आ‘माल 16

तीमुथियुस का चुनाओ

1चलते चलते वह दिर्बे पहुँचा, फिर लुस्तरा। वहाँ एक शागिर्द बनाम तीमुथियुस रहता था। उस की यहूदी माँ ईमान लाई थी जबकि बाप यूनानी था। 2लुस्तरा और इकुनियुम के भाइयों ने उस की अच्छी रिपोर्ट दी, 3इस लिए पौलुस उसे सफ़र पर अपने साथ ले जाना चाहता था। उस इलाक़े के यहूदियों का लिहाज़ करके उस ने तीमुथियुस का ख़तना करवाया, क्यूँकि सब लोग इस से वाक़िफ़ थे कि उस का बाप यूनानी है। 4फिर शहर-ब-शहर जा कर उन्हों ने मक़ामी जमाअतों को यरूशलम के रसूलों और बुज़ुर्गों के वह फ़ैसले पहुँचाए जिन के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारनी थी। 5यूँ जमाअतें ईमान में मज़्बूत हुईं और तादाद में रोज़-ब-रोज़ बढ़ती गईं।

त्रोआस में पौलुस की रोया

6रूह-उल-क़ुद्स ने उन्हें सूबा आसिया में कलाम-ए-मुक़द्दस की मुनादी करने से रोक लिया, इस लिए वह फ़रूगिया और गलतिया के इलाक़े में से गुज़रे। 7मूसिया के क़रीब आ कर उन्हों ने शिमाल की तरफ़ सूबा बिथुनिया में दाख़िल होने की कोशिश की। लेकिन ईसा के रूह ने उन्हें वहाँ भी जाने न दिया, 8इस लिए वह मूसिया में से गुज़र कर बन्दरगाह त्रोआस पहुँचे। 9वहाँ पौलुस ने रात के वक़्त रोया देखी जिस में शिमाली यूनान में वाक़े सूबा मकिदुनिया का एक आदमी खड़ा उस से इलतिमास कर रहा था, “समुन्दर को पार करके मकिदुनिया आएँ और हमारी मदद करें!” 10जूँ ही उस ने यह रोया देखी हम मकिदुनिया जाने की तय्यारियाँ करने लगे। क्यूँकि हम ने रोया से यह नतीजा निकाला कि अल्लाह ने हमें उस इलाक़े के लोगों को ख़ुशख़बरी सुनाने के लिए बुलाया है।

फ़िलिप्पी में लुदिया की तब्दीली

11हम त्रोआस में जहाज़ पर सवार हो कर सीधे जज़ीरा-ए-समुत्राके के लिए रवाना हुए। फिर अगले दिन आगे निकल कर नयापुलिस पहुँचे। 12वहाँ जहाज़ से उतर कर हम फ़िलिप्पी चले गए, जो सूबा मकिदुनिया के उस ज़िला का सदर शहर था और रोमी नौआबादी था। इस शहर में हम कुछ दिन ठहरे। 13सबत के दिन हम शहर से निकल कर दरया के किनारे गए, जहाँ हमारी तवक़्क़ो थी कि यहूदी दुआ के लिए जमा होंगे। वहाँ हम बैठ कर कुछ ख़वातीन से बात करने लगे जो इकट्ठी हुई थीं। 14उन में से थुआतीरा शहर की एक औरत थी जिस का नाम लुदिया था। उस का पेशा क़ीमती अर्ग़वानी रंग के कपड़े की तिजारत था और वह अल्लाह की परस्तिश करने वाली ग़ैरयहूदी थी। ख़ुदावन्द ने उस के दिल को खोल दिया, और उस ने पौलुस की बातों पर तवज्जुह दी। 15उस के और उस के घर वालों के बपतिस्मा लेने के बाद उस ने हमें अपने घर में ठहरने की दावत दी। उस ने कहा, “अगर आप समझते हैं कि मैं वाक़ई ख़ुदावन्द पर ईमान लाई हूँ तो मेरे घर आ कर ठहरें।” यूँ उस ने हमें मज्बूर किया।

फ़िलिप्पी की जेल में

16एक दिन हम दुआ की जगह की तरफ़ जा रहे थे कि हमारी मुलाक़ात एक लौंडी से हुई जो एक बदरुह के ज़रीए लोगों की क़िस्मत का हाल बताती थी। इस से वह अपने मालिकों के लिए बहुत से पैसे कमाती थी। 17वह पौलुस और हमारे पीछे पड़ कर चीख़ चीख़ कर कहने लगी, “यह आदमी अल्लाह तआला के ख़ादिम हैं जो आप को नजात की राह बताने आए हैं।” 18यह सिलसिला रोज़-ब-रोज़ जारी रहा। आख़िरकार पौलुस तंग आ कर मुड़ा और बदरुह से कहा, “मैं तुझे ईसा मसीह के नाम से हुक्म देता हूँ कि लड़की में से निकल जा!” उसी लम्हे वह निकल गई।

