2 तवारीख़ 9
सबा की मलिका सुलेमान से मिलती है
1सुलेमान की शुहरत सबा की मलिका तक पहुँच गई। जब उस ने उस के बारे में सुना तो वह सुलेमान से मिलने के लिए रवाना हुई ताकि उसे मुश्किल पहेलियाँ पेश करके उस की दानिशमन्दी जाँच ले। वह निहायत बड़े क़ाफ़िले के साथ यरूशलम पहुँची जिस के ऊँट बल्सान, कस्रत के सोने और क़ीमती जवाहिर से लदे हुए थे।
मलिका की सुलेमान से मुलाक़ात हुई तो उस ने उस से वह तमाम मुश्किल सवालात पूछे जो उस के ज़हन में थे। 2सुलेमान उस के हर सवाल का जवाब दे सका। कोई भी बात इतनी पेचीदा नहीं थी कि वह उस का मतलब मलिका को बता न सकता। 3सबा की मलिका सुलेमान की हिक्मत और उस के नए महल से बहुत मुतअस्सिर हुई। 4उस ने बादशाह की मेज़ों पर के मुख़्तलिफ़ खाने देखे और यह कि उस के अफ़्सर किस तर्तीब से उस पर बिठाए जाते थे। उस ने बैरों की ख़िदमत, उन की शानदार वर्दियों और साक़ियों की शानदार वर्दियों पर भी ग़ौर किया। जब उस ने इन बातों के इलावा भस्म होने वाली वह क़ुर्बानियाँ भी देखीं जो सुलेमान रब्ब के घर में चढ़ाता था तो मलिका हक्का-बक्का रह गई।
5वह बोल उठी, “वाक़ई, जो कुछ मैं ने अपने मुल्क में आप के शाहकारों और हिक्मत के बारे में सुना था वह दुरुस्त है। 6जब तक मैं ने ख़ुद आ कर यह सब कुछ अपनी आँखों से न देखा मुझे यक़ीन नहीं आता था। लेकिन हक़ीक़त में मुझे आप की ज़बरदस्त हिक्मत के बारे में आधा भी नहीं बताया गया था। वह उन रिपोर्टों से कहीं ज़ियादा है जो मुझ तक पहुँची थीं। 7आप के लोग कितने मुबारक हैं! आप के अफ़्सर कितने मुबारक हैं जो मुसल्सल आप के सामने खड़े रहते और आप की दानिश भरी बातें सुनते हैं! 8रब्ब आप के ख़ुदा की तम्जीद हो जिस ने आप को पसन्द करके अपने तख़्त पर बिठाया ताकि रब्ब अपने ख़ुदा की ख़ातिर हुकूमत करें। आप का ख़ुदा इस्राईल से मुहब्बत रखता है, और वह उसे अबद तक क़ाइम रखना चाहता है, इसी लिए उस ने आप को उन का बादशाह बना दिया है ताकि इन्साफ़ और रास्तबाज़ी क़ाइम रखें।”
9फिर मलिका ने सुलेमान को तक़्रीबन 4,000 किलोग्राम सोना, बहुत ज़ियादा बल्सान और जवाहिर दे दिए। पहले कभी भी उतना बल्सान इस्राईल में नहीं लाया गया था जितना उस वक़्त सबा की मलिका लाई।
10हीराम और सुलेमान के आदमी ओफ़ीर से न सिर्फ़ सोना लाए बल्कि उन्हों ने क़ीमती लकड़ी और जवाहिर भी इस्राईल तक पहुँचाए। 11जितनी क़ीमती लकड़ी उन दिनों में यहूदाह में दरआमद हुई उतनी पहले कभी वहाँ लाई नहीं गई थी। इस लकड़ी से बादशाह ने रब्ब के घर और अपने महल के लिए सीढ़ियाँ बनवाईं। यह मूसीक़ारों के सरोद और सितार बनाने के लिए भी इस्तेमाल हुई।
12सुलेमान बादशाह ने अपनी तरफ़ से सबा की मलिका को बहुत से तुह्फ़े दिए। यह उन चीज़ों से ज़ियादा थे जो मलिका अपने मुल्क से उस के पास लाई थी। जो भी मलिका चाहती थी या उस ने माँगा वह उसे दिया गया। फिर वह अपने नौकर-चाकरों और अफ़्सरों के हमराह अपने वतन वापस चली गई।
सुलेमान की दौलत और शुहरत
