आ‘माल 11

यरूशलम की जमाअत में पत्रस की रिपोर्ट

1यह ख़बर रसूलों और यहूदिया के बाक़ी भाइयों तक पहुँची कि ग़ैरयहूदियों ने भी अल्लाह का कलाम क़बूल किया है। 2चुनाँचे जब पत्रस यरूशलम वापस आया तो यहूदी ईमानदार उस पर एतिराज़ करने लगे, 3“आप ग़ैरयहूदियों के घर में गए और उन के साथ खाना भी खाया।” 4फिर पत्रस ने उन के सामने तर्तीब से सब कुछ बयान किया जो हुआ था।

5“मैं याफ़ा शहर में दुआ कर रहा था कि वज्द की हालत में आ कर रोया देखी। आस्मान से एक चीज़ ज़मीन पर उतर रही है, कतान की बड़ी चादर जैसी जो अपने चारों कोनों से उतारी जा रही है। उतरती उतरती वह मुझ तक पहुँच गई। 6जब मैं ने ग़ौर से देखा तो पता चला कि उस में तमाम क़िस्म के जानवर हैं : चार पाँओ वाले, रेंगने वाले और परिन्दे। 7फिर एक आवाज़ मुझ से मुख़ातिब हुई, ‘पत्रस, उठ! कुछ ज़बह करके खा!’ 8मैं ने एतिराज़ किया, ‘हरगिज़ नहीं, ख़ुदावन्द, मैं ने कभी भी हराम या नापाक खाना नहीं खाया।’ 9लेकिन यह आवाज़ दुबारा मुझ से हमकलाम हुई, ‘जो कुछ अल्लाह ने पाक कर दिया है उसे नापाक क़रार न दे।’ 10तीन मर्तबा ऐसा हुआ, फिर चादर को जानवरों समेत वापस आस्मान पर उठा लिया गया। 11उसी वक़्त तीन आदमी उस घर के सामने रुक गए जहाँ मैं ठहरा हुआ था। उन्हें क़ैसरिया से मेरे पास भेजा गया था। 12रूह-उल-क़ुद्स ने मुझे बताया कि मैं बग़ैर झिजके उन के साथ चला जाऊँ। यह मेरे छः भाई भी मेरे साथ गए। हम रवाना हो कर उस आदमी के घर में दाख़िल हुए जिस ने मुझे बुलाया था। 13उस ने हमें बताया कि एक फ़रिश्ता घर में उस पर ज़ाहिर हुआ था जिस ने उसे कहा था, ‘किसी को याफ़ा भेज कर शमाऊन को बुला लो जो पत्रस कहलाता है। 14उस के पास वह पैग़ाम है जिस के ज़रीए तुम अपने पूरे घराने समेत नजात पाओगे।’ 15जब मैं वहाँ बोलने लगा तो रूह-उल-क़ुद्स उन पर नाज़िल हुआ, बिलकुल उसी तरह जिस तरह वह शुरू में हम पर हुआ था। 16फिर मुझे वह बात याद आई जो ख़ुदावन्द ने कही थी, ‘यहया ने तुम को पानी से बपतिस्मा दिया, लेकिन तुम्हें रूह-उल-क़ुद्स से बपतिस्मा दिया जाएगा।’ 17अल्लाह ने उन्हें वही नेमत दी जो उस ने हमें भी दी थी जो ख़ुदावन्द ईसा मसीह पर ईमान लाए थे। तो फिर मैं कौन था कि अल्लाह को रोकता?”

18पत्रस की यह बातें सुन कर यरूशलम के ईमानदार एतिराज़ करने से बाज़ आए और अल्लाह की तम्जीद करने लगे। उन्हों ने कहा, “तो इस का मतलब है कि अल्लाह ने ग़ैरयहूदियों को भी तौबा करने और अबदी ज़िन्दगी पाने का मौक़ा दिया है।”

अन्ताकिया में जमाअत

19जो ईमानदार स्तिफ़नुस की मौत के बाद की ईज़ारसानी से बिखर गए थे वह फ़ेनीके, क़ुब्रुस और अन्ताकिया तक पहुँच गए। जहाँ भी वह जाते वहाँ अल्लाह का पैग़ाम सुनाते अलबत्ता सिर्फ़ यहूदियों को। 20लेकिन उन में से कुरेन और क़ुब्रुस के कुछ आदमी अन्ताकिया शहर जा कर यूनानियों को भी ख़ुदावन्द ईसा के बारे में ख़ुशख़बरी सुनाने लगे। 21ख़ुदावन्द की क़ुद्रत उन के साथ थी, और बहुत से लोगों ने ईमान ला कर ख़ुदावन्द की तरफ़ रुजू किया। 22इस की ख़बर यरूशलम की जमाअत तक पहुँच गई तो उन्हों ने बर्नबास को अन्ताकिया भेज दिया। 23जब वह वहाँ पहुँचा और देखा कि अल्लाह के फ़ज़्ल से क्या कुछ हुआ है तो वह ख़ुश हुआ। उस ने उन सब की हौसलाअफ़्ज़ाई की कि वह पूरी लगन से ख़ुदावन्द के साथ लिपटे रहें। 24बर्नबास नेक आदमी था जो रूह-उल-क़ुद्स और ईमान से मामूर था। चुनाँचे उस वक़्त बहुत से लोग ख़ुदावन्द की जमाअत में शामिल हुए।

25इस के बाद वह साऊल की तलाश में तर्सुस चला गया। 26जब उसे मिला तो वह उसे अन्ताकिया ले आया। वहाँ वह दोनों एक पूरे साल तक जमाअत में शामिल होते और बहुत से लोगों को सिखाते रहे। अन्ताकिया पहला मक़ाम था जहाँ ईमानदार मसीही कहलाने लगे।

27उन दिनों कुछ नबी यरूशलम से आ कर अन्ताकिया पहुँच गए। 28एक का नाम अगबुस था। वह खड़ा हुआ और रूह-उल-क़ुद्स की मारिफ़त पेशगोई की कि रोम की पूरी मम्लकत में सख़्त काल पड़ेगा। (यह बात उस वक़्त पूरी हुई जब शहनशाह क्लौदियुस की हुकूमत थी।) 29अगबुस की बात सुन कर अन्ताकिया के शागिर्दों ने फ़ैसला किया कि हम में से हर एक अपनी माली गुन्जाइश के मुताबिक़ कुछ दे ताकि उसे यहूदिया में रहने वाले भाइयों की इम्दाद के लिए भेजा जा सके। 30उन्हों ने अपने इस हदिए को बर्नबास और साऊल के सपुर्द करके वहाँ के बुज़ुर्गों को भेज दिया।