आ‘माल 25
पौलुस शहनशाह से अपील करता है
1क़ैसरिया पहुँचने के तीन दिन बाद फ़ेस्तुस यरूशलम चला गया। 2वहाँ राहनुमा इमामों और बाक़ी यहूदी राहनुमाओं ने उस के सामने पौलुस पर अपने इल्ज़ामात पेश किए। उन्हों ने बड़े ज़ोर से 3मिन्नत की कि वह उन की रिआयत करके पौलुस को यरूशलम मुन्तक़िल करे। वजह यह थी कि वह घात में बैठ कर रास्ते में पौलुस को क़त्ल करना चाहते थे। 4लेकिन फ़ेस्तुस ने जवाब दिया, “पौलुस को क़ैसरिया में रखा गया है और मैं ख़ुद वहाँ जाने को हूँ। 5अगर उस से कोई जुर्म सरज़द हुआ है तो आप के कुछ राहनुमा मेरे साथ वहाँ जा कर उस पर इल्ज़ाम लगाएँ।”
6फ़ेस्तुस ने मज़ीद आठ दस दिन उन के साथ गुज़ारे, फिर क़ैसरिया चला गया। अगले दिन वह अदालत करने के लिए बैठा और पौलुस को लाने का हुक्म दिया। 7जब पौलुस पहुँचा तो यरूशलम से आए हुए यहूदी उस के इर्दगिर्द खड़े हुए और उस पर कई सन्जीदा इल्ज़ामात लगाए, लेकिन वह कोई भी बात साबित न कर सके। 8पौलुस ने अपना दिफ़ा करके कहा, “मुझ से न यहूदी शरीअत, न बैत-उल-मुक़द्दस और न शहनशाह के ख़िलाफ़ जुर्म सरज़द हुआ है।”
9लेकिन फ़ेस्तुस यहूदियों के साथ रिआयत बरतना चाहता था, इस लिए उस ने पूछा, “क्या आप यरूशलम जा कर वहाँ की अदालत में मेरे सामने पेश किए जाने के लिए तय्यार हैं?”
10पौलुस ने जवाब दिया, “मैं शहनशाह की रोमी अदालत में खड़ा हूँ और लाज़िम है कि यहीं मेरा फ़ैसला किया जाए। आप भी इस से ख़ूब वाक़िफ़ हैं कि मैं ने यहूदियों से कोई नाइन्साफ़ी नहीं की। 11अगर मुझ से कोई ऐसा काम सरज़द हुआ हो जो सज़ा-ए-मौत के लाइक़ हो तो मैं मरने से इन्कार नहीं करूँगा। लेकिन अगर बेक़ुसूर हूँ तो किसी को भी मुझे इन आदमियों के हवाले करने का हक़ नहीं है। मैं शहनशाह से अपील करता हूँ!”
12यह सुन कर फ़ेस्तुस ने अपनी कौंसल से मश्वरा करके कहा, “आप ने शहनशाह से अपील की है, इस लिए आप शहनशाह ही के पास जाएँगे।”
पौलुस अग्रिप्पा और बिरनीके के सामने
13कुछ दिन गुज़र गए तो अग्रिप्पा बादशाह अपनी बहन बिरनीके के साथ फ़ेस्तुस से मिलने आया। 14वह कई दिन वहाँ ठहरे रहे। इतने में फ़ेस्तुस ने पौलुस के मुआमले पर बादशाह के साथ बात की। उस ने कहा, “यहाँ एक क़ैदी है जिसे फेलिक्स छोड़ कर चला गया है। 15जब मैं यरूशलम गया तो राहनुमा इमामों और यहूदी बुज़ुर्गों ने उस पर इल्ज़ामात लगा कर उसे मुज्रिम क़रार देने का तक़ाज़ा किया। 16मैं ने उन्हें जवाब दिया, ‘रोमी क़ानून किसी को अदालत में पेश किए बग़ैर मुज्रिम क़रार नहीं देता। लाज़िम है कि उसे पहले इल्ज़ाम लगाने वालों का सामना करने का मौक़ा दिया जाए ताकि अपना दिफ़ा कर सके।’ 17जब उस पर इल्ज़ाम लगाने वाले यहाँ पहुँचे तो मैं ने ताख़ीर न की। मैं ने अगले ही दिन अदालत मुनअक़िद करके पौलुस को पेश करने का हुक्म दिया। 18लेकिन जब उस के मुख़ालिफ़ इल्ज़ाम लगाने के लिए खड़े हुए तो वह ऐसे जुर्म नहीं थे जिन की तवक़्क़ो मैं कर रहा था। 19उन का उस के साथ कोई और झगड़ा था जो उन के अपने मज़्हब और एक मुर्दा आदमी बनाम ईसा से ताल्लुक़ रखता है। इस ईसा के बारे में पौलुस दावा करता है कि वह ज़िन्दा है। 20मैं उलझन में पड़ गया क्यूँकि मुझे मालूम नहीं था कि किस तरह इस मुआमले का सहीह जाइज़ा लूँ। चुनाँचे मैं ने पूछा, ‘क्या आप यरूशलम जा कर वहाँ अदालत में पेश किए जाने के लिए तय्यार हैं?’ 21लेकिन पौलुस ने अपील की, ‘शहनशाह ही मेरा फ़ैसला करे।’ फिर मैं ने हुक्म दिया कि उसे उस वक़्त तक क़ैद में रखा जाए जब तक उसे शहनशाह के पास भेजने का इन्तिज़ाम न करवा सकूँ।”
22अग्रिप्पा ने फ़ेस्तुस से कहा, “मैं भी उस शख़्स को सुनना चाहता हूँ।”
उस ने जवाब दिया, “कल ही आप उस को सुन लेंगे।”
23अगले दिन अग्रिप्पा और बिरनीके बड़ी धूमधाम के साथ आए और बड़े फ़ौजी अफ़्सरों और शहर के नामवर आदमियों के साथ दीवान-ए-आम में दाख़िल हुए। फ़ेस्तुस के हुक्म पर पौलुस को अन्दर लाया गया। 24फ़ेस्तुस ने कहा, “अग्रिप्पा बादशाह और तमाम ख़वातीन-ओ-हज़रात! आप यहाँ एक आदमी को देखते हैं जिस के बारे में तमाम यहूदी ख़्वाह वह यरूशलम के रहने वाले हों, ख़्वाह यहाँ के, शोर मचा कर सज़ा-ए-मौत का तक़ाज़ा कर रहे हैं। 25मेरी दानिस्त में तो इस ने कोई ऐसा काम नहीं किया जो सज़ा-ए-मौत के लाइक़ हो। लेकिन इस ने शहनशाह से अपील की है, इस लिए मैं ने इसे रोम भेजने का फ़ैसला किया है। 26लेकिन मैं शहनशाह को क्या लिख दूँ? क्यूँकि इस पर कोई साफ़ इल्ज़ाम नहीं लगाया गया। इस लिए मैं इसे आप सब के सामने लाया हूँ, ख़ासकर अग्रिप्पा बादशाह आप के सामने, ताकि आप इस की तफ़्तीश करें और मैं कुछ लिख सकूँ। 27क्यूँकि मुझे बेतुकी सी बात लग रही है कि हम एक क़ैदी को रोम भेजें जिस पर अब तक साफ़ इल्ज़ामात नहीं लगाए गए हैं।”