आ‘माल 14

इकुनियुम में

1इकुनियुम में पौलुस और बर्नबास यहूदी इबादतख़ाने में जा कर इतने इख़तियार से बोले कि यहूदियों और ग़ैरयहूदियों की बड़ी तादाद ईमान ले आई। 2लेकिन जिन यहूदियों ने ईमान लाने से इन्कार किया उन्हों ने ग़ैरयहूदियों को उकसा कर भाइयों के बारे में उन के ख़यालात ख़राब कर दिए। 3तो भी रसूल काफ़ी देर तक वहाँ ठहरे। उन्हों ने दिलेरी से ख़ुदावन्द के बारे में तालीम दी और ख़ुदावन्द ने अपने फ़ज़्ल के पैग़ाम की तस्दीक़ की। उस ने उन के हाथों इलाही निशान और मोजिज़े रूनुमा होने दिए। 4लेकिन शहर में आबाद लोग दो गुरोहों में बट गए। कुछ यहूदियों के हक़ में थे और कुछ रसूलों के हक़ में।

5फिर कुछ ग़ैरयहूदियों और यहूदियों में जोश आ गया। उन्हों ने अपने लीडरों समेत फ़ैसला किया कि हम पौलुस और बर्नबास की तज़्लील करके उन्हें संगसार करेंगे। 6लेकिन जब रसूलों को पता चला तो वह हिज्रत करके लुकाउनिया के शहरों लुस्तरा, दिर्बे और इर्दगिर्द के इलाक़े में 7अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाते रहे।

लुस्तरा और दिर्बे

8लुस्तरा में पौलुस और बर्नबास की मुलाक़ात एक आदमी से हुई जिस के पाँओ में ताक़त नहीं थी। वह पैदाइश ही से लंगड़ा था और कभी भी चल फिर न सका था। वह वहाँ बैठा 9उन की बातें सुन रहा था कि पौलुस ने ग़ौर से उस की तरफ़ देखा। उस ने जान लिया कि उस आदमी में रिहाई पाने के लाइक़ ईमान है। 10इस लिए वह ऊँची आवाज़ से बोला, “अपने पाँओ पर खड़े हो जाएँ!” वह उछल कर खड़ा हुआ और चलने फिरने लगा। 11पौलुस का यह काम देख कर हुजूम अपनी मक़ामी ज़बान में चिल्ला उठा, “इन आदमियों की शक्ल में देवता हमारे पास उतर आए हैं।” 12उन्हों ने बर्नबास को यूनानी देवता ज़ियूस क़रार दिया और पौलुस को देवता हिर्मेस, क्यूँकि कलाम सुनाने की ख़िदमत ज़ियादातर वह अन्जाम देता था। 13इस पर शहर से बाहर वाक़े ज़ियूस के मन्दिर का पुजारी शहर के दरवाज़े पर बैल और फूलों के हार ले आया और हुजूम के साथ क़ुर्बानियाँ चढ़ाने की तय्यारियाँ करने लगा।

14यह सुन कर बर्नबास और साऊल अपने कपड़ों को फाड़ कर हुजूम में जा घुसे और चिल्लाने लगे, 15“मर्दो, यह आप क्या कर रहे हैं? हम भी आप जैसे इन्सान हैं। हम तो आप को अल्लाह की यह ख़ुशख़बरी सुनाने आए हैं कि आप इन बेकार चीज़ों को छोड़ कर ज़िन्दा ख़ुदा की तरफ़ रुजू फ़रमाएँ जिस ने आस्मान-ओ-ज़मीन, समुन्दर और जो कुछ उन में है पैदा किया है। 16माज़ी में उस ने तमाम ग़ैरयहूदी क़ौमों को खुला छोड़ दिया था कि वह अपनी अपनी राह पर चलें। 17तो भी उस ने ऐसी चीज़ें आप के पास रहने दी हैं जो उस की गवाही देती हैं। उस की मेहरबानी इस से ज़ाहिर होती है कि वह आप को बारिश भेज कर हर मौसम की फ़सलें मुहय्या करता है और आप सेर हो कर ख़ुशी से भर जाते हैं।” 18इन अल्फ़ाज़ के बावुजूद पौलुस और बर्नबास ने बड़ी मुश्किल से हुजूम को उन्हें क़ुर्बानियाँ चढ़ाने से रोका।

19फिर कुछ यहूदी पिसिदिया के अन्ताकिया और इकुनियुम से वहाँ आए और हुजूम को अपनी तरफ़ माइल किया। उन्हों ने पौलुस को संगसार किया और शहर से बाहर घसीट कर ले गए। उन का ख़याल था कि वह मर गया है, 20लेकिन जब शागिर्द उस के गिर्द जमा हुए तो वह उठ कर शहर की तरफ़ वापस चल पड़ा। अगले दिन वह बर्नबास समेत दिर्बे चला गया।

शाम के अन्ताकिया में वापसी

21दिर्बे में उन्हों ने अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुना कर बहुत से शागिर्द बनाए। फिर वह मुड़ कर लुस्तरा, इकुनियुम और पिसिदिया के अन्ताकिया वापस आए। 22हर जगह उन्हों ने शागिर्दों के दिल मज़्बूत करके उन की हौसलाअफ़्ज़ाई की कि वह ईमान में साबितक़दम रहें। उन्हों ने कहा, “लाज़िम है कि हम बहुत सी मुसीबतों में से गुज़र कर अल्लाह की बादशाही में दाख़िल हों।” 23पौलुस और बर्नबास ने हर जमाअत में बुज़ुर्ग भी मुक़र्रर किए। उन्हों ने रोज़े रख कर दुआ की और उन्हें उस ख़ुदावन्द के सपुर्द किया जिस पर वह ईमान लाए थे।

24यूँ पिसिदिया के इलाक़े में से सफ़र करते करते वह पम्फ़ीलिया पहुँचे। 25उन्हों ने पिर्गा में कलाम-ए-मुक़द्दस सुनाया और फिर उतर कर अत्तलिया पहुँचे। 26वहाँ से वह जहाज़ में बैठ कर शाम के शहर अन्ताकिया के लिए रवाना हुए, उस शहर के लिए जहाँ ईमानदारों ने उन्हें इस तब्लीग़ी सफ़र के लिए अल्लाह के फ़ज़्ल के सपुर्द किया था। यूँ उन्हों ने अपनी इस ख़िदमत को पूरा किया।

27अन्ताकिया पहुँच कर उन्हों ने ईमानदारों को जमा करके उन तमाम कामों का बयान किया जो अल्लाह ने उन के वसीले से किए थे। साथ साथ उन्हों ने यह भी बताया कि अल्लाह ने किस तरह ग़ैरयहूदियों के लिए भी ईमान का दरवाज़ा खोल दिया है। 28और वह काफ़ी देर तक वहाँ के शागिर्दों के पास ठहरे रहे।