आमूस 5

मेरे पास लौट आओ!

1ऐ इस्राईली क़ौम, मेरी बात सुनो, तुम्हारे बारे में मेरे नोहा पर ध्यान दो!

2“कुंवारी इस्राईल गिर गई है और आइन्दा कभी नहीं उठेगी। उसे उस की अपनी ज़मीन पर पटख़ दिया गया है, और कोई उसे दुबारा खड़ा नहीं करेगा।”

3रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है, “इस्राईल के जिस शहर से 1,000 मर्द लड़ने के लिए निकलेंगे उस के सिर्फ़ 100 अफ़राद वापस आएँगे। और जिस शहर से 100 निकलेंगे, उस के सिर्फ़ 10 मर्द वापस आएँगे।” 4क्यूँकि रब्ब इस्राईली क़ौम से फ़रमाता है, “मुझे तलाश करो तो तुम जीते रहोगे। 5न बैत-एल के तालिब हो, न जिल्जाल के पास जाओ, और न बैर-सबा के लिए रवाना हो जाओ! क्यूँकि जिल्जाल के बाशिन्दे यक़ीनन जिलावतन हो जाएँगे, और बैत-एल नेस्त-ओ-नाबूद हो जाएगा।”

6रब्ब को तलाश करो तो तुम जीते रहोगे। वर्ना वह आग की तरह यूसुफ़ के घराने में से गुज़र कर बैत-एल को भस्म करेगा, और उसे कोई नहीं बुझा सकेगा।

हर तरफ़ नाइन्साफ़ी

7उन पर अफ़्सोस जो इन्साफ़ को उलट कर ज़हर में बदल देते, जो रास्ती को ज़मीन पर पटख़ देते हैं!

8अल्लाह सात सहेलियों के झुमके और जौज़े का ख़ालिक़ है। अंधेरे को वह सुब्ह की रौशनी में और दिन को रात में बदल देता है। जो समुन्दर के पानी को बुला कर रू-ए-ज़मीन पर उंडेल देता है उस का नाम रब्ब है! 9अचानक ही वह ज़ोरावरों पर आफ़त लाता है, और उस के कहने पर क़िलआबन्द शहर तबाह हो जाता है।

10तुम उस से नफ़रत करते हो जो अदालत में इन्साफ़ करे, तुम्हें उस से घिन आती है जो सच्च बोले। 11तुम ग़रीबों को कुचल कर उन के अनाज पर हद्द से ज़ियादा टैक्स लगाते हो। इस लिए गो तुम ने तराशे हुए पत्थरों से शानदार घर बनाए हैं तो भी उन में नहीं रहोगे, गो तुम ने अंगूर के फलते फूलते बाग़ लगाए हैं तो भी उन की मै से महज़ूज़ नहीं होगे। 12मैं तो तुम्हारे मुतअद्दिद जराइम और संगीन गुनाहों से ख़ूब वाक़िफ़ हूँ। तुम रास्तबाज़ों पर ज़ुल्म करते और रिश्वत ले कर ग़रीबों को अदालत में इन्साफ़ से महरूम रखते हो। 13इस लिए समझदार शख़्स इस वक़्त ख़ामोश रहता है, वक़्त इतना ही बुरा है।

14बुराई को तलाश न करो बल्कि अच्छाई को, तब ही जीते रहोगे। तब ही तुम्हारा दावा दुरुस्त होगा कि रब्ब जो लश्करों का ख़ुदा है हमारे साथ है। 15बुराई से नफ़रत करो और जो कुछ अच्छा है उसे पियार करो। अदालतों में इन्साफ़ क़ाइम रखो, शायद रब्ब जो लश्करों का ख़ुदा है यूसुफ़ के बचे खचे हिस्से पर रहम करे।

16चुनाँचे रब्ब जो लश्करों का ख़ुदा और हमारा आक़ा है फ़रमाता है, “तमाम चौकों में आह-ओ-बुका होगी, तमाम गलियों में लोग ‘हाय, हाय’ करेंगे। खेतीबाड़ी करने वालों को भी बुलाया जाएगा ताकि पेशावराना तौर पर सोग मनाने वालों के साथ गिर्या-ओ-ज़ारी करें। 17अंगूर के तमाम बाग़ों में वावैला मचेगा, क्यूँकि मैं ख़ुद तुम्हारे दर्मियान से गुज़रूँगा।” यह रब्ब का फ़रमान है।

रब्ब का दिन हौलनाक है

18उन पर अफ़्सोस जो कहते हैं, “काश रब्ब का दिन आ जाए!” तुम्हारे लिए रब्ब के दिन का क्या फ़ाइदा होगा? वह तो तुम्हारे लिए रौशनी का नहीं बल्कि तारीकी का बाइस होगा। 19तब तुम उस आदमी की मानिन्द होगे जो शेरबबर से भाग कर रीछ से टुकड़ा जाता है। जब घर में पनाह ले कर हाथ से दीवार का सहारा लेता है तो साँप उसे डस लेता है। 20हाँ, रब्ब का दिन तुम्हारे लिए रौशनी का नहीं बल्कि तारीकी का बाइस होगा। ऐसा अंधेरा होगा कि उम्मीद की किरन तक नज़र नहीं आएगी।

21रब्ब फ़रमाता है, “मुझे तुम्हारे मज़्हबी तहवारों से नफ़रत है, मैं उन्हें हक़ीर जानता हूँ। तुम्हारे इजतिमाओं से मुझे घिन आती है। 22जो भस्म होने वाली और ग़ल्ला की क़ुर्बानियाँ तुम मुझे पेश करते हो उन्हें मैं पसन्द नहीं करता, जो मोटे-ताज़े बैल तुम मुझे सलामती की क़ुर्बानी के तौर पर चढ़ाते हो उन पर मैं नज़र भी नहीं डालना चाहता। 23दफ़ा करो अपने गीतों का शोर! मैं तुम्हारे सितारों की मूसीक़ी सुनना नहीं चाहता। 24इन चीज़ों की बजाय इन्साफ़ का चश्मा फूट निकले और रास्ती की कभी बन्द न होने वाली नहर बह निकले।

25ऐ इस्राईल के घराने, जब तुम रेगिस्तान में घूमते फिरते थे तो क्या तुम ने उन 40 सालों के दौरान कभी मुझे ज़बह और ग़ल्ला की क़ुर्बानियाँ पेश कीं? 26नहीं, उस वक़्त भी तुम अपने बादशाह सक्कूत देवता और अपने सितारे कीवान देवता को उठाए फिरते थे, गो तुम ने अपने हाथों से यह बुत अपने लिए बना लिए थे। 27इस लिए रब्ब जिस का नाम लश्करों का ख़ुदा है फ़रमाता है कि मैं तुम्हें जिलावतन करके दमिश्क़ के पार बसा दूँगा।”