आ‘माल 17
थिस्सलुनीके में
1अम्फ़िपुलिस और अपुल्लोनिया से हो कर पौलुस और सीलास थिस्सलुनीके शहर पहुँच गए जहाँ यहूदी इबादतख़ाना था। 2अपनी आदत के मुताबिक़ पौलुस उस में गया और लगातार तीन सबतों के दौरान कलाम-ए-मुक़द्दस से दलाइल दे दे कर यहूदियों को क़ाइल करने की कोशिश करता रहा। 3उस ने कलाम-ए-मुक़द्दस की तश्रीह करके साबित किया कि मसीह का दुख उठाना और मुर्दों में से जी उठना लाज़िम था। उस ने कहा, “जिस ईसा की मैं ख़बर दे रहा हूँ, वही मसीह है।” 4यहूदियों में से कुछ क़ाइल हो कर पौलुस और सीलास से वाबस्ता हो गए, जिन में ख़ुदातरस यूनानियों की बड़ी तादाद और बारसूख ख़वातीन भी शरीक थीं।
5यह देख कर बाक़ी यहूदी हसद करने लगे। उन्हों ने गलियों में आवारा फिरने वाले कुछ शरीर आदमी इकट्ठे करके जुलूस निकाला और शहर में हलचल मचा दी। फिर यासोन के घर पर हम्ला करके उन्हों ने पौलुस और सीलास को ढूँडा ताकि उन्हें अवामी इज्लास के सामने पेश करें। 6लेकिन वह वहाँ नहीं थे, इस लिए वह यासोन और चन्द एक और ईमानदार भाइयों को शहर के मजिस्ट्रेटों के सामने लाए। उन्हों ने चीख़ कर कहा, “यह लोग पूरी दुनिया में गड़बड़ पैदा कर रहे हैं और अब यहाँ भी आ गए हैं। 7यासोन ने उन्हें अपने घर में ठहराया है। यह सब शहनशाह के अह्काम की ख़िलाफ़वरज़ी कर रहे हैं, क्यूँकि यह किसी और को बादशाह मानते हैं जिस का नाम ईसा है।” 8इस तरह की बातों से उन्हों ने हुजूम और मजिस्ट्रेटों में बड़ा हंगामा पैदा किया। 9चुनाँचे मजिस्ट्रेटों ने यासोन और दूसरों से ज़मानत ली और फिर उन्हें छोड़ दिया।
बेरिया में
10उसी रात भाइयों ने पौलुस और सीलास को बेरिया भेज दिया। वहाँ पहुँच कर वह यहूदी इबादतख़ाने में गए। 11यह लोग थिस्सलुनीके के यहूदियों की निस्बत ज़ियादा खुले ज़हन के थे। यह बड़े शौक़ से पौलुस और सीलास की बातें सुनते और रोज़-ब-रोज़ कलाम-ए-मुक़द्दस की तफ़्तीश करते रहे कि क्या वाक़ई ऐसा है जैसा हमें बताया जा रहा है? 12नतीजे में इन में से बहुत से यहूदी ईमान लाए और साथ साथ बहुत सी बारसूख यूनानी ख़वातीन और मर्द भी। 13लेकिन फिर थिस्सलुनीके के यहूदियों को यह ख़बर मिली कि पौलुस बेरिया में अल्लाह का कलाम सुना रहा है। वह वहाँ भी पहुँचे और लोगों को उकसा कर हलचल मचा दी। 14इस पर भाइयों ने पौलुस को फ़ौरन साहिल पर भेज दिया, लेकिन सीलास और तीमुथियुस बेरिया में पीछे रह गए। 15जो आदमी पौलुस को साहिल तक पहुँचाने आए थे वह उस के साथ अथेने तक गए। वहाँ वह उसे छोड़ कर वापस चले गए। उन के हाथ पौलुस ने सीलास और तीमुथियुस को ख़बर भेजी कि जितनी जल्दी हो सके बेरिया को छोड़ कर मेरे पास आ जाएँ।
अथेने में
16अथेने शहर में सीलास और तीमुथियुस का इन्तिज़ार करते करते पौलुस बड़े जोश में आ गया, क्यूँकि उस ने देखा कि पूरा शहर बुतों से भरा हुआ है। 17वह यहूदी इबादतख़ाने में जा कर यहूदियों और ख़ुदातरस ग़ैरयहूदियों से बह्स करने लगा। साथ साथ वह रोज़ाना चौक में भी जा कर वहाँ पर मौजूद लोगों से गुफ़्तगु करता रहा। 18इपिकूरी और स्तोइकी फ़ल्सफ़ी [a] यानी रवाक़ीत के फ़ल्सफ़ी। भी उस से बह्स करने लगे। जब पौलुस ने उन्हें ईसा और उस के जी उठने की ख़ुशख़बरी सुनाई तो बाज़ ने पूछा, “यह बकवासी इन बातों से क्या कहना चाहता है जो इस ने इधर उधर से चुन कर जोड़ दी हैं?”
