आ‘माल 19
पौलुस इफ़िसुस में
1जब अपुल्लोस कुरिन्थुस में ठहरा हुआ था तो पौलुस एशिया-ए-कूचक के अन्दरूनी इलाक़े में से सफ़र करते करते साहिली शहर इफ़िसुस में आया। वहाँ उसे कुछ शागिर्द मिले 2जिन से उस ने पूछा, “क्या आप को ईमान लाते वक़्त रूह-उल-क़ुद्स मिला?”
उन्हों ने जवाब दिया, “नहीं, हम ने तो रूह-उल-क़ुद्स का ज़िक्र तक नहीं सुना।”
3उस ने पूछा, “तो आप को कौन सा बपतिस्मा दिया गया?”
उन्हों ने जवाब दिया, “यहया का।”
4पौलुस ने कहा, “यहया ने बपतिस्मा दिया जब लोगों ने तौबा की। लेकिन उस ने ख़ुद उन्हें बताया, ‘मेरे बाद आने वाले पर ईमान लाओ, यानी ईसा पर’।”
5यह सुन कर उन्हों ने ख़ुदावन्द ईसा के नाम पर बपतिस्मा लिया। 6और जब पौलुस ने अपने हाथ उन पर रखे तो उन पर रूह-उल-क़ूदस नाज़िल हुआ, और वह ग़ैरज़बानें बोलने और नुबुव्वत करने लगे। 7इन आदमियों की कुल तादाद तक़्रीबन बारह थी।
8पौलुस यहूदी इबादतख़ाने में गया और तीन महीने के दौरान यहूदियों से दिलेरी से बात करता रहा। उन के साथ बह्स करके उस ने उन्हें अल्लाह की बादशाही के बारे में क़ाइल करने की कोशिश की। 9लेकिन कुछ अड़ गए। वह अल्लाह के ताबे न हुए बल्कि अवाम के सामने ही अल्लाह की राह को बुरा-भला कहने लगे। इस पर पौलुस ने उन्हें छोड़ दिया। शागिर्दों को भी अलग करके वह उन के साथ तुरन्नुस के लैक्चर हाल में जमा हुआ करता था जहाँ वह रोज़ाना उन्हें तालीम देता रहा। 10यह सिलसिला दो साल तक जारी रहा। यूँ सूबा आसिया के तमाम लोगों को ख़ुदावन्द का कलाम सुनने का मौक़ा मिला, ख़्वाह वह यहूदी थे या यूनानी।
राहनुमा इमाम स्किवा के सात बेटे
11अल्लाह ने पौलुस की मारिफ़त ग़ैरमामूली मोजिज़े किए, 12यहाँ तक कि जब रूमाल या एप्रन उस के बदन से लगाने के बाद मरीज़ों पर रखे जाते तो उन की बीमारियाँ जाती रहतीं और बदरुहें निकल जातीं। 13वहाँ कुछ ऐसे यहूदी भी थे जो जगह जगह जा कर बदरुहें निकालते थे। अब वह बदरूहों के बंधन में फंसे लोगों पर ख़ुदावन्द ईसा का नाम इस्तेमाल करने की कोशिश करके कहने लगे, “मैं तुझे उस ईसा के नाम से निकलने का हुक्म देता हूँ जिस की मुनादी पौलुस करता है।” 14एक यहूदी राहनुमा इमाम बनाम स्किवा के सात बेटे ऐसा करते थे।
15लेकिन एक दफ़ा जब यही कोशिश कर रहे थे तो बदरुह ने जवाब दिया, “ईसा को तो मैं जानती हूँ और पौलुस को भी, लेकिन तुम कौन हो?”
