2 तवारीख़ 32

असूरी यहूदाह में घुस आते हैं

1हिज़क़ियाह ने वफ़ादारी से यह तमाम मन्सूबे तक्मील तक पहुँचाए। फिर एक दिन असूर का बादशाह सन्हेरिब अपनी फ़ौज के साथ यहूदाह में घुस आया और क़िलआबन्द शहरों का मुहासरा करने लगा ताकि उन पर क़ब्ज़ा करे। 2जब हिज़क़ियाह को इत्तिला मिली कि सन्हेरिब आ कर यरूशलम पर हम्ला करने की तय्यारियाँ कर रहा है 3तो उस ने अपने सरकारी और फ़ौजी अफ़्सरों से मश्वरा किया। ख़याल यह पेश किया गया कि यरूशलम शहर के बाहर तमाम चश्मों को मल्बे से बन्द किया जाए। सब मुत्तफ़िक़ हो गए, 4क्यूँकि उन्हों ने कहा, “असूर के बादशाह को यहाँ आ कर कस्रत का पानी क्यूँ मिले?” बहुत से आदमी जमा हुए और मिल कर चश्मों को मल्बे से बन्द कर दिया। उन्हों ने उस ज़मीनदोज़ नाले का मुँह भी बन्द कर दिया जिस के ज़रीए पानी शहर में पहुँचता था।

5इस के इलावा हिज़क़ियाह ने बड़ी मेहनत से फ़सील के टूटे-फूटे हिस्सों की मरम्मत करवा कर उस पर बुर्ज बनवाए। फ़सील के बाहर उस ने एक और चारदीवारी तामीर की जबकि यरूशलम के उस हिस्से के चबूतरे मज़ीद मज़्बूत करवाए जो ‘दाऊद का शहर’ कहलाता है। साथ साथ उस ने बड़ी मिक़्दार में हथियार और ढालें बनवाईं। 6हिज़क़ियाह ने लोगों पर फ़ौजी अफ़्सर मुक़र्रर किए।

फिर उस ने सब को दरवाज़े के साथ वाले चौक पर इकट्ठा करके उन की हौसलाअफ़्ज़ाई की, 7“मज़्बूत और दिलेर हों! असूर के बादशाह और उस की बड़ी फ़ौज को देख कर मत डरें, क्यूँकि जो ताक़त हमारे साथ है वह उसे हासिल नहीं है। 8असूर के बादशाह के लिए सिर्फ़ ख़ाकी आदमी लड़ रहे हैं जबकि रब्ब हमारा ख़ुदा हमारे साथ है। वही हमारी मदद करके हमारे लिए लड़ेगा!” हिज़क़ियाह बादशाह के इन अल्फ़ाज़ से लोगों की बड़ी हौसलाअफ़्ज़ाई हुई।

असूरी यरूशलम का मुहासरा करते हैं

9जब असूर का बादशाह सन्हेरिब अपनी पूरी फ़ौज के साथ लकीस का मुहासरा कर रहा था तो उस ने वहाँ से यरूशलम को वफ़द भेजा ताकि यहूदाह के बादशाह हिज़क़ियाह और यहूदाह के तमाम बाशिन्दों को पैग़ाम पहुँचाए,

10“शाह-ए-असूर सन्हेरिब फ़रमाते हैं, तुम्हारा भरोसा किस चीज़ पर है कि तुम मुहासरे के वक़्त यरूशलम को छोड़ना नहीं चाहते? 11जब हिज़क़ियाह कहता है, ‘रब्ब हमारा ख़ुदा हमें असूर के बादशाह से बचाएगा’ तो वह तुम्हें ग़लत राह पर ला रहा है। इस का सिर्फ़ यह नतीजा निकलेगा कि तुम भूके और पियासे मर जाओगे। 12हिज़क़ियाह ने तो इस ख़ुदा की बेहुरमती की है। क्यूँकि उस ने उस की ऊँची जगहों के मन्दिरों और क़ुर्बानगाहों को ढा कर यहूदाह और यरूशलम से कहा है कि एक ही क़ुर्बानगाह के सामने परस्तिश करें, एक ही क़ुर्बानगाह पर क़ुर्बानियाँ चढ़ाएँ। 13क्या तुम्हें इल्म नहीं कि मैं और मेरे बापदादा ने दीगर ममालिक की तमाम क़ौमों के साथ क्या कुछ किया? क्या इन क़ौमों के देवता अपने मुल्कों को मुझ से बचाने के क़ाबिल रहे हैं? हरगिज़ नहीं! 14मेरे बापदादा ने इन सब को तबाह कर दिया, और कोई भी देवता अपनी क़ौम को मुझ से बचा न सका। तो फिर तुम्हारा देवता तुम्हें किस तरह मुझ से बचाएगा? 15हिज़क़ियाह से फ़रेब न खाओ! वह इस तरह तुम्हें ग़लत राह पर न लाए। उस की बात पर एतिमाद मत करना, क्यूँकि अब तक किसी भी क़ौम या सल्तनत का देवता अपनी क़ौम को मेरे या मेरे बापदादा के क़ब्ज़े से छुटकारा न दिला सका। तो फिर तुम्हारा देवता तुम्हें मेरे क़ब्ज़े से किस तरह बचाएगा?”

