आ‘माल 26
पौलुस का अग्रिप्पा के सामने दिफ़ा
1अग्रिप्पा ने पौलुस से कहा, “आप को अपने दिफ़ा में बोलने की इजाज़त है।” पौलुस ने हाथ से इशारा करके अपने दिफ़ा में बोलने का आग़ाज़ किया,
2“अग्रिप्पा बादशाह, मैं अपने आप को ख़ुशनसीब समझता हूँ कि आज आप ही मेरा यह दिफ़ाई बयान सुन रहे हैं जो मुझे यहूदियों के तमाम इल्ज़ामात के जवाब में देना पड़ रहा है। 3ख़ासकर इस लिए कि आप यहूदियों के रस्म-ओ-रिवाज और तनाज़ुओं से वाक़िफ़ हैं। मेरी अर्ज़ है कि आप सब्र से मेरी बात सुनें।
4तमाम यहूदी जानते हैं कि मैं ने जवानी से ले कर अब तक अपनी क़ौम बल्कि यरूशलम में किस तरह ज़िन्दगी गुज़ारी। 5वह मुझे बड़ी देर से जानते हैं और अगर चाहें तो इस की गवाही भी दे सकते हैं कि मैं फ़रीसी की ज़िन्दगी गुज़ारता था, हमारे मज़्हब के उसी फ़िर्क़े की जो सब से कट्टर है। 6और आज मेरी अदालत इस वजह से की जा रही है कि मैं उस वादे पर उम्मीद रखता हूँ जो अल्लाह ने हमारे बापदादा से किया। 7हक़ीक़त में यह वही उम्मीद है जिस की वजह से हमारे बारह क़बीले दिन रात और बड़ी लगन से अल्लाह की इबादत करते रहते हैं और जिस की तक्मील के लिए वह तड़पते हैं। तो भी ऐ बादशाह, यह लोग मुझ पर यह उम्मीद रखने का इल्ज़ाम लगा रहे हैं। 8लेकिन आप सब को यह ख़याल क्यूँ नाक़ाबिल-ए-यक़ीन लगता है कि अल्लाह मुर्दों को ज़िन्दा कर देता है?
9पहले मैं भी समझता था कि हर मुम्किन तरीक़े से ईसा नासरी की मुख़ालफ़त करना मेरा फ़र्ज़ है। 10और यह मैं ने यरूशलम में किया भी। राहनुमा इमामों से इख़तियार ले कर मैं ने वहाँ के बहुत से मुक़द्दसों को जेल में डलवा दिया। और जब कभी उन्हें सज़ा-ए-मौत देने का फ़ैसला करना था तो मैं ने भी इस हक़ में वोट दिया। 11मैं तमाम इबादतख़ानों में गया और बहुत दफ़ा उन्हें सज़ा दिला कर ईसा के बारे में कुफ़्र बकने पर मज्बूर करने की कोशिश करता रहा। मैं इतने तैश में आ गया था कि उन की ईज़ारसानी की ग़रज़ से बैरून-ए-मुल्क भी गया।
पौलुस अपनी तब्दीली का ज़िक्र करता है
12एक दिन मैं राहनुमा इमामों से इख़तियार और इजाज़तनामा ले कर दमिश्क़ जा रहा था। 13दोपहर तक़्रीबन बारह बजे मैं सड़क पर चल रहा था कि एक रौशनी देखी जो सूरज से ज़ियादा तेज़ थी। वह आस्मान से आ कर मेरे और मेरे हमसफ़रों के गिर्दागिर्द चमकी। 14हम सब ज़मीन पर गिर गए और मैं ने अरामी ज़बान में एक आवाज़ सुनी, ‘साऊल, साऊल, तू मुझे क्यूँ सताता है? यूँ मेरे आँकुस के ख़िलाफ़ पाँओ मारना तेरे लिए ही दुश्वारी का बाइस है।’ 15मैं ने पूछा, ‘ख़ुदावन्द, आप कौन हैं?’ ख़ुदावन्द ने जवाब दिया, ‘मैं ईसा हूँ, वही जिसे तू सताता है। 