19उस के मालिकों को मालूम हुआ कि पैसे कमाने की उम्मीद जाती रही तो वह पौलुस और सीलास को पकड़ कर चौक में बैठे इक़तिदार रखने वालों के सामने घसीट ले गए। 20उन्हें मजिस्ट्रेटों के सामने पेश करके वह चिल्लाने लगे, “यह आदमी हमारे शहर में हलचल पैदा कर रहे हैं। यह यहूदी हैं 21और ऐसे रस्म-ओ-रिवाज का परचार कर रहे हैं जिन्हें क़बूल करना और अदा करना हम रोमियों के लिए जाइज़ नहीं।” 22हुजूम भी आ मिला और पौलुस और सीलास के ख़िलाफ़ बातें करने लगा।

इस पर मजिस्ट्रेटों ने हुक्म दिया कि उन के कपड़े उतारे और उन्हें लाठी से मारा जाए। 23उन्हों ने उन की ख़ूब पिटाई करवा कर उन्हें क़ैदख़ाने में डाल दिया और दारोग़े से कहा कि एहतियात से उन की पहरादारी करो। 24चुनाँचे उस ने उन्हें जेल के सब से अन्दरूनी हिस्से में ले जा कर उन के पाँओ काठ में डाल दिए।

25अब ऐसा हुआ कि पौलुस और सीलास आधी रात के क़रीब दुआ कर रहे और अल्लाह की तम्जीद के गीत गा रहे थे और बाक़ी क़ैदी सुन रहे थे। 26अचानक बड़ा ज़ल्ज़ला आया और क़ैदख़ाने की पूरी इमारत बुन्यादों तक हिल गई। फ़ौरन तमाम दरवाज़े खुल गए और तमाम क़ैदियों की ज़न्जीरें खुल गईं। 27दारोग़ा जाग उठा। जब उस ने देखा कि जेल के दरवाज़े खुले हैं तो वह अपनी तल्वार निकाल कर ख़ुदकुशी करने लगा, क्यूँकि ऐसा लग रहा था कि क़ैदी फ़रार हो गए हैं। 28लेकिन पौलुस चिल्ला उठा, “मत करें! अपने आप को नुक़्सान न पहुँचाएँ। हम सब यहीं हैं।”

29दारोग़े ने चराग़ मंगवा लिया और भाग कर अन्दर आया। लरज़ते लरज़ते वह पौलुस और सीलास के सामने गिर गया। 30फिर उन्हें बाहर ले जा कर उस ने पूछा, “साहिबो, मुझे नजात पाने के लिए क्या करना है?”

31उन्हों ने जवाब दिया, “ख़ुदावन्द ईसा पर ईमान लाएँ तो आप और आप के घराने को नजात मिलेगी।” 32फिर उन्हों ने उसे और उस के तमाम घर वालों को ख़ुदावन्द का कलाम सुनाया। 33और रात की उसी घड़ी दारोग़े ने उन्हें ले जा कर उन के ज़ख़्मों को धोया। इस के बाद उस का और उस के सारे घर वालों का बपतिस्मा हुआ। 34फिर उस ने उन्हें अपने घर में ला कर खाना खिलाया। अल्लाह पर ईमान लाने के बाइस उस ने और उस के तमाम घर वालों ने बड़ी ख़ुशी मनाई।

35जब दिन चढ़ा तो मजिस्ट्रेटों ने अपने अफ़्सरों को दारोग़े के पास भिजवा दिया कि वह पौलुस और सीलास को रिहा करे।

36चुनाँचे दारोग़े ने पौलुस को उन का पैग़ाम पहुँचा दिया, “मजिस्ट्रेटों ने हुक्म दिया है कि आप और सीलास को रिहा कर दिया जाए। अब निकल कर सलामती से चले जाएँ।”

37लेकिन पौलुस ने एतिराज़ किया। उस ने उन से कहा, “उन्हों ने हमें अवाम के सामने ही और अदालत में पेश किए बग़ैर मार कर जेल में डाल दिया है हालाँकि हम रोमी शहरी हैं। और अब वह हमें चुपके से निकालना चाहते हैं? हरगिज़ नहीं! अब वह ख़ुद आएँ और हमें बाहर ले जाएँ।”

38अफ़्सरों ने मजिस्ट्रेटों को यह ख़बर पहुँचाई। जब उन्हें मालूम हुआ कि पौलुस और सीलास रोमी शहरी हैं तो वह घबरा गए। 39वह ख़ुद उन्हें समझाने के लिए आए और जेल से बाहर ला कर गुज़ारिश की कि शहर को छोड़ दें। 40चुनाँचे पौलुस और सीलास जेल से निकल आए। लेकिन पहले वह लुदिया के घर गए जहाँ वह भाइयों से मिले और उन की हौसलाअफ़्ज़ाई की। फिर वह चले गए।