1 तवारीख़ 3

दाऊद बादशाह की औलाद

1हब्रून में दाऊद बादशाह के दर्ज-ए-ज़ैल बेटे पैदा हुए :

पहलौठा अम्नोन था जिस की माँ अख़ीनूअम यज़्रएली थी। दूसरा दान्याल था जिस की माँ अबीजेल कर्मिली थी। 2तीसरा अबीसलूम था। उस की माँ माका थी जो जसूर के बादशाह तल्मी की बेटी थी। चौथा अदूनियाह था जिस की माँ हज्जीत थी। 3पाँचवाँ सफ़तियाह था जिस की माँ अबीताल थी। छटा इत्रिआम था जिस की माँ इज्ला थी। 4दाऊद के यह छः बेटे उन साढे सात सालों के दौरान पैदा हुए जब हब्रून उस का दार-उल-हकूमत था।

इस के बाद वह यरूशलम में मुन्तक़िल हुआ और वहाँ मज़ीद 33 साल हुकूमत करता रहा। 5उस दौरान उस की बीवी बत-सबा बिन्त अम्मीएल के चार बेटे सिमआ, सोबाब, नातन और सुलेमान पैदा हुए। 6मज़ीद बेटे भी पैदा हुए, इब्हार, इलीसूअ, इलीफ़लत, 7नौजा, नफ़ज, यफ़ीअ, 8इलीसमा, इल्यदा और इलीफ़लत। कुल नौ बेटे थे। 9तमर उन की बहन थी। इन के इलावा दाऊद की दाश्ताओं के बेटे भी थे।

10सुलेमान के हाँ रहुबिआम पैदा हुआ, रहुबिआम के अबियाह, अबियाह के आसा, आसा के यहूसफ़त, 11यहूसफ़त के यहूराम, यहूराम के अख़ज़ियाह, अख़ज़ियाह के यूआस, 12यूआस के अमसियाह, अमसियाह के अज़रियाह यानी उज़्ज़ियाह, उज़्ज़ियाह के यूताम, 13यूताम के आख़ज़, आख़ज़ के हिज़क़ियाह, हिज़क़ियाह के मनस्सी, 14मनस्सी के अमून और अमून के यूसियाह।

15यूसियाह के चार बेटे बड़े से ले कर छोटे तक यूहनान, यहूयक़ीम, सिदक़ियाह और सल्लूम थे।

16यहूयक़ीम यहूयाकीन [a] इब्रानी में यहूयाकीन का मुतरादिफ़ यकूनियाह मुस्तामल है। का और यहूयाकीन सिदक़ियाह का बाप था। 17यहूयाकीन [b] इब्रानी में यहूयाकीन का मुतरादिफ़ यकूनियाह मुस्तामल है। को बाबल में जिलावतन कर दिया गया। उस के सात बेटे सियाल्तीएल, 18मलकिराम, फ़िदायाह, शेनाज़्ज़र, यक़मियाह, हूसमा और नदबियाह थे। 19फ़िदायाह के दो बेटे ज़रुब्बाबल और सिमई थे।

ज़रुब्बाबल के दो बेटे मसुल्लाम और हननियाह थे। एक बेटी बनाम सलूमीत भी पैदा हुई। 20बाक़ी पाँच बेटों के नाम हसूबा, ओहल, बरकियाह, हसदियाह और यूसब-हसद थे।

21हननियाह के दो बेटे फ़लतियाह और यसायाह थे। यसायाह रिफ़ायाह का बाप था, रिफ़ायाह अर्नान का, अर्नान अबदियाह का और अबदियाह सकनियाह का।

22सकनियाह के बेटे का नाम समायाह था। समायाह के छः बेटे हत्तूश, इजाल, बरीह, नअरियाह और साफ़त थे। 23नअरियाह के तीन बेटे इलियूऐनी, हिज़क़ियाह और अज़्रीक़ाम पैदा हुए।

24इलियूऐनी के सात बेटे हूदावियाह, इलियासिब, फ़िलायाह, अक़्क़ूब, यूहनान, दिलायाह और अनानी थे।

[a] इब्रानी में यहूयाकीन का मुतरादिफ़ यकूनियाह मुस्तामल है।
[b] इब्रानी में यहूयाकीन का मुतरादिफ़ यकूनियाह मुस्तामल है।