1 कुरिन्थियों 2
पौलुस की सादा मुनादी
1भाइयो, मुझ पर भी ग़ौर करें। जब मैं आप के पास आया तो मैं ने आप को अल्लाह का भेद मोटे मोटे अल्फ़ाज़ में या फ़ल्सफ़ियाना हिक्मत का इज़्हार करते हुए न सुनाया। 2वजह क्या थी? यह कि मैं ने इरादा कर रखा था कि आप के दर्मियान होते हुए मैं ईसा मसीह के सिवा और कुछ न जानूँ, ख़ासकर यह कि उसे मस्लूब किया गया। 3हाँ मैं कमज़ोरहाल, ख़ौफ़ खाते और बहुत थरथराते हुए आप के पास आया। 4और गुफ़्तगु और मुनादी करते हुए मैं ने दुनियावी हिक्मत के बड़े ज़ोरदार अल्फ़ाज़ की मारिफ़त आप को क़ाइल करने की कोशिश न की, बल्कि रूह-उल-क़ुद्स और अल्लाह की क़ुद्रत ने मेरी बातों की तस्दीक़ की, 5ताकि आप का ईमान इन्सानी हिक्मत पर मब्नी न हो बल्कि अल्लाह की क़ुद्रत पर।
ग़लत और सहीह दानाई
6दानाई की बातें हम उस वक़्त करते हैं जब कामिल ईमान रखने वालों के दर्मियान होते हैं। लेकिन यह दानाई मौजूदा जहान की नहीं और न इस जहान के हाकिमों ही की है जो मिटने वाले हैं। 7बल्कि हम ख़ुदा ही की दानाई की बातें करते हैं जो भेद की सूरत में छुपी रही है। अल्लाह ने तमाम ज़मानों से पेशतर मुक़र्रर किया है कि यह दानाई हमारे जलाल का बाइस बने। 8इस जहान के किसी भी हाकिम ने इस दानाई को न पहचाना, क्यूँकि अगर वह पहचान लेते तो फिर वह हमारे जलाली ख़ुदावन्द को मस्लूब न करते। 9दानाई के बारे में पाक नविश्ते भी यही कहते हैं,
“जो न किसी आँख ने देखा, न किसी कान ने सुना,
और न इन्सान के ज़हन में आया,
उसे अल्लाह ने उन के लिए तय्यार कर दिया
जो उस से मुहब्बत रखते हैं।”
10लेकिन अल्लाह ने यही कुछ अपने रूह की मारिफ़त हम पर ज़ाहिर किया क्यूँकि उस का रूह हर चीज़ का खोज लगाता है, यहाँ तक कि अल्लाह की गहराइयों का भी। 11इन्सान के बातिन से कौन वाक़िफ़ है सिवा-ए-इन्सान की रूह के जो उस के अन्दर है? इसी तरह अल्लाह से ताल्लुक़ रखने वाली बातों को कोई नहीं जानता सिवा-ए-अल्लाह के रूह के। 12और हमें दुनिया की रूह नहीं मिली बल्कि वह रूह जो अल्लाह की तरफ़ से है ताकि हम उस की अताकरदा बातों को जान सकें।
13यही कुछ हम बयान करते हैं, लेकिन ऐसे अल्फ़ाज़ में नहीं जो इन्सानी हिक्मत से हमें सिखाया गया बल्कि रूह-उल-क़ुद्स से। यूँ हम रुहानी हक़ीक़तों की तश्रीह रुहानी लोगों के लिए करते हैं। 14जो शख़्स रुहानी नहीं है वह अल्लाह के रूह की बातों को क़बूल नहीं करता क्यूँकि वह उस के नज़्दीक बेवुक़ूफ़ी हैं। वह उन्हें पहचान नहीं सकता क्यूँकि उन की परख सिर्फ़ रुहानी शख़्स ही कर सकता है। 15वही हर चीज़ परख लेता है जबकि उस की अपनी परख कोई नहीं कर सकता। 16चुनाँचे पाक कलाम में लिखा है,