दूसरों ने कहा, “लगता है कि वह अजनबी देवताओं की ख़बर दे रहा है।” 19वह उसे साथ ले कर शहर की मजलिस-ए-शूरा में गए जो अरियोपगुस नामी पहाड़ी पर मुनअक़िद होती थी। उन्हों ने दरख़्वास्त की, “क्या हमें मालूम हो सकता है कि आप कौन सी नई तालीम पेश कर रहे हैं? 20आप तो हमें अजीब-ओ-ग़रीब बातें सुना रहे हैं। अब हम उन का सहीह मतलब जानना चाहते हैं।” 21(बात यह थी कि अथेने के तमाम बाशिन्दे शहर में रहने वाले परदेसियों समेत अपना पूरा वक़्त इस में सर्फ़ करते थे कि ताज़ा ताज़ा ख़यालात सुनें या सुनाएँ।)
22पौलुस मजलिस में खड़ा हुआ और कहा, “अथेने के हज़रात, मैं देखता हूँ कि आप हर लिहाज़ से बहुत मज़्हबी लोग हैं। 23क्यूँकि जब मैं शहर में से गुज़र रहा था तो उन चीज़ों पर ग़ौर किया जिन की पूजा आप करते हैं। चलते चलते मैं ने एक ऐसी क़ुर्बानगाह भी देखी जिस पर लिखा था, ‘नामालूम ख़ुदा की क़ुर्बानगाह।’ अब मैं आप को उस ख़ुदा की ख़बर देता हूँ जिस की पूजा आप करते तो हैं मगर आप उसे जानते नहीं। 24यह वह ख़ुदा है जिस ने दुनिया और उस में मौजूद हर चीज़ की तख़्लीक़ की। वह आस्मान-ओ-ज़मीन का मालिक है, इस लिए वह इन्सानी हाथों के बनाए हुए मन्दिरों में सुकूनत नहीं करता। 25और इन्सानी हाथ उस की ख़िदमत नहीं कर सकते, क्यूँकि उसे कोई भी चीज़ दरकार नहीं होती। इस के बजाय वही सब को ज़िन्दगी और साँस मुहय्या करके उन की तमाम ज़रूरियात पूरी करता है। 26उसी ने एक शख़्स को ख़लक़ किया ताकि दुनिया की तमाम क़ौमें उस से निकल कर पूरी दुनिया में फैल जाएँ। उस ने हर क़ौम के औक़ात और सरहद्दें भी मुक़र्रर कीं। 27मक़्सद यह था कि वह ख़ुदा को तलाश करें। उम्मीद यह थी कि वह टटोल टटोल कर उसे पाएँ, अगरचि वह हम में से किसी से दूर नहीं होता। 28क्यूँकि उस में हम जीते, हर्कत करते और वुजूद रखते हैं। आप के अपने कुछ शाइरों ने भी फ़रमाया है, ‘हम भी उस के फ़र्ज़न्द हैं।’ 29अब चूँकि हम अल्लाह के फ़र्ज़न्द हैं इस लिए हमारा उस के बारे में तसव्वुर यह नहीं होना चाहिए कि वह सोने, चाँदी या पत्थर का कोई मुजस्समा हो जो इन्सान की महारत और डिज़ाइन से बनाया गया हो। 30माज़ी में ख़ुदा ने इस क़िस्म की जहालत को नज़रअन्दाज़ किया, लेकिन अब वह हर जगह के लोगों को तौबा का हुक्म देता है। 31क्यूँकि उस ने एक दिन मुक़र्रर किया है जब वह इन्साफ़ से दुनिया की अदालत करेगा। और वह यह अदालत एक शख़्स की मारिफ़त करेगा जिस को वह मुतअय्यिन कर चुका है और जिस की तस्दीक़ उस ने इस से की है कि उस ने उसे मुर्दों में से ज़िन्दा कर दिया है।”
32मुर्दों की क़ियामत का ज़िक्र सुन कर बाज़ ने पौलुस का मज़ाक़ उड़ाया। लेकिन बाज़ ने कहा, “हम किसी और वक़्त इस के बारे में आप से मज़ीद सुनना चाहते हैं।” 33फिर पौलुस मजलिस से निकल कर चला गया। 34कुछ लोग उस से वाबस्ता हो कर ईमान ले आए। उन में से मजलिस-ए-शूरा का मैम्बर दियोनीसियुस था और एक औरत बनाम दमरिस। कुछ और भी थे।