आ‘माल 8
1और साऊल को भी स्तिफ़नुस का क़त्ल मन्ज़ूर था।
साऊल जमाअत को सताता है
उस दिन यरूशलम में मौजूद जमाअत सख़्त ईज़ारसानी की ज़द में आ गई। इस लिए सिवा-ए-रसूलों के तमाम ईमानदार यहूदिया और सामरिया के इलाक़ों में तित्तर-बित्तर हो गए। 2कुछ ख़ुदातरस आदमियों ने स्तिफ़नुस को दफ़न करके रो रो कर उस का मातम किया।
3लेकिन साऊल ईसा की जमाअत को तबाह करने पर तुला हुआ था। उस ने घर घर जा कर ईमानदार मर्द-ओ-ख़वातीन को निकाल दिया और उन्हें घसीट कर क़ैदख़ाने में डलवा दिया।
ख़ुशख़बरी सामरिया में फैल जाती है
4जो ईमानदार बिखर गए थे वह जगह जगह जा कर अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाते फिरे। 5इस तरह फ़िलिप्पुस सामरिया के किसी शहर को गया और वहाँ के लोगों को मसीह के बारे में बताया। 6जो कुछ भी फ़िलिप्पुस ने कहा और जो भी इलाही निशान उस ने दिखाए, उस पर सुनने वाले हुजूम ने यकदिल हो कर तवज्जुह दी। 7बहुत से लोगों में से बदरुहें ज़ोरदार चीख़ें मार मार कर निकल गईं, और बहुत से मफ़्लूजों और लंगड़ों को शिफ़ा मिल गई। 8यूँ उस शहर में बड़ी शादमानी फैल गई।
9वहाँ काफ़ी अर्से से एक आदमी रहता था जिस का नाम शमाऊन था। वह जादूगर था और उस के हैरतअंगेज़ काम से सामरिया के लोग बहुत मुतअस्सिर थे। उस का अपना दावा था कि मैं कोई ख़ास शख़्स हूँ। 10इस लिए सब लोग छोटे से ले कर बड़े तक उस पर ख़ास तवज्जुह देते थे। उन का कहना था, ‘यह आदमी वह इलाही क़ुव्वत है जो अज़ीम कहलाती है।’ 11वह इस लिए उस के पीछे लग गए थे कि उस ने उन्हें बड़ी देर से अपने हैरतअंगेज़ कामों से मुतअस्सिर कर रखा था। 12लेकिन अब लोग फ़िलिप्पुस की अल्लाह की बादशाही और ईसा के नाम के बारे में ख़ुशख़बरी पर ईमान ले आए, और मर्द-ओ-ख़वातीन ने बपतिस्मा लिया। 13ख़ुद शमाऊन ने भी ईमान ला कर बपतिस्मा लिया और फ़िलिप्पुस के साथ रहा। जब उस ने वह बड़े इलाही निशान और मोजिज़े देखे जो फ़िलिप्पुस के हाथ से ज़ाहिर हुए तो वह हक्का-बक्का रह गया।
14जब यरूशलम में रसूलों ने सुना कि सामरिया ने अल्लाह का कलाम क़बूल कर लिया है तो उन्हों ने पत्रस और यूहन्ना को उन के पास भेज दिया। 15वहाँ पहुँच कर उन्हों ने उन के लिए दुआ की कि उन्हें रूह-उल-क़ुद्स मिल जाए, 16क्यूँकि अभी रूह-उल-क़ुद्स उन पर नाज़िल नहीं हुआ था बल्कि उन्हें सिर्फ़ ख़ुदावन्द ईसा के नाम में बपतिस्मा दिया गया था। 17अब जब पत्रस और यूहन्ना ने अपने हाथ उन पर रखे तो उन्हें रूह-उल-क़ुद्स मिल गया।
18शमाऊन ने देखा कि जब रसूल लोगों पर हाथ रखते हैं तो उन को रूह-उल-क़ुद्स मिलता है। इस लिए उस ने उन्हें पैसे पेश करके 19कहा, “मुझे भी यह इख़तियार दे दें कि जिस पर मैं हाथ रखूँ उसे रूह-उल-क़ुद्स मिल जाए।”
20लेकिन पत्रस ने जवाब दिया, “आप के पैसे आप के साथ ग़ारत हो जाएँ, क्यूँकि आप ने सोचा कि अल्लाह की नेमत पैसों से ख़रीदी जा सकती है। 21इस ख़िदमत में आप का कोई हिस्सा नहीं है, क्यूँकि आप का दिल अल्लाह के सामने ख़ालिस नहीं है। 22अपनी इस शरारत से तौबा करके ख़ुदावन्द से दुआ करें। शायद वह आप को इस इरादे की मुआफ़ी दे जो आप ने दिल में रखा है। 23क्यूँकि मैं देखता हूँ कि आप कड़वे पित से भरे और नारास्ती के बंधन में जकड़े हुए हैं।”
