हिज़्क़ीएल 10

1मैं ने उस गुम्बद पर नज़र डाली जो करूबी फ़रिश्तों के सरों के ऊपर फैली हुई थी। उस पर संग-ए-लाजवर्द [a] lapis lazuli का तख़्त सा नज़र आया। 2रब्ब ने कतान से मुलब्बस मर्द से फ़रमाया, “करूबी फ़रिश्तों के नीचे लगे पहियों के बीच में जा। वहाँ से दो मुट्ठी भर कोइले ले कर शहर पर बिखेर दे।” आदमी मेरे देखते देखते फ़रिश्तों के बीच में चला गया। 3उस वक़्त करूबी फ़रिश्ते रब्ब के घर के जुनूब में खड़े थे, और अन्दरूनी सहन बादल से भरा हुआ था।

4फिर रब्ब का जलाल जो करूबी फ़रिश्तों के ऊपर ठहरा हुआ था वहाँ से उठ कर रब्ब के घर की दहलीज़ पर रुक गया। पूरा मकान बादल से भर गया बल्कि सहन भी रब्ब के जलाल की आब-ओ-ताब से भर गया। 5करूबी फ़रिश्ते अपने परों को इतने ज़ोर से फड़फड़ा रहे थे कि उस का शोर बैरूनी सहन तक सुनाई दे रहा था। यूँ लग रहा था कि क़ादिर-ए-मुतलक़ ख़ुदा बोल रहा है। 6जब रब्ब ने कतान से मुलब्बस आदमी को हुक्म दिया कि करूबी फ़रिश्तों के पहियों के बीच में से जलते हुए कोइले ले तो वह उन के दर्मियान चल कर एक पहिए के पास खड़ा हुआ। 7फिर करूबी फ़रिश्तों में से एक ने अपना हाथ बढ़ा कर बीच में जलने वाले कोइलों में से कुछ ले लिया और आदमी के हाथों में डाल दिया। कतान से मुलब्बस यह आदमी कोइले ले कर चला गया।

रब्ब अपने घर को छोड़ देता है

8मैं ने देखा कि करूबी फ़रिश्तों के परों के नीचे कुछ है जो इन्सानी हाथ जैसा लग रहा है। 9हर फ़रिश्ते के पास एक पहिया था। पुखराज [b] topas से बने यह चार पहिए 10एक जैसे थे। हर पहिए के अन्दर एक और पहिया ज़ाविया-ए-क़ाइमा में घूम रहा था, 11इस लिए यह मुड़े बग़ैर हर रुख़ इख़तियार कर सकते थे। जिस तरफ़ एक चल पड़ता उस तरफ़ बाक़ी भी मुड़े बग़ैर चलने लगते। 12फ़रिश्तों के जिस्मों की हर जगह पर आँखें ही आँखें थीं। आँखें न सिर्फ़ सामने नज़र आईं बल्कि उन की पीठ, हाथों और परों पर भी बल्कि चारों पहियों पर भी। 13तो भी यह पहिए ही थे, क्यूँकि मैं ने ख़ुद सुना कि उन के लिए यही नाम इस्तेमाल हुआ।

14हर फ़रिश्ते के चार चिहरे थे। पहला चिहरा करूबी का, दूसरा आदमी का, तीसरा शेरबबर का और चौथा उक़ाब का चिहरा था। 15फिर करूबी फ़रिश्ते उड़ गए। वही जानदार थे जिन्हें मैं दरया-ए-किबार के किनारे देख चुका था। 16जब फ़रिश्ते हर्कत में आ जाते तो पहिए भी चलने लगते, और जब फ़रिश्ते फड़फड़ा कर उड़ने लगते तो पहिए भी उन के साथ उड़ने लगते। 17फ़रिश्तों के रुकने पर पहिए रुक जाते, और उन के उड़ने पर यह भी उड़ जाते, क्यूँकि जानदारों की रूह उन में थी।

18फिर रब्ब का जलाल अपने घर की दहलीज़ से हट गया और दुबारा करूबी फ़रिश्तों के ऊपर आ कर ठहर गया। 19मेरे देखते देखते फ़रिश्ते अपने परों को फैला कर चल पड़े। चलते चलते वह रब्ब के घर के मशरिक़ी दरवाज़े के पास रुक गए। ख़ुदा-ए- इस्राईल का जलाल उन के ऊपर ठहरा रहा।

20वही जानदार थे जिन्हें मैं ने दरया-ए-किबार के किनारे ख़ुदा-ए- इस्राईल के नीचे देखा था। मैं ने जान लिया कि यह करूबी फ़रिश्ते हैं। 21हर एक के चार चिहरे और चार पर थे, और परों के नीचे कुछ नज़र आया जो इन्सानी हाथों की मानिन्द था। 22उन के चिहरों की शक्ल-ओ-सूरत उन चिहरों की मानिन्द थी जो मैं ने दरया-ए-किबार के किनारे देखे थे। चलते वक़्त हर जानदार सीधा अपने किसी एक चिहरे का रुख़ इख़तियार करता था।

[a] lapis lazuli
[b] topas