आ‘माल 3
लंगड़े आदमी की शिफ़ा
1एक दोपहर पत्रस और यूहन्ना दुआ करने के लिए बैत-उल-मुक़द्दस की तरफ़ चल पड़े। तीन बज गए थे। 2उस वक़्त लोग एक पैदाइशी लंगड़े को उठा कर वहाँ ला रहे थे। रोज़ाना उसे सहन के उस दरवाज़े के पास लाया जाता था जो ‘ख़ूबसूरत दरवाज़ा’ कहलाता था ताकि वह बैत-उल-मुक़द्दस के सहनों में दाख़िल होने वालों से भीक माँग सके। 3पत्रस और यूहन्ना बैत-उल-मुक़द्दस में दाख़िल होने वाले थे तो लंगड़ा उन से भीक माँगने लगा। 4पत्रस और यूहन्ना ग़ौर से उस की तरफ़ देखने लगे। फिर पत्रस ने कहा, “हमारी तरफ़ देखें।” 5इस तवक़्क़ो से कि उसे कुछ मिलेगा लंगड़ा उन की तरफ़ मुतवज्जिह हुआ। 6लेकिन पत्रस ने कहा, “मेरे पास न तो चाँदी है, न सोना, लेकिन जो कुछ है वह आप को दे देता हूँ। नासरत के ईसा मसीह के नाम से उठें और चलें फिरें!” 7उस ने उस का दहना हाथ पकड़ कर उसे खड़ा किया। उसी वक़्त लंगड़े के पाँओ और टख़ने मज़्बूत हो गए। 8वह उछल कर खड़ा हुआ और चलने फिरने लगा। फिर वह चलते, कूदते और अल्लाह की तम्जीद करते हुए उन के साथ बैत-उल-मुक़द्दस में दाख़िल हुआ। 9और तमाम लोगों ने उसे चलते फिरते और अल्लाह की तम्जीद करते हुए देखा। 10जब उन्हों ने जान लिया कि यह वही आदमी है जो ख़ूबसूरत नामी दरवाज़े पर बैठा भीक माँगा करता था तो वह उस की तब्दीली देख कर दंग रह गए।
बैत-उल-मुक़द्दस में पत्रस का पैग़ाम
11वह सब दौड़ कर सुलेमान के बराम्दे में आए जहाँ भीक माँगने वाला अब तक पत्रस और यूहन्ना से लिपटा हुआ था। 12यह देख कर पत्रस उन से मुख़ातिब हुआ, “इस्राईल के हज़रात, आप यह देख कर क्यूँ हैरान हैं? आप क्यूँ घूर घूर कर हमारी तरफ़ देख रहे हैं गोया हम ने अपनी ज़ाती ताक़त या दीनदारी के बाइस यह किया है कि यह आदमी चल फिर सके? 13यह हमारे बापदादा के ख़ुदा, इब्राहीम, इस्हाक़ और याक़ूब के ख़ुदा की तरफ़ से है जिस ने अपने बन्दे ईसा को जलाल दिया है। यह वही ईसा है जिसे आप ने दुश्मन के हवाले करके पीलातुस के सामने रद्द किया, अगरचि वह उसे रिहा करने का फ़ैसला कर चुका था। 14आप ने उस क़ुद्दूस और रास्तबाज़ को रद्द करके तक़ाज़ा किया कि पीलातुस उस के इवज़ एक क़ातिल को रिहा करके आप को दे दे। 15आप ने ज़िन्दगी के सरदार को क़त्ल किया, लेकिन अल्लाह ने उसे मुर्दों में से ज़िन्दा कर दिया। हम इस बात के गवाह हैं। 16आप तो इस आदमी से वाक़िफ़ हैं जिसे देख रहे हैं। अब वह ईसा के नाम पर ईमान लाने से बहाल हो गया है, क्यूँकि जो ईमान ईसा के ज़रीए मिलता है उसी ने इस आदमी को आप के सामने पूरी सेहतमन्दी अता की।
17मेरे भाइयो, मैं जानता हूँ कि आप और आप के राहनुमाओं को सहीह इल्म नहीं था, इस लिए आप ने ऐसा किया। 18लेकिन अल्लाह ने वह कुछ पूरा किया जिस की पेशगोई उस ने तमाम नबियों की मारिफ़त की थी, यानी यह कि उस का मसीह दुख उठाएगा। 19अब तौबा करें और अल्लाह की तरफ़ रुजू लाएँ ताकि आप के गुनाहों को मिटाया जाए। 20फिर आप को रब्ब के हुज़ूर से ताज़गी के दिन मुयस्सर आएँगे और वह दुबारा ईसा यानी मसीह को भेज देगा जिसे आप के लिए मुक़र्रर किया गया है। 21लाज़िम है कि वह उस वक़्त तक आस्मान पर रहे जब तक अल्लाह सब कुछ बहाल न कर दे, जिस तरह वह इबतिदा से अपने मुक़द्दस नबियों की ज़बानी फ़रमाता आया है। 22क्यूँकि मूसा ने कहा, ‘रब्ब तुम्हारा ख़ुदा तुम्हारे वास्ते तुम्हारे भाइयों में से मुझ जैसे नबी को बरपा करेगा। जो भी बात वह कहे उस की सुनना। 23जो नहीं सुनेगा उसे मिटा कर क़ौम से निकाल दिया जाएगा।’ 24और समूएल से ले कर हर नबी ने इन दिनों की पेशगोई की है। 25आप तो इन नबियों की औलाद और उस अह्द के वारिस हैं जो अल्लाह ने आप के बापदादा से क़ाइम किया था, क्यूँकि उस ने इब्राहीम से कहा था, ‘तेरी औलाद से दुनिया की तमाम क़ौमें बर्कत पाएँगी।’ 26जब अल्लाह ने अपने बन्दे ईसा को बरपा किया तो पहले उसे आप के पास भेज दिया ताकि वह आप में से हर एक को उस की बुरी राहों से फेर कर बर्कत दे।”