16फिर वह आदमी जिस में बदरुह थी उन पर झपट कर सब पर ग़ालिब आ गया। उस का उन पर इतना सख़्त हम्ला हुआ कि वह नंगे और ज़ख़्मी हालत में भाग कर उस घर से निकल गए। 17इस वाकिए की ख़बर इफ़िसुस के तमाम रहने वाले यहूदियों और यूनानियों में फैल गई। उन पर ख़ौफ़ तारी हुआ और ख़ुदावन्द ईसा के नाम की ताज़ीम हुई। 18जो ईमान लाए थे उन में से बहुतेरों ने आ कर अलानिया अपने गुनाहों का इक़्रार किया। 19जादूगरी करने वालों की बड़ी तादाद ने अपनी जादूमंत्र की किताबें इकट्ठी करके अवाम के सामने जला दीं। पूरी किताबों का हिसाब किया गया तो उन की कुल रक़म चाँदी के पचास हज़ार सिक्के थी। 20यूँ ख़ुदावन्द का कलाम ज़बरदस्त तरीक़े से बढ़ता और ज़ोर पकड़ता गया।
इफ़िसुस में हंगामा
21इन वाक़िआत के बाद पौलुस ने मकिदुनिया और अख़या में से गुज़र कर यरूशलम जाने का फ़ैसला किया। उस ने कहा, “इस के बाद लाज़िम है कि मैं रोम भी जाऊँ।” 22उस ने अपने दो मददगारों तीमुथियुस और इरास्तुस को आगे मकिदुनिया भेज दिया जबकि वह ख़ुद मज़ीद कुछ देर के लिए सूबा आसिया में ठहरा रहा।
23तक़्रीबन उस वक़्त अल्लाह की राह एक शदीद हंगामे का बाइस हो गई। 24यह यूँ हुआ, इफ़िसुस में एक चाँदी की अश्या बनाने वाला रहता था जिस का नाम देमेत्रियुस था। वह चाँदी से अर्तमिस देवी के मन्दिर बनवाता था, और उस के काम से दस्तकारों का कारोबार ख़ूब चलता था। 25अब उस ने इस काम से ताल्लुक़ रखने वाले दीगर दस्तकारों को जमा करके उन से कहा, “हज़रात, आप को मालूम है कि हमारी दौलत इस कारोबार पर मुन्हसिर है। 26आप ने यह भी देख और सुन लिया है कि इस आदमी पौलुस ने न सिर्फ़ इफ़िसुस बल्कि तक़्रीबन पूरे सूबा आसिया में बहुत से लोगों को भटका कर क़ाइल कर लिया है कि हाथों के बने देवता हक़ीक़त में देवता नहीं होते। 27न सिर्फ़ यह ख़त्रा है कि हमारे कारोबार की बदनामी हो बल्कि यह भी कि अज़ीम देवी अर्तमिस के मन्दिर का असर-ओ-रसूख़ जाता रहेगा, कि अर्तमिस ख़ुद जिस की पूजा सूबा आसिया और पूरी दुनिया में की जाती है अपनी अज़्मत खो बैठे।”
28यह सुन कर वह तैश में आ कर चीख़ने-चिल्लाने लगे, “इफ़िसियों की अर्तमिस देवी अज़ीम है!” 29पूरे शहर में हलचल मच गई। लोगों ने पौलुस के मकिदुनी हमसफ़र गयुस और अरिस्तर्ख़ुस को पकड़ लिया और मिल कर तमाशागाह में दौड़े आए। 30यह देख कर पौलुस भी अवाम के इस इज्लास में जाना चाहता था, लेकिन शागिर्दों ने उसे रोक लिया। 31इसी तरह उस के कुछ दोस्तों ने भी जो सूबा आसिया के अफ़्सर थे उसे ख़बर भेज कर मिन्नत की कि वह न जाए। 32इज्लास में बड़ी अफ़्रा-तफ़्री थी। कुछ यह चीख़ रहे थे, कुछ वह। ज़ियादातर लोग जमा होने की वजह जानते भी न थे। 33यहूदियों ने सिकन्दर को आगे कर दिया। साथ साथ हुजूम के कुछ लोग उसे हिदायात देते रहे। उस ने हाथ से ख़ामोश हो जाने का इशारा किया ताकि वह इज्लास के सामने अपना दिफ़ा करे। 34लेकिन जब उन्हों ने जान लिया कि वह यहूदी है तो वह तक़्रीबन दो घंटों तक चिल्ला कर नारा लगाते रहे, “इफ़िसुस की अर्तमिस देवी अज़ीम है!”
35आख़िरकार बलदिया का चीफ़ सैक्रटरी उन्हें ख़ामोश कराने में काम्याब हुआ। फिर उस ने कहा, “इफ़िसुस के हज़रात, किस को मालूम नहीं कि इफ़िसुस अज़ीम अर्तमिस देवी के मन्दिर का मुहाफ़िज़ है! पूरी दुनिया जानती है कि हम उस के उस मुजस्समे के निगरान हैं जो आस्मान से गिर कर हमारे पास पहुँच गया। 36यह हक़ीक़त तो नाक़ाबिल-ए-इन्कार है। चुनाँचे लाज़िम है कि आप चुप-चाप रहें और जल्दबाज़ी न करें। 37आप यह आदमी यहाँ लाए हैं हालाँकि न तो वह मन्दिरों को लूटने वाले हैं, न उन्हों ने देवी की बेहुरमती की है। 38अगर देमेत्रियुस और उस के साथ वाले दस्तकारों का किसी पर इल्ज़ाम है तो इस के लिए कचहरियाँ और गवर्नर होते हैं। वहाँ जा कर वह एक दूसरे से मुक़द्दमा लड़ें। 39अगर आप मज़ीद कोई मुआमला पेश करना चाहते हैं तो उसे हल करने के लिए क़ानूनी मजलिस होती है। 40अब हम इस ख़त्रे में हैं कि आज के वाक़िआत के बाइस हम पर फ़साद का इल्ज़ाम लगाया जाएगा। क्यूँकि जब हम से पूछा जाएगा तो हम इस क़िस्म के बेतर्तीब और नाजाइज़ इजतिमा का कोई जवाज़ पेश नहीं कर सकेंगे।” 41यह कह कर उस ने इज्लास को बर्ख़ास्त कर दिया।