आ‘माल 13

बर्नबास और साऊल को तब्लीग़ी ख़िदमत के लिए चुना जाता है

1अन्ताकिया की जमाअत में कई नबी और उस्ताद थे : बर्नबास, शमाऊन जो काला कहलाता था, लूकियुस कुरेनी, मनाहेम जिस ने बादशाह हेरोदेस अनतिपास के साथ पर्वरिश पाई थी और साऊल। 2एक दिन जब वह रोज़ा रख कर ख़ुदावन्द की परस्तिश कर रहे थे तो रूह-उल-क़ुद्स उन से हमकलाम हुआ, “बर्नबास और साऊल को उस ख़ास काम के लिए अलग करो जिस के लिए मैं ने उन्हें बुलाया है।”

3इस पर उन्हों ने मज़ीद रोज़े रखे और दुआ की, फिर उन पर अपने हाथ रख कर उन्हें रुख़्सत कर दिया।

क़ुब्रुस में

4यूँ बर्नबास और साऊल को रूह-उल-क़ुद्स की तरफ़ से भेजा गया। पहले वह साहिली शहर सलूकिया गए और वहाँ जहाज़ में बैठ कर जज़ीरा-ए-क़ुब्रुस के लिए रवाना हुए। 5जब वह सलमीस शहर पहुँचे तो उन्हों ने यहूदियों के इबादतख़ानों में जा कर अल्लाह का कलाम सुनाया। यूहन्ना मर्क़ुस मददगार के तौर पर उन के साथ था।

6पूरे जज़ीरे में से सफ़र करते करते वह पाफ़ुस शहर तक पहुँच गए। वहाँ उन की मुलाक़ात एक यहूदी जादूगर से हुई जिस का नाम बरईसा था। वह झूटा नबी था 7और जज़ीरे के गवर्नर सिरगियुस पौलुस की ख़िदमत के लिए हाज़िर रहता था। सिरगियुस एक समझदार आदमी था। उस ने बर्नबास और साऊल को अपने पास बुला लिया क्यूँकि वह अल्लाह का कलाम सुनने का ख़्वाहिशमन्द था। 8लेकिन जादूगर इलीमास (बरईसा का दूसरा नाम) ने उन की मुख़ालफ़त करके गवर्नर को ईमान से बाज़ रखने की कोशिश की। 9फिर साऊल जो पौलुस भी कहलाता है रूह-उल-क़ुद्स से मामूर हुआ और ग़ौर से उस की तरफ़ देखने लगा। 10उस ने कहा, “इब्लीस के फ़र्ज़न्द! तू हर क़िस्म के धोके और बदी से भरा हुआ है और हर इन्साफ़ का दुश्मन है। क्या तू ख़ुदावन्द की सीधी राहों को बिगाड़ने की कोशिश से बाज़ न आएगा? 11अब ख़ुदावन्द तुझे सज़ा देगा। तू अंधा हो कर कुछ देर के लिए सूरज की रौशनी नहीं देखेगा।”

उसी लम्हे धुन्द और तारीकी जादूगर पर छा गई और वह टटोल टटोल कर किसी को तलाश करने लगा जो उस की राहनुमाई करे। 12यह माजरा देख कर गवर्नर ईमान लाया, क्यूँकि ख़ुदावन्द की तालीम ने उसे हैरतज़दा कर दिया था।

पिसिदिया के शहर अन्ताकिया में मुनादी

13फिर पौलुस और उस के साथी जहाज़ पर सवार हुए और पाफ़ुस से रवाना हो कर पिर्गा शहर पहुँच गए जो पम्फ़ीलिया में है। वहाँ यूहन्ना मर्क़ुस उन्हें छोड़ कर यरूशलम वापस चला गया। 14लेकिन पौलुस और बर्नबास आगे निकल कर पिसिदिया में वाक़े शहर अन्ताकिया पहुँचे जहाँ वह सबत के दिन यहूदी इबादतख़ाने में जा कर बैठ गए। 15तौरेत और नबियों के सहीफ़ों की तिलावत के बाद इबादतख़ाने के राहनुमाओं ने उन्हें कहला भेजा, “भाइयो, अगर आप के पास लोगों के लिए कोई नसीहत की बात है तो उसे पेश करें।” 16पौलुस खड़ा हुआ और हाथ का इशारा करके बोलने लगा,

