आ‘माल 20

मकिदुनिया और अख़या में

1जब शहर में अफ़्रा-तफ़्री ख़त्म हुई तो पौलुस ने शागिर्दों को बुला कर उन की हौसलाअफ़्ज़ाई की। फिर वह उन्हें ख़ैरबाद कह कर मकिदुनिया के लिए रवाना हुआ। 2वहाँ पहुँच कर उस ने जगह-ब-जगह जा कर बहुत सी बातों से ईमानदारों की हौसलाअफ़्ज़ाई की। यूँ चलते चलते वह यूनान पहुँच गया 3जहाँ वह तीन माह तक ठहरा। वह मुल्क-ए-शाम के लिए जहाज़ पर सवार होने वाला था कि पता चला कि यहूदियों ने उस के ख़िलाफ़ साज़िश की है। इस पर उस ने मकिदुनिया से हो कर वापस जाने का फ़ैसला किया। 4उस के कई हमसफ़र थे : बेरिया से पुरुस का बेटा सोपत्रुस, थिस्सलुनीके से अरिस्तर्ख़ुस और सिकुन्दुस, दिर्बे से गयुस, तीमुथियुस और सूबा आसिया से तुख़िकुस और त्रुफ़िमुस। 5यह आदमी आगे निकल कर त्रोआस चले गए जहाँ उन्हों ने हमारा इन्तिज़ार किया। 6बेख़मीरी रोटी की ईद के बाद हम फ़िलिप्पी के क़रीब जहाज़ पर सवार हुए और पाँच दिन के बाद उन के पास त्रोआस पहुँच गए। वहाँ हम सात दिन रहे।

त्रोआस में पौलुस की अलविदाई मीटिंग

7इत्वार को हम अशा-ए-रब्बानी मनाने के लिए जमा हुए। पौलुस लोगों से बात करने लगा और चूँकि वह अगले दिन रवाना होने वाला था इस लिए वह आधी रात तक बोलता रहा। 8ऊपर की मन्ज़िल में जिस कमरे में हम जमा थे वहाँ बहुत से चराग़ जल रहे थे। 9एक जवान खिड़की की दहलीज़ पर बैठा था। उस का नाम यूतिख़ुस था। जूँ जूँ पौलुस की बातें लम्बी होती जा रही थीं उस पर नींद ग़ालिब आती जा रही थी। आख़िरकार वह गहरी नींद में तीसरी मन्ज़िल से ज़मीन पर गिर गया। जब लोगों ने नीचे पहुँच कर उसे ज़मीन पर से उठाया तो वह जाँ-ब-हक़ हो चुका था। 10लेकिन पौलुस उतर कर उस पर झुक गया और उसे अपने बाज़ूओं में ले लिया। उस ने कहा, “मत घबराएँ, वह ज़िन्दा है।” 11फिर वह वापस ऊपर आ गया, अशा-ए-रब्बानी मनाई और खाना खाया। उस ने अपनी बातें पौ फटने तक जारी रखीं, फिर रवाना हुआ। 12और उन्हों ने जवान को ज़िन्दा हालत में वहाँ से ले कर बहुत तसल्ली पाई।

त्रोआस से मीलेतुस तक

13हम आगे निकल कर अस्सुस के लिए जहाज़ पर सवार हुए। ख़ुद पौलुस ने इन्तिज़ाम करवाया था कि वह पैदल जा कर अस्सुस में हमारे जहाज़ पर आएगा। 14वहाँ वह हम से मिला और हम उसे जहाज़ पर ला कर मतुलेने पहुँचे। 15अगले दिन हम ख़ियुस के जज़ीरे से गुज़रे। उस से अगले दिन हम सामुस के जज़ीरे के क़रीब आए। इस के बाद के दिन हम मीलेतुस पहुँच गए। 16पौलुस पहले से फ़ैसला कर चुका था कि मैं इफ़िसुस में नहीं ठहरूँगा बल्कि आगे निकलूँगा, क्यूँकि वह जल्दी में था। वह जहाँ तक मुम्किन था पन्तिकुस्त की ईद से पहले पहले यरूशलम पहुँचना चाहता था।

