मुआवज़े में तुझे फ़ीरोज़ा, अर्ग़वानी रंग, रंगदार कपड़े, बारीक कतान, मूँगा और याक़ूत मिलता था। 17यहूदाह और इस्राईल तेरे गाहक थे। तेरा माल ख़रीद कर वह तुझे मिन्नीत का गन्दुम, पन्नग की टिक्कियाँ, शहद, ज़ैतून का तेल और बल्सान देते थे। 18दमिश्क़ तेरी वाफ़िर पैदावार और माल की कस्रत की वजह से तेरे साथ कारोबार करता था। उस से तुझे हल्बून की मै और साहर की ऊन मिलती थी। 19विदान और यूनान तेरे गाहक थे। वह ऊज़ाल का ढाला हुआ लोहा, दारचीनी और कलमस का मसाला पहुँचाते थे। 20ददान से तिजारत करने से तुझे ज़ीनपोश मिलती थी। 21अरब और क़ीदार के तमाम हुक्मरान तेरे गाहक थे। तेरे माल के इवज़ वह भेड़ के बच्चे, मेंढे और बक्रे देते थे। 22सबा और रामा के ताजिर तेरा माल हासिल करने के लिए तुझे बेहतरीन बल्सान, हर क़िस्म के जवाहिर और सोना देते थे। 23हारान, कन्ना, अदन, सबा, असूर और कुल मादी सब तेरे साथ तिजारत करते थे। 24वह तेरे पास आ कर तुझे शानदार लिबास, क़िर्मिज़ी रंग की चादरें, रंगदार कपड़े और कम्बल, नीज़ मज़्बूत रस्से पेश करते थे। 25तरसीस के उम्दा जहाज़ तेरा माल मुख़्तलिफ़ ममालिक में पहुँचाते थे। यूँ तू जहाज़ की मानिन्द समुन्दर के बीच में रह कर दौलत और शान से मालामाल हो गई। 26तेरे चप्पू चलाने वाले तुझे दूर दूर तक पहुँचाते हैं।

लेकिन वह वक़्त क़रीब है जब मशरिक़ से तेज़ आँधी आ कर तुझे समुन्दर के दर्मियान ही टुकड़े टुकड़े कर देगी। 27जिस दिन तू गिर जाएगी उस दिन तेरी तमाम मिल्कियत समुन्दर के बीच में ही डूब जाएगी। तेरी दौलत, तेरा सौदा, तेरे मल्लाह, तेरे बहरी मुसाफ़िर, तेरी दर्ज़ें बन्द रखने वाले, तेरे ताजिर, तेरे तमाम फ़ौजी और बाक़ी जितने भी तुझ पर सवार हैं सब के सब ग़र्क़ हो जाएँगे। 28तेरे मल्लाहों की चीख़ती चिल्लाती आवाज़ें सुन कर साहिली इलाक़े काँप उठेंगे। 29तमाम चप्पू चलाने वाले, मल्लाह और बहरी मुसाफ़िर अपने जहाज़ों से उतर कर साहिल पर खड़े हो जाएँगे। 30वह ज़ोर से रो पड़ेंगे, बड़ी तल्ख़ी से गिर्या-ओ-ज़ारी करेंगे। अपने सरों पर ख़ाक डाल कर वह राख में लोट-पोट हो जाएँगे। 31तेरी ही वजह से वह अपने सरों को मुंडवा कर टाट का लिबास ओढ़ लेंगे, वह बड़ी बेचैनी और तल्ख़ी से तुझ पर मातम करेंगे। 32तब वह ज़ार-ओ-क़तार रो कर मातम का गीत गाएँगे,

“हाय, कौन समुन्दर से घिरे हुए सूर की तरह ख़ामोश हो गया है?”

33जब तिजारत का माल समुन्दर की चारों तरफ़ से तुझ तक पहुँचता था तो तू मुतअद्दिद क़ौमों को सेर करती थी। दुनिया के बादशाह तेरी दौलत और तिजारती सामान की कस्रत से अमीर हुए।

34अफ़्सोस! अब तू पाश पाश हो कर समुन्दर की गहराइयों में ग़ाइब हो गई है। तेरा माल और तेरे तमाम अफ़राद तेरे साथ डूब गए हैं।

35साहिली इलाक़ों में बसने वाले घबरा गए हैं। उन के बादशाहों के रोंगटे खड़े हो गए, उन के चिहरे परेशान नज़र आते हैं।

36दीगर अक़्वाम के ताजिर तुझे देख कर “तौबा तौबा” कहते हैं। तेरा हौलनाक अन्जाम अचानक ही आ गया है। अब से तू कभी नहीं उठेगी’।”

[a] Biblos
[b] ग़ालिबन Cilicia।