“इस्राईल के मर्दो और ख़ुदातरस ग़ैरयहूदियो, मेरी बात सुनें! 17इस क़ौम इस्राईल के ख़ुदा ने हमारे बापदादा को चुन कर उन्हें मिस्र में ही ताक़तवर बना दिया जहाँ वह अजनबी थे। फिर वह उन्हें बड़ी क़ुद्रत के साथ वहाँ से निकाल लाया। 18जब वह रेगिस्तान में फिर रहे थे तो वह चालीस साल तक उन्हें बर्दाश्त करता रहा। 19इस के बाद उस ने मुल्क-ए-कनआन में सात क़ौमों को तबाह करके उन की ज़मीन इस्राईल को विरसे में दी। 20इतने में तक़्रीबन 450 साल गुज़र गए।

यशूअ की मौत पर अल्लाह ने उन्हें समूएल नबी के दौर तक क़ाज़ी दिए ताकि उन की राहनुमाई करें। 21फिर इन से तंग आ कर उन्हों ने बादशाह माँगा, इस लिए उस ने उन्हें साऊल बिन क़ीस दे दिया जो बिन्यमीन के क़बीले का था। साऊल चालीस साल तक उन का बादशाह रहा, 22फिर अल्लाह ने उसे हटा कर दाऊद को तख़्त पर बिठा दिया। दाऊद वही आदमी है जिस के बारे में अल्लाह ने गवाही दी, ‘मैं ने दाऊद बिन यस्सी में एक ऐसा आदमी पाया है जो मेरी सोच रखता है। जो कुछ भी मैं चाहता हूँ उसे वह करेगा।’ 23इसी बादशाह की औलाद में से ईसा निकला जिस का वादा अल्लाह कर चुका था और जिसे उस ने इस्राईल को नजात देने के लिए भेज दिया। 24उस के आने से पेशतर यहया बपतिस्मा देने वाले ने एलान किया कि इस्राईल की पूरी क़ौम को तौबा करके बपतिस्मा लेने की ज़रूरत है। 25अपनी ख़िदमत के इख़तिताम पर उस ने कहा, ‘तुम्हारे नज़्दीक मैं कौन हूँ? मैं वह नहीं हूँ जो तुम समझते हो। लेकिन मेरे बाद वह आ रहा है जिस के जूतों के तस्मे मैं खोलने के लाइक़ भी नहीं हूँ।’

26भाइयो, इब्राहीम के फ़र्ज़न्दो और ख़ुदा का ख़ौफ़ मानने वाले ग़ैरयहूदियो! नजात का पैग़ाम हमें ही भेज दिया गया है। 27यरूशलम के रहने वालों और उन के राहनुमाओं ने ईसा को न पहचाना बल्कि उसे मुज्रिम ठहराया। यूँ उन की मारिफ़त नबियों की वह पेशगोइयाँ पूरी हुईं जिन की तिलावत हर सबत को की जाती है। 28और अगरचि उन्हें सज़ा-ए-मौत देने की वजह न मिली तो भी उन्हों ने पीलातुस से गुज़ारिश की कि वह उसे सज़ा-ए-मौत दे। 29जब उन की मारिफ़त ईसा के बारे में तमाम पेशगोइयाँ पूरी हुईं तो उन्हों ने उसे सलीब से उतार कर क़ब्र में रख दिया। 30लेकिन अल्लाह ने उसे मुर्दों में से ज़िन्दा कर दिया 31और वह बहुत दिनों तक अपने उन पैरोकारों पर ज़ाहिर होता रहा जो उस के साथ गलील से यरूशलम आए थे। यह अब हमारी क़ौम के सामने उस के गवाह हैं। 32और अब हम आप को यह ख़ुशख़बरी सुनाने आए हैं कि जो वादा अल्लाह ने हमारे बापदादा के साथ किया, 33उसे उस ने ईसा को ज़िन्दा करके हमारे लिए जो उन की औलाद हैं पूरा कर दिया है। यूँ दूसरे ज़बूर में लिखा है, ‘तू मेरा फ़र्ज़न्द है, आज मैं तेरा बाप बन गया हूँ।’ 34इस हक़ीक़त का ज़िक्र भी कलाम-ए-मुक़द्दस में किया गया है कि अल्लाह उसे मुर्दों में से ज़िन्दा करके कभी गलने सड़ने नहीं देगा : ‘मैं तुम्हें उन मुक़द्दस और अनमिट मेहरबानियों से नवाज़ूँगा जिन का वादा दाऊद से किया था।’ 35यह बात एक और हवाले में पेश की गई है, ‘तू अपने मुक़द्दस को गलने सड़ने की नौबत तक पहुँचने नहीं देगा।’ 36इस हवाले का ताल्लुक़ दाऊद के साथ नहीं है, क्यूँकि दाऊद अपने ज़माने में अल्लाह की मर्ज़ी की ख़िदमत करने के बाद फ़ौत हो कर अपने बापदादा से जा मिला। उस की लाश गल कर ख़त्म हो गई। 37बल्कि यह हवाला किसी और का ज़िक्र करता है, उस का जिसे अल्लाह ने ज़िन्दा कर दिया और जिस का जिस्म गलने सड़ने से दोचार न हुआ। 38भाइयो, अब मेरी यह बात जान लें, हम इस की मुनादी करने आए हैं कि आप को इस शख़्स ईसा के वसीले से अपने गुनाहों की मुआफ़ी मिलती है। मूसा की शरीअत आप को किसी तरह भी रास्तबाज़ क़रार नहीं दे सकती थी, 39लेकिन अब जो भी ईसा पर ईमान लाए उसे हर लिहाज़ से रास्तबाज़ क़रार दिया जाता है। 40इस लिए ख़बरदार! ऐसा न हो कि वह बात आप पर पूरी उतरे जो नबियों के सहीफ़ों में लिखी है,

