2 कुरिन्थियों 1

1यह ख़त पौलुस की तरफ़ से है, जो अल्लाह की मर्ज़ी से मसीह ईसा का रसूल है। साथ ही यह भाई तीमुथियुस की तरफ़ से भी है।

मैं कुरिन्थुस में अल्लाह की जमाअत और सूबा अख़या में मौजूद तमाम मुक़द्दसीन को यह लिख रहा हूँ।

2ख़ुदा हमारा बाप और ख़ुदावन्द ईसा मसीह आप को फ़ज़्ल और सलामती अता करें।

अल्लाह की हम्द-ओ-सना

3हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह के ख़ुदा और बाप की तम्जीद हो, जो रहम का बाप और तमाम तरह की तसल्ली का ख़ुदा है। 4जब भी हम मुसीबत में फंस जाते हैं तो वह हमें तसल्ली देता है ताकि हम औरों को भी तसल्ली दे सकें। फिर जब वह किसी मुसीबत से दोचार होते हैं तो हम भी उन को उसी तरह तसल्ली दे सकते हैं जिस तरह अल्लाह ने हमें तसल्ली दी है। 5क्यूँकि जितनी कस्रत से मसीह की सी मुसीबतें हम पर आ जाती हैं उतनी कस्रत से अल्लाह मसीह के ज़रीए हमें तसल्ली देता है। 6जब हम मुसीबतों से दोचार होते हैं तो यह बात आप की तसल्ली और नजात का बाइस बनती है। जब हमारी तसल्ली होती है तो यह आप की भी तसल्ली का बाइस बनती है। यूँ आप भी सब्र से वह कुछ बर्दाश्त करने के क़ाबिल बन जाते हैं जो हम बर्दाश्त कर रहे हैं। 7चुनाँचे हमारी आप के बारे में उम्मीद पुख़्ता रहती है। क्यूँकि हम जानते हैं कि जिस तरह आप हमारी मुसीबतों में शरीक हैं उसी तरह आप उस तसल्ली में भी शरीक हैं जो हमें हासिल होती है।

8भाइयो, हम आप को उस मुसीबत से आगाह करना चाहते हैं जिस में हम सूबा आसिया में फंस गए। हम पर दबाओ इतना शदीद था कि उसे बर्दाश्त करना नामुम्किन सा हो गया और हम जान से हाथ धो बैठे। 9हम ने मह्सूस किया कि हमें सज़ा-ए-मौत दी गई है। लेकिन यह इस लिए हुआ ताकि हम अपने आप पर भरोसा न करें बल्कि अल्लाह पर जो मुर्दों को ज़िन्दा कर देता है। 10उसी ने हमें ऐसी हैबतनाक मौत से बचाया और वह आइन्दा भी हमें बचाएगा। और हम ने उस पर उम्मीद रखी है कि वह हमें एक बार फिर बचाएगा। 11आप भी अपनी दुआओं से हमारी मदद कर रहे हैं। यह कितनी ख़ूबसूरत बात है कि अल्लाह बहुतों की दुआओं को सुन कर हम पर मेहरबानी करेगा और नतीजे में बहुतेरे हमारे लिए शुक्र करेंगे।

पौलुस के मन्सूबों में तब्दीली

12यह बात हमारे लिए फ़ख़र का बाइस है कि हमारा ज़मीर साफ़ है। क्यूँकि हम ने अल्लाह के सामने सादादिली और ख़ुलूस से ज़िन्दगी गुज़ारी है, और हम ने अपनी इन्सानी हिक्मत पर इन्हिसार नहीं किया बल्कि अल्लाह के फ़ज़्ल पर। दुनिया में और ख़ासकर आप के साथ हमारा रवय्या ऐसा ही रहा है। 13हम तो आप को ऐसी कोई बात नहीं लिखते जो आप पढ़ या समझ नहीं सकते। और मुझे उम्मीद है कि आप को पूरे तौर पर समझ आएगी, 14अगरचि आप फ़िलहाल सब कुछ नहीं समझते। क्यूँकि जब आप को सब कुछ समझ आएगा तब आप ख़ुदावन्द ईसा के दिन हम पर उतना फ़ख़र कर सकेंगे जितना हम आप पर।

15चूँकि मुझे इस का पूरा यक़ीन था इस लिए मैं पहले आप के पास आना चाहता था ताकि आप को दुगनी बर्कत मिल जाए। 16ख़याल यह था कि मैं आप के हाँ से हो कर मकिदुनिया जाऊँ और वहाँ से आप के पास वापस आऊँ। फिर आप सूबा यहूदिया के सफ़र के लिए तय्यारियाँ करने में मेरी मदद करके मुझे आगे भेज सकते थे। 17आप मुझे बताएँ कि क्या मैं ने यह मन्सूबा यूँ ही बनाया था? क्या मैं दुनियावी लोगों की तरह मन्सूबे बना लेता हूँ जो एक ही लम्हे में “जी हाँ” और “जी नहीं” कहते हैं? 18लेकिन अल्लाह वफ़ादार है और वह मेरा गवाह है कि हम आप के साथ बात करते वक़्त “नहीं” को “हाँ” के साथ नहीं मिलाते। 19क्यूँकि अल्लाह का फ़र्ज़न्द ईसा मसीह जिस की मुनादी मैं, सीलास और तीमुथियुस ने की वह भी ऐसा नहीं है। उस ने कभी भी “हाँ” को “नहीं” के साथ नहीं मिलाया बल्कि उस में अल्लाह की हत्मी “जी हाँ” वुजूद में आई। 20क्यूँकि वही अल्लाह के तमाम वादों की “हाँ” है। इस लिए हम उसी के वसीले से “आमीन” (जी हाँ) कह कर अल्लाह को जलाल देते हैं। 21और अल्लाह ख़ुद हमें और आप को मसीह में मज़्बूत कर देता है। उसी ने हमें मसह करके मख़्सूस किया है। 22उसी ने हम पर अपनी मुहर लगा कर ज़ाहिर किया है कि हम उस की मिल्कियत हैं और उसी ने हमें रूह-उल-क़ुद्स दे कर अपने वादों का बैआना अदा किया है।

23अगर मैं झूट बोलूँ तो अल्लाह मेरे ख़िलाफ़ गवाही दे। बात यह है कि मैं आप को बचाने के लिए कुरिन्थुस वापस न आया। 24मतलब यह नहीं कि हम ईमान के मुआमले में आप पर हुकूमत करना चाहते हैं। नहीं, हम आप के साथ मिल कर ख़िदमत करते हैं ताकि आप ख़ुशी से भर जाएँ, क्यूँकि आप तो ईमान की मारिफ़त क़ाइम हैं।