आस्तर 1

अख़स्वेरुस जश्न मनाता है

1अख़स्वेरुस बादशाह की सल्तनत भारत से ले कर एथोपिया तक 127 सूबों पर मुश्तमिल थी। 2जिन वाक़िआत का ज़िक्र है वह उस वक़्त हुए जब वह सोसन शहर के क़िलए से हुकूमत करता था। 3अपनी हुकूमत के तीसरे साल में उस ने अपने तमाम बुज़ुर्गों और अफ़्सरों की ज़ियाफ़त की। फ़ार्स और मादी के फ़ौजी अफ़्सर और सूबों के शुरफ़ा और रईस सब शरीक हुए। 4शहनशाह ने पूरे 180 दिन तक अपनी सल्तनत की ज़बरदस्त दौलत और अपनी क़ुव्वत की शान-ओ-शौकत का मुज़ाहरा किया।

5इस के बाद उस ने सोसन के क़िलए में रहने वाले तमाम लोगों की छोटे से ले कर बड़े तक ज़ियाफ़त की। यह जश्न सात दिन तक शाही बाग़ के सहन में मनाया गया। 6मरमर [a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : संग-ए-जर्राहत, alabaster। के सतूनों के दर्मियान कतान के सफ़ेद और क़िर्मिज़ी रंग के क़ीमती पर्दे लटकाए गए थे, और वह सफ़ेद और अर्ग़वानी रंग की डोरियों के ज़रीए सतूनों में लगे चाँदी के छल्लों के साथ बंधे हुए थे। मेहमानों के लिए सोने और चाँदी के सोफ़े पच्चीकारी के ऐसे फ़र्श पर रखे हुए थे जिस में मरमर के इलावा मज़ीद तीन क़ीमती पत्थर इस्तेमाल हुए थे। 7मै सोने के पियालों में पिलाई गई। हर पियाला फ़र्क़ और लासानी था, और बादशाह की फ़य्याज़ी के मुताबिक़ शाही मै की कस्रत थी। 8हर कोई जितनी जी चाहे पी सकता था, क्यूँकि बादशाह ने हुक्म दिया था कि साक़ी मेहमानों की हर ख़्वाहिश पूरी करें।

वश्ती मलिका की बरतरफ़ी

9इस दौरान वश्ती मलिका ने महल के अन्दर ख़वातीन की ज़ियाफ़त की। 10सातवें दिन जब बादशाह का दिल मै पी पी कर बहल गया था तो उस ने उन सात ख़्वाजासराओं को बुलाया जो ख़ास उस की ख़िदमत करते थे। उन के नाम महूमान, बिज़्ज़ता, ख़र्बूना,बिग्ता, अबग्ता, ज़ितार और कर्कस थे। 11उस ने हुक्म दिया, “वश्ती मलिका को शाही ताज पहना कर मेरे हुज़ूर ले आओ ताकि शुरफ़ा और बाक़ी मेहमानों को उस की ख़ूबसूरती मालूम हो जाए।” क्यूँकि वश्ती निहायत ख़ूबसूरत थी। 12लेकिन जब ख़्वाजासरा मलिका के पास गए तो उस ने आने से इन्कार कर दिया।

यह सुन कर बादशाह आग-बगूला हो गया 13और दानाओं से बात की जो औक़ात के आलिम थे, क्यूँकि दस्तूर यह था कि बादशाह क़ानूनी मुआमलों में उलमा से मश्वरा करे। 14आलिमों के नाम का कार्शीना, सितार, अदमाता, तरसीस, मरस, मर्सिना और ममूकान थे। फ़ार्स और मादी के यह सात शुरफ़ा आज़ादी से बादशाह के हुज़ूर आ सकते थे और सल्तनत में सब से आला उह्दा रखते थे।

15अख़स्वेरुस ने पूछा, “क़ानून के लिहाज़ से वश्ती मलिका के साथ क्या सुलूक किया जाए? क्यूँकि उस ने ख़्वाजासराओं के हाथ भेजे हुए शाही हुक्म को नहीं माना।”

16ममूकान ने बादशाह और दीगर शुरफ़ा की मौजूदगी में जवाब दिया, “वश्ती मलिका ने इस से न सिर्फ़ बादशाह का बल्कि उस के तमाम शुरफ़ा और सल्तनत के तमाम सूबों में रहने वाली क़ौमों का भी गुनाह किया है। 17क्यूँकि जो कुछ उस ने किया है वह तमाम ख़वातीन को मालूम हो जाएगा। फिर वह अपने शौहरों को हक़ीर जान कर कहेंगी, ‘गो बादशाह ने वश्ती मलिका को अपने हुज़ूर आने का हुक्म दिया तो भी उस ने उस के हुज़ूर आने से इन्कार किया।’ 18आज ही फ़ार्स और मादी के शुरफ़ा की बीवियाँ मलिका की यह बात सुन कर अपने शौहरों से ऐसा ही सुलूक करेंगी। तब हम ज़िल्लत और ग़ुस्से के जाल में उलझ जाएँगे। 19अगर बादशाह को मन्ज़ूर हो तो वह एलान करें कि वश्ती मलिका को फिर कभी अख़स्वेरुस बादशाह के हुज़ूर आने की इजाज़त नहीं। और लाज़िम है कि यह एलान फ़ार्स और मादी के क़वानीन में दर्ज किया जाए ताकि उसे मन्सूख़ न किया जा सके। फिर बादशाह किसी और को मलिका का उह्दा दें, ऐसी औरत को जो ज़ियादा लाइक़ हो। 20जब एलान पूरी सल्तनत में किया जाएगा तो तमाम औरतें अपने शौहरों की इज़्ज़त करेंगी, ख़्वाह वह छोटे हों या बड़े।”

21यह बात बादशाह और उस के शुरफ़ा को पसन्द आई। ममूकान के मश्वरे के मुताबिक़ 22अख़स्वेरुस ने सल्तनत के तमाम सूबों में ख़त भेजे। हर सूबे को उस के अपने तर्ज़-ए-तहरीर में और हर क़ौम को उस की अपनी ज़बान में ख़त मिल गया कि हर मर्द अपने घर का सरपरस्त है और कि हर ख़ान्दान में शौहर की ज़बान बोली जाए।

[a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : संग-ए-जर्राहत, alabaster।