24शमाऊन ने कहा, “फिर ख़ुदावन्द से मेरे लिए दुआ करें कि आप की मज़्कूरा मुसीबतों में से मुझ पर कोई न आए।”
25ख़ुदावन्द के कलाम की गवाही देने और उस की मुनादी करने के बाद पत्रस और यूहन्ना वापस यरूशलम के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्हों ने सामरिया के बहुत से दीहातों में अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाई।
फ़िलिप्पुस और एथोपिया का अफ़्सर
26एक दिन रब्ब के फ़रिश्ते ने फ़िलिप्पुस से कहा, “उठ कर जुनूब की तरफ़ उस राह पर जा जो रेगिस्तान में से गुज़र कर यरूशलम से ग़ज़्ज़ा को जाती है।” 27फ़िलिप्पुस उठ कर रवाना हुआ। चलते चलते उस की मुलाक़ात एथोपिया की मलिका कन्दाके के एक ख़्वाजासरा से हुई। मलिका के पूरे ख़ज़ाने पर मुक़र्रर यह दरबारी इबादत करने के लिए यरूशलम गया था 28और अब अपने मुल्क में वापस जा रहा था। उस वक़्त वह रथ में सवार यसायाह नबी की किताब की तिलावत कर रहा था। 29रूह-उल-क़ुद्स ने फ़िलिप्पुस से कहा, “उस के पास जा कर रथ के साथ हो ले।” 30फ़िलिप्पुस दौड़ कर रथ के पास पहुँचा तो सुना कि वह यसायाह नबी की किताब की तिलावत कर रहा है। उस ने पूछा, “क्या आप को उस सब की समझ आती है जो आप पढ़ रहे हैं?”
31दरबारी ने जवाब दिया, “मैं क्यूँकर समझूँ जब तक कोई मेरी राहनुमाई न करे?” और उस ने फ़िलिप्पुस को रथ में सवार होने की दावत दी। 32कलाम-ए-मुक़द्दस का जो हवाला वह पढ़ रहा था यह था,
‘उसे भेड़ की तरह ज़बह करने के लिए ले गए।
जिस तरह लेला बाल कतरने वाले के सामने ख़ामोश रहता है,
उसी तरह उस ने अपना मुँह न खोला।
33उस की तज़्लील की गई और उसे इन्साफ़ न मिला।
कौन उस की नसल बयान कर सकता है?
क्यूँकि उस की जान दुनिया से छीन ली गई।’
34दरबारी ने फ़िलिप्पुस से पूछा, “मेहरबानी करके मुझे बता दीजिए कि नबी यहाँ किस का ज़िक्र कर रहा है, अपना या किसी और का?” 35जवाब में फ़िलिप्पुस ने कलाम-ए-मुक़द्दस के इसी हवाले से शुरू करके उसे ईसा के बारे में ख़ुशख़बरी सुनाई। 36सड़क पर सफ़र करते करते वह एक जगह से गुज़रे जहाँ पानी था। ख़्वाजासरा ने कहा, “देखें, यहाँ पानी है। अब मुझे बपतिस्मा लेने से कौन सी चीज़ रोक सकती है?” 37[फ़िलिप्पुस ने कहा, “अगर आप पूरे दिल से ईमान लाएँ तो ले सकते हैं।” उस ने जवाब दिया, “मैं ईमान रखता हूँ कि ईसा मसीह अल्लाह का फ़र्ज़न्द है।”]
38उस ने रथ को रोकने का हुक्म दिया। दोनों पानी में उतर गए और फ़िलिप्पुस ने उसे बपतिस्मा दिया। 39जब वह पानी से निकल आए तो ख़ुदावन्द का रूह फ़िलिप्पुस को उठा ले गया। इस के बाद ख़्वाजासरा ने उसे फिर कभी न देखा, लेकिन उस ने ख़ुशी मनाते हुए अपना सफ़र जारी रखा। 40इतने में फ़िलिप्पुस को अश्दूद शहर में पाया गया। वह वहाँ और क़ैसरिया तक के तमाम शहरों में से गुज़र कर अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाता गया।