2 तवारीख़ 23
अतलियाह का अन्जाम और यूआस की हुकूमत
1अतलियाह की हुकूमत के सातवें साल में यहोयदा ने जुरअत करके सौ सौ फ़ौजियों पर मुक़र्रर पाँच अफ़्सरों से अह्द बाँधा। उन के नाम अज़रियाह बिन यरोहाम, इस्माईल बिन यूहनान, अज़रियाह बिन ओबेद, मासियाह बिन अदायाह और इलीसाफ़त बिन ज़िक्री थे। 2इन आदमियों ने चुपके से यहूदाह के तमाम शहरों में से गुज़र कर लावियों और इस्राईली ख़ान्दानों के सरपरस्तों को जमा किया और फिर उन के साथ मिल कर यरूशलम आए। 3अल्लाह के घर में पूरी जमाअत ने जवान बादशाह यूआस के साथ अह्द बाँधा।
यहोयदा उन से मुख़ातिब हुआ, “हमारे बादशाह का बेटा ही हम पर हुकूमत करे, क्यूँकि रब्ब ने मुक़र्रर किया है कि दाऊद की औलाद यह ज़िम्मादारी सँभाले। 4चुनाँचे अगले सबत के दिन आप इमामों और लावियों में से जितने ड्यूटी पर आएँगे वह तीन हिस्सों में तक़्सीम हो जाएँ। एक हिस्सा रब्ब के घर के दरवाज़ों पर पहरा दे, 5दूसरा शाही महल पर और तीसरा बुन्याद नामी दरवाज़े पर। बाक़ी सब आदमी रब्ब के घर के सहनों में जमा हो जाएँ। 6ख़िदमत करने वाले इमामों और लावियों के सिवा कोई और रब्ब के घर में दाख़िल न हो। सिर्फ़ यही अन्दर जा सकते हैं, क्यूँकि रब्ब ने उन्हें इस ख़िदमत के लिए मख़्सूस किया है। लाज़िम है कि पूरी क़ौम रब्ब की हिदायात पर अमल करे। 7बाक़ी लावी बादशाह के इर्दगिर्द दाइरा बना कर अपने हथियारों को पकड़े रखें और जहाँ भी वह जाए उसे घेरे रखें। जो भी रब्ब के घर में घुसने की कोशिश करे उसे मार डालना।”
8लावी और यहूदाह के इन तमाम मर्दों ने ऐसा ही किया। अगले सबत के दिन सब अपने बन्दों समेत उस के पास आए, वह भी जिन की ड्यूटी थी और वह भी जिन की अब छुट्टी थी। क्यूँकि यहोयदा ने ख़िदमत करने वालों में से किसी को भी जाने की इजाज़त नहीं दी थी। 9इमाम ने सौ सौ फ़ौजियों पर मुक़र्रर अफ़्सरों को दाऊद बादशाह के वह नेज़े और छोटी और बड़ी ढालें दीं जो अब तक रब्ब के घर में मह्फ़ूज़ रखी हुई थीं। 10फिर उस ने फ़ौजियों को बादशाह के इर्दगिर्द खड़ा किया। हर एक अपने हथियार पकड़े तय्यार था। क़ुर्बानगाह और रब्ब के घर के दर्मियान उन का दाइरा रब्ब के घर की जुनूबी दीवार से ले कर उस की शिमाली दीवार तक फैला हुआ था। 11फिर वह यूआस को बाहर लाए और उस के सर पर ताज रख कर उसे क़वानीन की किताब दे दी। यूँ यूआस को बादशाह बना दिया गया। उन्हों ने उसे मसह किया और बुलन्द आवाज़ से नारा लगाने लगे, “बादशाह ज़िन्दाबाद!”
12लोगों का शोर अतलियाह तक पहुँचा, क्यूँकि सब दौड़ कर जमा हो रहे और बादशाह की ख़ुशी में नारे लगा रहे थे। वह रब्ब के घर के सहन में उन के पास आई 13तो क्या देखती है कि नया बादशाह दरवाज़े के क़रीब उस सतून के पास खड़ा है जहाँ बादशाह रिवाज के मुताबिक़ खड़ा होता है, और वह अफ़्सरों और तुरम बजाने वालों से घिरा हुआ है। तमाम उम्मत भी साथ खड़ी तुरम बजा बजा कर ख़ुशी मना रही है। साथ साथ गुलूकार अपने साज़ बजा कर हम्द के गीत गाने में राहनुमाई कर रहे हैं। अतलियाह रंजिश के मारे अपने कपड़े फाड़ कर चीख़ उठी, “ग़द्दारी, ग़द्दारी!”
14यहोयदा इमाम ने सौ सौ फ़ौजियों पर मुक़र्रर उन अफ़्सरों को बुलाया जिन के सपुर्द फ़ौज की गई थी और उन्हें हुक्म दिया, “उसे बाहर ले जाएँ, क्यूँकि मुनासिब नहीं कि उसे रब्ब के घर के पास मारा जाए। और जो भी उस के पीछे आए उसे तल्वार से मार देना।” 15वह अतलियाह को पकड़ कर वहाँ से बाहर ले गए और उसे घोड़ों के दरवाज़े पर मार दिया जो शाही महल के पास था।
16फिर यहोयदा ने क़ौम और बादशाह के साथ मिल कर रब्ब से अह्द बाँध कर वादा किया कि हम रब्ब की क़ौम रहेंगे। 17इस के बाद सब बाल के मन्दिर पर टूट पड़े और उसे ढा दिया। उस की क़ुर्बानगाहों और बुतों को टुकड़े टुकड़े करके उन्हों ने बाल के पुजारी मत्तान को क़ुर्बानगाहों के सामने ही मार डाला।
18यहोयदा ने इमामों और लावियों को दुबारा रब्ब के घर को सँभालने की ज़िम्मादारी दी। दाऊद ने उन्हें ख़िदमत के लिए गुरोहों में तक़्सीम किया था। उस की हिदायात के मुताबिक़ उन ही को ख़ुशी मनाते और गीत गाते हुए भस्म होने वाली क़ुर्बानियाँ पेश करनी थीं, जिस तरह मूसा की शरीअत में लिखा है। 19रब्ब के घर के दरवाज़ों पर यहोयदा ने दरबान खड़े किए ताकि ऐसे लोगों को अन्दर आने से रोका जाए जो किसी भी वजह से नापाक हों।
20फिर वह सौ सौ फ़ौजियों पर मुक़र्रर अफ़्सरों, असर-ओ-रसूख़ वालों, क़ौम के हुक्मरानों और बाक़ी पूरी उम्मत के हमराह जुलूस निकाल कर बादशाह को बालाई दरवाज़े से हो कर शाही महल में ले गया। वहाँ उन्हों ने बादशाह को तख़्त पर बिठा दिया, 21और तमाम उम्मत ख़ुशी मनाती रही। यूँ यरूशलम शहर को सुकून मिला, क्यूँकि अतलियाह को तल्वार से मार दिया गया था।