41‘ग़ौर करो, मज़ाक़ उड़ाने वालो!

हैरतज़दा हो कर हलाक हो जाओ।

क्यूँकि मैं तुम्हारे जीते जी एक ऐसा काम करूँगा

जिस की जब ख़बर सुनोगे

तो तुम्हें यक़ीन नहीं आएगा’।”

42जब पौलुस और बर्नबास इबादतख़ाने से निकलने लगे तो लोगों ने उन से गुज़ारिश की, “अगले सबत हमें इन बातों के बारे में मज़ीद कुछ बताएँ।” 43इबादत के बाद बहुत से यहूदी और यहूदी ईमान के नौमुरीद पौलुस और बर्नबास के पीछे हो लिए, और दोनों ने उन से बात करके उन की हौसलाअफ़्ज़ाई की कि अल्लाह के फ़ज़्ल पर क़ाइम रहें।

44अगले सबत के दिन तक़्रीबन तमाम शहर ख़ुदावन्द का कलाम सुनने को जमा हुआ। 45लेकिन जब यहूदियों ने हुजूम को देखा तो वह हसद से जल गए और पौलुस की बातों की तरदीद करके कुफ़्र बकने लगे। 46इस पर पौलुस और बर्नबास ने उन से साफ़ साफ़ कह दिया, “लाज़िम था कि अल्लाह का कलाम पहले आप को सुनाया जाए। लेकिन चूँकि आप उसे मुस्तरद करके अपने आप को अबदी ज़िन्दगी के लाइक़ नहीं समझते इस लिए हम अब ग़ैरयहूदियों की तरफ़ रुख़ करते हैं। 47क्यूँकि ख़ुदावन्द ने हमें यही हुक्म दिया जब उस ने फ़रमाया, ‘मैं ने तुझे दीगर अक़्वाम की रौशनी बना दी है ताकि तू मेरी नजात को दुनिया की इन्तिहा तक पहुँचाए’।”

48यह सुन कर ग़ैरयहूदी ख़ुश हुए और ख़ुदावन्द के कलाम की तम्जीद करने लगे। और जितने अबदी ज़िन्दगी के लिए मुक़र्रर किए गए थे वह ईमान लाए।

49यूँ ख़ुदावन्द का कलाम पूरे इलाक़े में फैल गया। 50फिर यहूदियों ने शहर के लीडरों और यहूदी ईमान रखने वाली कुछ बारसूख ग़ैरयहूदी ख़वातीन को उकसा कर लोगों को पौलुस और बर्नबास को सताने पर उभारा। आख़िरकार उन्हें शहर की सरहद्दों से निकाल दिया गया। 51इस पर वह उन के ख़िलाफ़ गवाही के तौर पर अपने जूतों से गर्द झाड़कर आगे बढ़े और इकुनियुम शहर पहुँच गए। 52और अन्ताकिया के शागिर्द ख़ुशी और रूह-उल-क़ुद्स से भरे रहे।