इफ़िसुस के बुज़ुर्गों के लिए पौलुस की अलविदाई तक़रीर

17मीलेतुस से पौलुस ने इफ़िसुस की जमाअत के बुज़ुर्गों को बुला लिया। 18जब वह पहुँचे तो उस ने उन से कहा, “आप जानते हैं कि मैं सूबा आसिया में पहला क़दम उठाने से ले कर पूरा वक़्त आप के साथ किस तरह रहा। 19मैं ने बड़ी इनकिसारी से ख़ुदावन्द की ख़िदमत की है। मुझे बहुत आँसू बहाने पड़े और यहूदियों की साज़िशों से मुझ पर बहुत आज़्माइशें आईं। 20मैं ने आप के फ़ाइदे की कोई भी बात आप से छुपाए न रखी बल्कि आप को अलानिया और घर घर जा कर तालीम देता रहा। 21मैं ने यहूदियों को यूनानियों समेत गवाही दी कि उन्हें तौबा करके अल्लाह की तरफ़ रुजू करने और हमारे ख़ुदावन्द ईसा पर ईमान लाने की ज़रूरत है। 22और अब मैं रूह-उल-क़ुद्स से बंधा हुआ यरूशलम जा रहा हूँ। मैं नहीं जानता कि मेरे साथ क्या कुछ होगा, 23लेकिन इतना मुझे मालूम है कि रूह-उल-क़ुद्स मुझे शहर-ब-शहर इस बात से आगाह कर रहा है कि मुझे क़ैद और मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। 24ख़ैर, मैं अपनी ज़िन्दगी को किसी तरह भी अहम नहीं समझता। अहम बात सिर्फ़ यह है कि मैं अपना वह मिशन और ज़िम्मादारी पूरी करूँ जो ख़ुदावन्द ईसा ने मेरे सपुर्द की है। और वह ज़िम्मादारी यह है कि मैं लोगों को गवाही दे कर यह ख़ुशख़बरी सुनाऊँ कि अल्लाह ने अपने फ़ज़्ल से उन के लिए क्या कुछ किया है।

25और अब मैं जानता हूँ कि आप सब जिन्हें मैं ने अल्लाह की बादशाही का पैग़ाम सुना दिया है मुझे इस के बाद कभी नहीं देखेंगे। 26इस लिए मैं आज ही आप को बताता हूँ कि अगर आप में से कोई भी हलाक हो जाए तो मैं बेक़ुसूर हूँ, 27क्यूँकि मैं आप को अल्लाह की पूरी मर्ज़ी बताने से न झिजका। 28चुनाँचे ख़बरदार रह कर अपना और उस पूरे गल्ले का ख़याल रखना जिस पर रूह-उल-क़ूदस ने आप को मुक़र्रर किया है। निगरानों और चरवाहों की हैसियत से अल्लाह की जमाअत की ख़िदमत करें, उस जमाअत की जिसे उस ने अपने ही फ़र्ज़न्द के ख़ून से हासिल किया है। 29मुझे मालूम है कि मेरे जाने के बाद वहशी भेड़िए आप में घुस आएँगे जो गल्ले को नहीं छोड़ेंगे। 30आप के दर्मियान से भी आदमी उठ कर सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर बयान करेंगे ताकि शागिर्दों को अपने पीछे लगा लें। 31इस लिए जागते रहें! यह बात ज़हन में रखें कि मैं तीन साल के दौरान दिन रात हर एक को समझाने से बाज़ न आया। मेरे आँसूओं को याद रखें जो मैं ने आप के लिए बहाए हैं।

32और अब मैं आप को अल्लाह और उस के फ़ज़्ल के कलाम के सपुर्द करता हूँ। यही कलाम आप की तामीर करके आप को वह मीरास मुहय्या करने के क़ाबिल है जो अल्लाह तमाम मुक़द्दस किए गए लोगों को देता है। 33मैं ने किसी के भी सोने, चाँदी या कपड़ों का लालच न किया। 34आप ख़ुद जानते हैं कि मैं ने अपने इन हाथों से काम करके न सिर्फ़ अपनी बल्कि अपने साथियों की ज़रूरियात भी पूरी कीं। 35अपने हर काम में मैं आप को दिखाता रहा कि लाज़िम है कि हम इस क़िस्म की मेहनत करके कमज़ोरों की मदद करें। क्यूँकि हमारे सामने ख़ुदावन्द ईसा के यह अल्फ़ाज़ होने चाहिएँ कि देना लेने से मुबारक है।”

36यह सब कुछ कह कर पौलुस ने घुटने टेक कर उन सब के साथ दुआ की। 37सब ख़ूब रोए और उस को गले लगा लगा कर बोसे दिए। 38उन्हें ख़ासकर पौलुस की इस बात से तक्लीफ़ हुई कि ‘आप इस के बाद मुझे कभी नहीं देखेंगे।’ फिर वह उस के साथ जहाज़ तक गए।