16लेकिन अब उठ कर खड़ा हो जा, क्यूँकि मैं तुझे अपना ख़ादिम और गवाह मुक़र्रर करने के लिए तुझ पर ज़ाहिर हुआ हूँ। जो कुछ तू ने देखा है उस की तुझे गवाही देनी है और उस की भी जो मैं आइन्दा तुझ पर ज़ाहिर करूँगा। 17मैं तुझे तेरी अपनी क़ौम से बचाए रखूँगा और उन ग़ैरयहूदी क़ौमों से भी जिन के पास तुझे भेजूँगा। 18तू उन की आँखों को खोल देगा ताकि वह तारीकी और इब्लीस के इख़तियार से नूर और अल्लाह की तरफ़ रुजू करें। फिर उन के गुनाहों को मुआफ़ कर दिया जाएगा और वह उन के साथ आस्मानी मीरास में शरीक होंगे जो मुझ पर ईमान लाने से मुक़द्दस किए गए हैं।’
पौलुस अपनी ख़िदमत का बयान करता है
19ऐ अग्रिप्पा बादशाह, जब मैं ने यह सुना तो मैं ने इस आस्मानी रोया की नाफ़रमानी न की 20बल्कि इस बात की मुनादी की कि लोग तौबा करके अल्लाह की तरफ़ रुजू करें और अपने अमल से अपनी तब्दीली का इज़्हार भी करें। मैं ने इस की तब्लीग़ पहले दमिश्क़ में की, फिर यरूशलम और पूरे यहूदिया में और इस के बाद ग़ैरयहूदी क़ौमों में भी। 21इसी वजह से यहूदियों ने मुझे बैत-उल-मुक़द्दस में पकड़ कर क़त्ल करने की कोशिश की। 22लेकिन अल्लाह ने आज तक मेरी मदद की है, इस लिए मैं यहाँ खड़ा हो कर छोटों और बड़ों को अपनी गवाही दे सकता हूँ। जो कुछ मैं सुनाता हूँ वह वही कुछ है जो मूसा और नबियों ने कहा है, 23कि मसीह दुख उठा कर पहला शख़्स होगा जो मुर्दों में से जी उठेगा और कि वह यूँ अपनी क़ौम और ग़ैरयहूदियों के सामने अल्लाह के नूर का परचार करेगा।”
24अचानक फ़ेस्तुस पौलुस की बात काट कर चिल्ला उठा, “पौलुस, होश में आओ! इल्म की ज़ियादती ने तुम्हें दीवाना कर दिया है।”
25पौलुस ने जवाब दिया, “मुअज़्ज़ज़ फ़ेस्तुस, मैं दीवाना नहीं हूँ। मेरी यह बातें हक़ीक़ी और माक़ूल हैं। 26बादशाह सलामत इन से वाक़िफ़ हैं, इस लिए मैं उन से खुल कर बात कर सकता हूँ। मुझे यक़ीन है कि यह सब कुछ उन से छुपा नहीं रहा, क्यूँकि यह पोशीदगी में या किसी कोने में नहीं हुआ। 27ऐ अग्रिप्पा बादशाह, क्या आप नबियों पर ईमान रखते हैं? बल्कि मैं जानता हूँ कि आप उन पर ईमान रखते हैं।”
28अग्रिप्पा ने कहा, “आप तो बड़ी जल्दी से मुझे क़ाइल करके मसीही बनाना चाहते हैं।”
29पौलुस ने जवाब दिया, “जल्द या बदेर मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि न सिर्फ़ आप बल्कि तमाम हाज़िरीन मेरी मानिन्द बन जाएँ, सिवा-ए-मेरी ज़न्जीरों के।”
30फिर बादशाह, गवर्नर, बिरनीके और बाक़ी सब उठ कर चले गए। 31वहाँ से निकल कर वह एक दूसरे से बात करने लगे। सब इस पर मुत्तफ़िक़ थे कि “इस आदमी ने कुछ नहीं किया जो सज़ा-ए-मौत या क़ैद के लाइक़ हो।” 32और अग्रिप्पा ने फ़ेस्तुस से कहा, “अगर इस ने शहनशाह से अपील न की होती तो इसे रिहा किया जा सकता था।”