13जो सोना सुलेमान को सालाना मिलता था उस का वज़न तक़्रीबन 23,000 किलोग्राम था। 14इस में वह टैक्स शामिल नहीं थे जो उसे सौदागरों, ताजिरों, अरब बादशाहों और ज़िलओं के अफ़्सरों से मिलते थे। यह उसे सोना और चाँदी देते थे।
15-16 सुलेमान बादशाह ने 200 बड़ी और 300 छोटी ढालें बनवाईं। उन पर सोना मंढा गया। हर बड़ी ढाल के लिए तक़्रीबन 7 किलोग्राम सोना इस्तेमाल हुआ और हर छोटी ढाल के लिए साढे 3 किलोग्राम। सुलेमान ने उन्हें ‘लुब्नान का जंगल’ नामी महल में मह्फ़ूज़ रखा।
17इन के इलावा बादशाह ने हाथीदाँत से आरास्ता एक बड़ा तख़्त बनवाया जिस पर ख़ालिस सोना चढ़ाया गया। 18-19 उस के हर बाज़ू के साथ शेरबबर का मुजस्समा था। तख़्त कुछ ऊँचा था, और बादशाह छः पाए वाली सीढ़ी पर चढ़ कर उस पर बैठता था। दाईं और बाईं तरफ़ हर पाए पर शेरबबर का मुजस्समा था। पाँओ के लिए सोने की चौकी बनाई गई थी। इस क़िस्म का तख़्त किसी और सल्तनत में नहीं पाया जाता था।
20सुलेमान के तमाम पियाले सोने के थे, बल्कि ‘लुब्नान का जंगल’ नामी महल में तमाम बर्तन ख़ालिस सोने के थे। कोई भी चीज़ चाँदी की नहीं थी, क्यूँकि सुलेमान के ज़माने में चाँदी की कोई क़दर नहीं थी। 21बादशाह के अपने बहरी जहाज़ थे जो हीराम के बन्दों के साथ मिल कर मुख़्तलिफ़ जगहों पर जाते थे। हर तीन साल के बाद वह सोने-चाँदी, हाथीदाँत, बन्दरों और मोरों से लदे हुए वापस आते थे।
22सुलेमान की दौलत और हिक्मत दुनिया के तमाम बादशाहों से कहीं ज़ियादा थी। 23दुनिया के तमाम बादशाह उस से मिलने की कोशिश करते रहे ताकि वह हिक्मत सुन लें जो अल्लाह ने उस के दिल में डाल दी थी। 24साल-ब-साल जो भी सुलेमान के दरबार में आता वह कोई न कोई तुह्फ़ा लाता। यूँ उसे सोने-चाँदी के बर्तन, क़ीमती लिबास, हथियार, बल्सान, घोड़े और ख़च्चर मिलते रहे।
25घोड़ों और रथों को रखने के लिए सुलेमान के 4,000 थान थे। उस के 12,000 घोड़े थे। कुछ उस ने रथों के लिए मख़्सूस किए गए शहरों में और कुछ यरूशलम में अपने पास रखे। 26सुलेमान उन तमाम बादशाहों का हुक्मरान था जो दरया-ए-फ़ुरात से ले कर फ़िलिस्तियों के मुल्क की मिस्री सरहद्द तक हुकूमत करते थे। 27बादशाह की सरगर्मियों के बाइस चाँदी पत्थर जैसी आम हो गई और देओदार की क़ीमती लकड़ी मग़रिब के निशेबी पहाड़ी इलाक़े की अन्जीर-तूत की सस्ती लकड़ी जैसी आम हो गई। 28बादशाह के घोड़े मिस्र और दीगर कई मुल्कों से दरआमद होते थे।
सुलेमान की मौत
29सुलेमान की ज़िन्दगी के बारे में मज़ीद बातें शुरू से ले कर आख़िर तक ‘नातन नबी की तारीख़,’ सैला के रहने वाले नबी अख़ियाह की किताब ‘अख़ियाह की नुबुव्वत’ और यरुबिआम बिन नबात से मुताल्लिक़ किताब ‘इद्दू ग़ैबबीन की रोयाएँ’ में दर्ज हैं।
30सुलेमान 40 साल के दौरान पूरे इस्राईल पर हुकूमत करता रहा। उस का दार-उल-हकूमत यरूशलम था। 31जब वह मर कर अपने बापदादा से जा मिला तो उसे यरूशलम के उस हिस्से में दफ़न किया गया जो ‘दाऊद का शहर’ कहलाता है। फिर उस का बेटा रहुबिआम तख़्तनशीन हुआ।