वाइज़ 1
हर दुनियावी चीज़ बातिल है
1ज़ैल में वाइज़ के अल्फ़ाज़ क़लमबन्द हैं, उस के जो दाऊद का बेटा और यरूशलम में बादशाह है,
2वाइज़ फ़रमाता है, “बातिल ही बातिल, बातिल ही बातिल, सब कुछ बातिल ही बातिल है!” 3सूरज तले जो मेहनत-मशक़्क़त इन्सान करे उस का क्या फ़ाइदा है? कुछ नहीं! 4एक पुश्त आती और दूसरी जाती है, लेकिन ज़मीन हमेशा तक क़ाइम रहती है। 5सूरज तुलू और ग़ुरूब हो जाता है, फिर सुरअत से उसी जगह वापस चला जाता है जहाँ से दुबारा तुलू होता है। 6हवा जुनूब की तरफ़ चलती, फिर मुड़ कर शिमाल की तरफ़ चलने लगती है। यूँ चक्कर काट काट कर वह बार बार नुक़्ता-ए-आग़ाज़ पर वापस आती है। 7तमाम दरया समुन्दर में जा मिलते हैं, तो भी समुन्दर की सतह वही रहती है, क्यूँकि दरयाओं का पानी मुसल्सल उन सरचश्मों के पास वापस आता है जहाँ से बह निकला है। 8इन्सान बातें करते करते थक जाता है और सहीह तौर से कुछ बयान नहीं कर सकता। आँख कभी इतना नहीं देखती कि कहे, “अब बस करो, काफ़ी है।” कान कभी इतना नहीं सुनता कि और न सुनना चाहे। 9जो कुछ पेश आया वही दुबारा पेश आएगा, जो कुछ किया गया वही दुबारा किया जाएगा। सूरज तले कोई भी बात नई नहीं। 10क्या कोई बात है जिस के बारे में कहा जा सके, “देखो, यह नई है”? हरगिज़ नहीं, यह भी हम से बहुत देर पहले ही मौजूद थी। 11जो पहले ज़िन्दा थे उन्हें कोई याद नहीं करता, और जो आने वाले हैं उन्हें भी वह याद नहीं करेंगे जो उन के बाद आएँगे।
हिक्मत हासिल करना बातिल है
12मैं जो वाइज़ हूँ यरूशलम में इस्राईल का बादशाह था। 13मैं ने अपनी पूरी ज़हनी ताक़त इस पर लगाई कि जो कुछ आस्मान तले किया जाता है उस की हिक्मत के ज़रीए तफ़्तीश-ओ-तह्क़ीक़ करूँ। यह काम नागवार है गो अल्लाह ने ख़ुद इन्सान को इस में मेहनत-मशक़्क़त करने की ज़िम्मादारी दी है।
14मैं ने तमाम कामों का मुलाहज़ा किया जो सूरज तुले होते हैं, तो नतीजा यह निकला कि सब कुछ बातिल और हवा को पकड़ने के बराबर है। 15जो पेचदार है वह सीधा नहीं हो सकता, जिस की कमी है उसे गिना नहीं जा सकता।
16मैं ने दिल में कहा, “हिक्मत में मैं ने इतना इज़ाफ़ा किया और इतनी तरक़्क़ी की कि उन सब से सब्क़त ले गया जो मुझ से पहले यरूशलम पर हुकूमत करते थे। मेरे दिल ने बहुत हिक्मत और इल्म अपना लिया है।” 17मैं ने अपनी पूरी ज़हनी ताक़त इस पर लगाई कि हिक्मत समझूँ, नीज़ कि मुझे दीवानगी और हमाक़त की समझ भी आए। लेकिन मुझे मालूम हुआ कि यह भी हवा को पकड़ने के बराबर है। 18क्यूँकि जहाँ हिक्मत बहुत है वहाँ रंजीदगी भी बहुत है। जो इल्म-ओ-इर्फ़ान में इज़ाफ़ा करे, वह दुख में इज़ाफ़ा करता है।