16ऐसी बातें करते करते सन्हेरिब के अफ़्सर रब्ब इस्राईल के ख़ुदा और उस के ख़ादिम हिज़क़ियाह पर कुफ़्र बकते गए।

17असूर के बादशाह ने वफ़द के हाथ ख़त भी भेजा जिस में उस ने रब्ब इस्राईल के ख़ुदा की इहानत की। ख़त में लिखा था, “जिस तरह दीगर ममालिक के देवता अपनी क़ौमों को मुझ से मह्फ़ूज़ न रख सके उसी तरह हिज़क़ियाह का देवता भी अपनी क़ौम को मेरे क़ब्ज़े से नहीं बचाएगा।”

18असूरी अफ़्सरों ने बुलन्द आवाज़ से इब्रानी ज़बान में बादशाह का पैग़ाम फ़सील पर खड़े यरूशलम के बाशिन्दों तक पहुँचाया ताकि उन में ख़ौफ़-ओ-हिरास फैल जाए और यूँ शहर पर क़ब्ज़ा करने में आसानी हो जाए। 19इन अफ़्सरों ने यरूशलम के ख़ुदा का यूँ तमस्ख़ुर उड़ाया जैसा वह दुनिया की दीगर क़ौमों के देवताओं का उड़ाया करते थे, हालाँकि दीगर माबूद सिर्फ़ इन्सानी हाथों की पैदावार थे।

रब्ब सन्हेरिब को सज़ा देता है

20फिर हिज़क़ियाह बादशाह और आमूस के बेटे यसायाह नबी ने चिल्लाते हुए आस्मान पर तख़्तनशीन ख़ुदा से इलतिमास की। 21जवाब में रब्ब ने असूरियों की लश्करगाह में एक फ़रिश्ता भेजा जिस ने तमाम बेहतरीन फ़ौजियों को अफ़्सरों और कमाँडरों समेत मौत के घाट उतार दिया। चुनाँचे सन्हेरिब शर्मिन्दा हो कर अपने मुल्क लौट गया। वहाँ एक दिन जब वह अपने देवता के मन्दिर में दाख़िल हुआ तो उस के कुछ बेटों ने उसे तल्वार से क़त्ल कर दिया।

22इस तरह रब्ब ने हिज़क़ियाह और यरूशलम के बाशिन्दों को शाह-ए-असूर सन्हेरिब से छुटकारा दिलाया। उस ने उन्हें दूसरी क़ौमों के हम्लों से भी मह्फ़ूज़ रखा, और चारों तरफ़ अम्न-ओ-अमान फैल गया। 23बेशुमार लोग यरूशलम आए ताकि रब्ब को क़ुर्बानियाँ पेश करें और हिज़क़ियाह बादशाह को क़ीमती तुह्फ़े दें। उस वक़्त से तमाम क़ौमें उस का बड़ा एहतिराम करने लगीं।

हिज़क़ियाह के आख़िरी साल

24उन दिनों में हिज़क़ियाह इतना बीमार हुआ कि मरने की नौबत आ पहुँची। तब उस ने रब्ब से दुआ की, और रब्ब ने उस की सुन कर एक इलाही निशान से इस की तस्दीक़ की। 25लेकिन हिज़क़ियाह मग़रूर हुआ, और उस ने इस मेहरबानी का मुनासिब जवाब न दिया। नतीजे में रब्ब उस से और यहूदाह और यरूशलम से नाराज़ हुआ। 26फिर हिज़क़ियाह और यरूशलम के बाशिन्दों ने पछता कर अपना ग़रूर छोड़ दिया, इस लिए रब्ब का ग़ज़ब हिज़क़ियाह के जीते जी उन पर नाज़िल न हुआ।

27हिज़क़ियाह को बहुत दौलत और इज़्ज़त हासिल हुई, और उस ने अपनी सोने-चाँदी, जवाहिर, बल्सान के क़ीमती तेल, ढालों और बाक़ी क़ीमती चीज़ों के लिए ख़ास ख़ज़ाने बनवाए। 28उस ने ग़ल्ला, अंगूर का रस और ज़ैतून का तेल मह्फ़ूज़ रखने के लिए गोदाम तामीर किए और अपने गाय-बैलों और भेड़-बक्रियों को रखने की बहुत सी जगहें भी बनवा लीं। 29उस के गाय-बैलों और भेड़-बक्रियों में इज़ाफ़ा होता गया, और उस ने कई नए शहरों की बुन्याद रखी, क्यूँकि अल्लाह ने उसे निहायत ही अमीर बना दिया था। 30हिज़क़ियाह ही ने जैहून चश्मे का मुँह बन्द करके उस का पानी सुरंग के ज़रीए मग़रिब की तरफ़ यरूशलम के उस हिस्से में पहुँचाया जो ‘दाऊद का शहर’ कहलाता है। जो भी काम उस ने शुरू किया उस में वह काम्याब रहा। 31एक दिन बाबल के हुक्मरानों ने उस के पास वफ़द भेजा ताकि उस इलाही निशान के बारे में मालूमात हासिल करें जो यहूदाह में हुआ था। उस वक़्त अल्लाह ने उसे अकेला छोड़ दिया ताकि उस के दिल की हक़ीक़ी हालत जाँच ले।

32बाक़ी जो कुछ हिज़क़ियाह की हुकूमत के दौरान हुआ और जो नेक काम उस ने किया वह ‘आमूस के बेटे यसायाह नबी की रोया’ में क़लमबन्द है जो ‘शाहान-ए-यहूदाह-ओ-इस्राईल’ की किताब में दर्ज है। 33जब वह मर कर अपने बापदादा से जा मिला तो उसे शाही क़ब्रिस्तान की एक ऊँची जगह पर दफ़नाया गया। जब जनाज़ा निकला तो यहूदाह और यरूशलम के तमाम बाशिन्दों ने उस का एहतिराम किया। फिर उस का बेटा मनस्सी तख़्तनशीन हुआ।