आ‘माल 18
कुरिन्थुस में
1इस के बाद पौलुस अथेने को छोड़ कर कुरिन्थुस शहर आया। 2वहाँ उस की मुलाक़ात एक यहूदी से हुई जिस का नाम अक्विला था। वह पुन्तुस का रहने वाला था और थोड़ी देर पहले अपनी बीवी प्रिस्किल्ला समेत इटली से आया था। वजह यह थी कि शहनशाह क्लौदियुस ने हुक्म सादिर किया था कि तमाम यहूदी रोम को छोड़ कर चले जाएँ। उन लोगों के पास पौलुस गया 3और चूँकि उन का पेशा भी ख़ैमे सिलाई करना था इस लिए वह उन के घर ठहर कर रोज़ी कमाने लगा। 4साथ साथ उस ने हर सबत को यहूदी इबादतख़ाने में तालीम दे कर यहूदियों और यूनानियों को क़ाइल करने की कोशिश की।
5जब सीलास और तीमुथियुस मकिदुनिया से आए तो पौलुस अपना पूरा वक़्त कलाम सुनाने में सर्फ़ करने लगा। उस ने यहूदियों को गवाही दी कि ईसा कलाम-ए-मुक़द्दस में बयान किया गया मसीह है। 6लेकिन जब वह उस की मुख़ालफ़त करके उस की तज़्लील करने लगे तो उस ने एहतिजाज में अपने कपड़ों से गर्द झाड़कर कहा, “आप ख़ुद अपनी हलाकत के ज़िम्मादार हैं, मैं बेक़ुसूर हूँ। अब से मैं ग़ैरयहूदियों के पास जाया करूँगा।” 7फिर वह वहाँ से निकल कर इबादतख़ाने के साथ वाले घर में गया। वहाँ तितुस यूस्तुस रहता था जो यहूदी नहीं था, लेकिन ख़ुदा का ख़ौफ़ मानता था। 8और क्रिस्पुस जो इबादतख़ाने का राहनुमा था अपने घराने समेत ख़ुदावन्द पर ईमान लाया। कुरिन्थुस के बहुत सारे और लोगों ने भी जब पौलुस की बातें सुनीं तो ईमान लाए और बपतिस्मा लिया।
9एक रात ख़ुदावन्द रोया में पौलुस से हमकलाम हुआ, “मत डर! कलाम करता जा और ख़ामोश न हो, 10क्यूँकि मैं तेरे साथ हूँ। कोई हम्ला करके तुझे नुक़्सान नहीं पहुँचाएगा, क्यूँकि इस शहर में मेरे बहुत से लोग हैं।” 11फिर पौलुस मज़ीद डेढ़ साल वहाँ ठहर कर लोगों को अल्लाह का कलाम सिखाता रहा।
12उन दिनों में जब गल्लियो सूबा अख़या का गवर्नर था तो यहूदी मुत्तहिद हो कर पौलुस के ख़िलाफ़ जमा हुए और उसे अदालत में गल्लियो के सामने लाए। 13उन्हों ने कहा, “यह आदमी लोगों को ऐसे तरीक़े से अल्लाह की इबादत करने पर उकसा रहा है जो हमारी शरीअत के ख़िलाफ़ है।”
14पौलुस जवाब में कुछ कहने को था कि गल्लियो ख़ुद यहूदियों से मुख़ातिब हुआ, “सुनें, यहूदी मर्दो! अगर आप का इल्ज़ाम कोई नाइन्साफ़ी या संगीन जुर्म होता तो आप की बात क़ाबिल-ए-बर्दाश्त होती। 15लेकिन आप का झगड़ा मज़्हबी तालीम, नामों और आप की यहूदी शरीअत से ताल्लुक़ रखता है, इस लिए उसे ख़ुद हल करें। मैं इस मुआमले में फ़ैसला करने के लिए तय्यार नहीं हूँ।” 16यह कह कर उस ने उन्हें अदालत से भगा दिया। 17इस पर हुजूम ने यहूदी इबादतख़ाने के राहनुमा सोस्थिनेस को पकड़ कर अदालत के सामने उस की पिटाई की। लेकिन गल्लियो ने पर्वा न की।
अन्ताकिया तक वापसी का सफ़र
18इस के बाद भी पौलुस बहुत दिन कुरिन्थुस में रहा। फिर भाइयों को ख़ैरबाद कह कर वह क़रीब के शहर किन्ख़रिया गया जहाँ उस ने किसी मन्नत के पूरे होने पर अपने सर के बाल मुंडवा दिए। इस के बाद वह प्रिस्किल्ला और अक्विला के साथ जहाज़ पर सवार हो कर मुल्क-ए-शाम के लिए रवाना हुआ। 19पहले वह इफ़िसुस पहुँचे जहाँ पौलुस ने प्रिस्किल्ला और अक्विला को छोड़ दिया। वहाँ भी उस ने यहूदी इबादतख़ाने में जा कर यहूदियों से बह्स की। 20उन्हों ने उस से दरख़्वास्त की कि मज़ीद वक़्त उन के साथ गुज़ारे, लेकिन उस ने इन्कार किया 21और उन्हें ख़ैरबाद कह कर कहा, “अगर अल्लाह की मर्ज़ी हो तो मैं आप के पास वापस आऊँगा।” फिर वह जहाज़ पर सवार हो कर इफ़िसुस से रवाना हुआ।
22सफ़र करते करते वह क़ैसरिया पहुँच गया, जहाँ से वह यरूशलम जा कर मक़ामी जमाअत से मिला। इस के बाद वह अन्ताकिया वापस चला गया 23जहाँ वह कुछ देर ठहरा। फिर आगे निकल कर वह गलतिया और फ़रूगिया के इलाक़े में से गुज़रते हुए वहाँ के तमाम ईमानदारों को मज़्बूत करता गया।
अपुल्लोस इफ़िसुस और कुरिन्थुस में
24इतने में एक फ़सीह यहूदी जिसे कलाम-ए-मुक़द्दस का ज़बरदस्त इल्म था इफ़िसुस पहुँच गया था। उस का नाम अपुल्लोस था। वह मिस्र के शहर इस्कन्दरिया का रहने वाला था। 25उसे ख़ुदावन्द की राह के बारे में तालीम दी गई थी और वह बड़ी सरगर्मी से लोगों को ईसा के बारे में सिखाता रहा। उस की यह तालीम सहीह थी अगरचि वह अभी तक सिर्फ़ यहया का बपतिस्मा जानता था। 26इफ़िसुस के यहूदी इबादतख़ाने में वह बड़ी दिलेरी से कलाम करने लगा। यह सुन कर प्रिस्किल्ला और अक्विला ने उसे एक तरफ़ ले जा कर उस के सामने अल्लाह की राह को मज़ीद तफ़्सील से बयान किया। 27अपुल्लोस सूबा अख़या जाने का ख़याल रखता था तो इफ़िसुस के भाइयों ने उस की हौसलाअफ़्ज़ाई की। उन्हों ने वहाँ के शागिर्दों को ख़त लिखा कि वह उस का इस्तिक़्बाल करें। जब वह वहाँ पहुँचा तो उन के लिए बड़ी मदद का बाइस बना जो अल्लाह के फ़ज़्ल से ईमान लाए थे, 28क्यूँकि वह अलानिया मुबाहिसों में ज़बरदस्त दलाइल से यहूदियों पर ग़ालिब आया और कलाम-ए-मुक़द्दस से साबित किया कि ईसा मसीह है।