1 कुरिन्थियों 1

सलाम

1यह ख़त पौलुस की तरफ़ से है, जो अल्लाह के इरादे से मसीह ईसा का बुलाया हुआ रसूल है, और हमारे भाई सोस्थिनेस की तरफ़ से।

2मैं कुरिन्थुस में मौजूद अल्लाह की जमाअत को लिख रहा हूँ, आप को जिन्हें मसीह ईसा में मुक़द्दस किया गया है, जिन्हें मुक़द्दस होने के लिए बुलाया गया है। साथ ही यह ख़त उन तमाम लोगों के नाम भी है जो हर जगह हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह का नाम लेते हैं जो उन का और हमारा ख़ुदावन्द है।

3हमारा ख़ुदा बाप और ख़ुदावन्द ईसा मसीह आप को फ़ज़्ल और सलामती अता करें।

शुक्र

4मैं हमेशा आप के लिए ख़ुदा का शुक्र करता हूँ कि उस ने आप को मसीह ईसा में इतना फ़ज़्ल बख़्शा है। 5आप को उस में हर लिहाज़ से दौलतमन्द किया गया है, हर क़िस्म की तक़रीर और इल्म-ओ-इर्फ़ान में। 6क्यूँकि मसीह की गवाही ने आप के दर्मियान ज़ोर पकड़ लिया है, 7इस लिए आप को हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह के ज़ुहूर का इन्तिज़ार करते करते किसी भी बर्कत में कमी नहीं। 8वही आप को आख़िर तक मज़्बूत बनाए रखेगा, इस लिए आप हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह की दूसरी आमद के दिन बेइल्ज़ाम ठहरेंगे। 9अल्लाह पर पूरा एतिमाद किया जा सकता है जिस ने आप को बुला कर अपने फ़र्ज़न्द हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह की रिफ़ाक़त में शरीक किया है।

कुरिन्थियों की पार्टीबाज़ी

10भाइयो, मैं अपने ख़ुदावन्द ईसा मसीह के नाम में आप को ताकीद करता हूँ कि आप सब एक ही बात कहें। आप के दर्मियान पार्टीबाज़ी नहीं बल्कि एक ही सोच और एक ही राय होनी चाहिए। 11क्यूँकि मेरे भाइयो, आप के बारे में मुझे ख़लोए के घर वालों से मालूम हुआ है कि आप झगड़ों में उलझ गए हैं। 12मतलब यह है कि आप में से कोई कहता है, “मैं पौलुस की पार्टी का हूँ,” कोई “मैं अपुल्लोस की पार्टी का हूँ,” कोई “मैं कैफ़ा की पार्टी का हूँ” और कोई कि “मैं मसीह की पार्टी का हूँ।” 13क्या मसीह बट गया? क्या आप की ख़ातिर पौलुस को सलीब पर चढ़ाया गया? या क्या आप को पौलुस के नाम से बपतिस्मा दिया गया?

14ख़ुदा का शुक्र है कि मैं ने आप में से किसी को बपतिस्मा नहीं दिया सिवा-ए-क्रिस्पुस और गयुस के। 15इस लिए कोई नहीं कह सकता कि मैं ने पौलुस के नाम से बपतिस्मा पाया है। 16हाँ मैं ने स्तिफ़नास के घराने को भी बपतिस्मा दिया। लेकिन जहाँ तक मेरा ख़याल है इस के इलावा किसी और को बपतिस्मा नहीं दिया। 17मसीह ने मुझे बपतिस्मा देने के लिए रसूल बना कर नहीं भेजा बल्कि इस लिए कि अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाऊँ। और यह काम मुझे दुनियावी हिक्मत से आरास्ता तक़रीर से नहीं करना है ताकि मसीह की सलीब की ताक़त बेअसर न हो जाए।

सलीब का पैग़ाम

18क्यूँकि सलीब का पैग़ाम उन के लिए जिन का अन्जाम हलाकत है बेवुक़ूफ़ी है जबकि हमारे लिए जिन का अन्जाम नजात है यह अल्लाह की क़ुद्रत है। 19चुनाँचे पाक नविश्तों में लिखा है,

“मैं दानिशमन्दों की दानिश को तबाह करूँगा

और समझदारों की समझ को रद्द करूँगा।”

20अब दानिशमन्द शख़्स कहाँ है? आलिम कहाँ है? इस जहान का मुनाज़रे का माहिर कहाँ है? क्या अल्लाह ने दुनिया की हिक्मत-ओ-दानाई को बेवुक़ूफ़ी साबित नहीं किया?

21क्यूँकि अगरचि दुनिया अल्लाह की दानाई से घिरी हुई है तो भी दुनिया ने अपनी दानाई की बदौलत अल्लाह को न पहचाना। इस लिए अल्लाह को पसन्द आया कि वह सलीब के पैग़ाम की बेवुक़ूफ़ी के ज़रीए ही ईमान रखने वालों को नजात दे। 22यहूदी तक़ाज़ा करते हैं कि इलाही बातों की तस्दीक़ इलाही निशानों से की जाए जबकि यूनानी दानाई के वसीले से इन की तस्दीक़ के ख़्वाहाँ हैं। 23इस के मुक़ाबले में हम मसीह-ए-मस्लूब की मुनादी करते हैं। यहूदी इस से ठोकर खा कर नाराज़ हो जाते हैं जबकि ग़ैरयहूदी इसे बेवुक़ूफ़ी क़रार देते हैं। 24लेकिन जो अल्लाह के बुलाए हुए हैं, ख़्वाह वह यहूदी हों ख़्वाह यूनानी, उन के लिए मसीह अल्लाह की क़ुद्रत और अल्लाह की दानाई होता है। 25क्यूँकि अल्लाह की जो बात बेवुक़ूफ़ी लगती है वह इन्सान की दानाई से ज़ियादा दानिशमन्द है। और अल्लाह की जो बात कमज़ोर लगती है वह इन्सान की ताक़त से ज़ियादा ताक़तवर है।

26भाइयो, इस पर ग़ौर करें कि आप का क्या हाल था जब ख़ुदा ने आप को बुलाया। आप में से कम हैं जो दुनिया के मेयार के मुताबिक़ दाना हैं, कम हैं जो ताक़तवर हैं, कम हैं जो आली ख़ान्दान से हैं। 27बल्कि जो दुनिया की निगाह में बेवुक़ूफ़ है उसे अल्लाह ने चुन लिया ताकि दानाओं को शर्मिन्दा करे। और जो दुनिया में कमज़ोर है उसे अल्लाह ने चुन लिया ताकि ताक़तवरों को शर्मिन्दा करे। 28इसी तरह जो दुनिया के नज़्दीक ज़लील और हक़ीर है उसे अल्लाह ने चुन लिया। हाँ, जो कुछ भी नहीं है उसे उस ने चुन लिया ताकि उसे नेस्त करे जो बज़ाहिर कुछ है। 29चुनाँचे कोई भी अल्लाह के सामने अपने पर फ़ख़र नहीं कर सकता। 30यह अल्लाह की तरफ़ से है कि आप मसीह ईसा में हैं। अल्लाह की बख़्शिश से ईसा ख़ुद हमारी दानाई, हमारी रास्तबाज़ी, हमारी तक़दीस और हमारी मख़्लसी बन गया है। 31इस लिए जिस तरह कलाम-ए-मुक़द्दस फ़रमाता है, “फ़ख़र करने वाला ख़ुदावन्द ही पर फ़ख़र करे।”