हिज़्क़ीएल 24

यरूशलम आग पर ज़ंगआलूदा देग है

1यहूयाकीन बादशाह की जिलावतनी के नव्वें साल में रब्ब का कलाम मुझ पर नाज़िल हुआ। दसवें महीने का दसवाँ दिन [a] 15 जन्वरी। था। पैग़ाम यह था, 2“ऐ आदमज़ाद, इसी दिन की तारीख़ लिख ले, क्यूँकि इसी दिन शाह-ए-बाबल यरूशलम का मुहासरा करने लगा है। 3फिर इस सरकश क़ौम इस्राईल को तम्सील पेश करके बता,

‘रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि आग पर देग रख कर उस में पानी डाल दे। 4फिर उसे बेहतरीन गोश्त से भर दे। रान और शाने के टुकड़े, नीज़ बेहतरीन हड्डियाँ उस में डाल दे। 5सिर्फ़ बेहतरीन भेड़ों का गोश्त इस्तेमाल कर। ध्यान दे कि देग के नीचे आग ज़ोर से भड़कती रहे। गोश्त को हड्डियों समेत ख़ूब पकने दे।

6रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि यरूशलम पर अफ़्सोस जिस में इतना ख़ून बहाया गया है! यह शहर देग है जिस में ज़ंग लगा है, ऐसा ज़ंग जो उतरता नहीं। अब गोश्त के टुकड़ों को यके बाद दीगरे देग से निकाल दे। उन्हें किसी तर्तीब से मत निकालना बल्कि क़ुरआ डाले बग़ैर निकाल दे।

7जो ख़ून यरूशलम ने बहाया वह अब तक उस में मौजूद है। क्यूँकि वह मिट्टी पर न गिरा जो उसे जज़ब कर सकती बल्कि नंगी चटान पर। 8मैं ने ख़ुद यह ख़ून नंगी चटान पर बहने दिया ताकि वह छुप न जाए बल्कि मेरा ग़ज़ब यरूशलम पर नाज़िल हो जाए और मैं बदला लूँ।

9रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि यरूशलम पर अफ़्सोस जिस ने इतना ख़ून बहाया है! मैं भी तेरे नीचे लकड़ी का बड़ा ढेर लगाऊँगा। 10आ, लकड़ी का बड़ा ढेर करके आग लगा दे। गोश्त को ख़ूब पका, फिर शोरबा निकाल कर हड्डियों को भस्म होने दे। 11इस के बाद ख़ाली देग को जलते कोइलों पर रख दे ताकि पीतल गर्म हो कर तमतमाने लगे और देग में मैल पिघल जाए, उस का ज़ंग उतर जाए।

12लेकिन बेफ़ाइदा! इतना ज़ंग लगा है कि वह आग में भी नहीं उतरता।

13ऐ यरूशलम, अपनी बेहया हर्कतों से तू ने अपने आप को नापाक कर दिया है। अगरचि मैं ख़ुद तुझे पाक-साफ़ करना चाहता था तो भी तू पाक-साफ़ न हुई। अब तू उस वक़्त तक पाक नहीं होगी जब तक मैं अपना पूरा ग़ुस्सा तुझ पर उतार न लूँ। 14मेरे रब्ब का यह फ़रमान पूरा होने वाला है, और मैं ध्यान से उसे अमल में लाऊँगा। न मैं तुझ पर तरस खाऊँगा, न रहम करूँगा। मैं तेरे चाल-चलन और आमाल के मुताबिक़ तेरी अदालत करूँगा।’ यह रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ का फ़रमान है।”

बीवी की वफ़ात पर हिज़्क़ीएल मातम न करे

15रब्ब मुझ से हमकलाम हुआ, 16“ऐ आदमज़ाद, मैं तुझ से अचानक तेरी आँख का तारा छीन लूँगा। लेकिन लाज़िम है कि तू न आह-ओ-ज़ारी करे, न आँसू बहाए। 17बेशक चुपके से कराहता रह, लेकिन अपनी अज़ीज़ा के लिए अलानिया मातम न कर। न सर से पगड़ी उतार और न पाँओ से जूते। न दाढ़ी को ढाँपना, न जनाज़े का खाना खा।”

18सुब्ह को मैं ने क़ौम को यह पैग़ाम सुनाया, और शाम को मेरी बीवी इन्तिक़ाल कर गई। अगली सुब्ह मैं ने वह कुछ किया जो रब्ब ने मुझे करने को कहा था। 19यह देख कर लोगों ने मुझ से पूछा, “आप के रवय्ये का हमारे साथ क्या ताल्लुक़ है? ज़रा हमें बताएँ।”

20मैं ने जवाब दिया, “रब्ब ने मुझे 21आप इस्राईलियों को यह पैग़ाम सुनाने को कहा, ‘रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है कि मेरा घर तुम्हारे नज़्दीक पनाहगाह है जिस पर तुम फ़ख़र करते हो। लेकिन यह मक़्दिस जो तुम्हारी आँख का तारा और जान का पियारा है तबाह होने वाला है। मैं उस की बेहुरमती करने को हूँ। और तुम्हारे जितने बेटे-बेटियाँ यरूशलम में पीछे रह गए थे वह सब तल्वार की ज़द में आ कर मर जाएँगे। 22तब तुम वह कुछ करोगे जो हिज़्क़ीएल इस वक़्त कर रहा है। न तुम अपनी दाढ़ियों को ढाँपोगे, न जनाज़े का खाना खाओगे। 23न तुम सर से पगड़ी, न पाँओ से जूते उतारोगे। तुम्हारे हाँ न मातम का शोर, न रोने की आवाज़ सुनाई देगी बल्कि तुम अपने गुनाहों के सबब से ज़ाए होते जाओगे। तुम चुपके से एक दूसरे के साथ बैठ कर कराहते रहोगे। 24हिज़्क़ीएल तुम्हारे लिए निशान है। जो कुछ वह इस वक़्त कर रहा है वह तुम भी करोगे। तब तुम जान लोगे कि मैं रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ हूँ’।”

25रब्ब मज़ीद मुझ से हमकलाम हुआ, “ऐ आदमज़ाद, यह घर इस्राईलियों के नज़्दीक पनाहगाह है जिस के बारे में वह ख़ास ख़ुशी मह्सूस करते हैं, जिस पर वह फ़ख़र करते हैं। लेकिन मैं यह मक़्दिस जो उन की आँख का तारा और जान का पियारा है उन से छीन लूँगा और साथ साथ उन के बेटे-बेटियों को भी। जिस दिन यह पेश आएगा 26उस दिन एक आदमी बच कर तुझे इस की ख़बर पहुँचाएगा। 27उसी वक़्त तू दुबारा बोल सकेगा। तू गूँगा नहीं रहेगा बल्कि उस से बातें करने लगेगा। यूँ तू इस्राईलियों के लिए निशान होगा। तब वह जान लेंगे कि मैं ही रब्ब हूँ।”

[a] 15 जन्वरी।