1 तवारीख़ 19

अम्मोनी दाऊद की बेइज़्ज़ती करते हैं

1कुछ देर के बाद अम्मोनियों का बादशाह नाहस फ़ौत हुआ, और उस का बेटा तख़्तनशीन हुआ। 2दाऊद ने सोचा, “नाहस ने हमेशा मुझ पर मेहरबानी की थी, इस लिए अब मैं भी उस के बेटे हनून पर मेहरबानी करूँगा।” उस ने बाप की वफ़ात का अफ़्सोस करने के लिए हनून के पास वफ़द भेजा।

लेकिन जब दाऊद के सफ़ीर अम्मोनियों के दरबार में पहुँच गए ताकि हनून के सामने अफ़्सोस का इज़्हार करें 3तो उस मुल्क के बुज़ुर्ग हनून बादशाह के कान में मन्फ़ी बातें भरने लगे, “क्या दाऊद ने इन आदमियों को वाक़ई सिर्फ़ इस लिए भेजा है कि वह अफ़्सोस करके आप के बाप का एहतिराम करें? हरगिज़ नहीं! यह सिर्फ़ बहाना है। असल में यह जासूस हैं जो हमारे मुल्क के बारे में मालूमात हासिल करना चाहते हैं ताकि उस पर क़ब्ज़ा कर सकें।” 4चुनाँचे हनून ने दाऊद के आदमियों को पकड़वा कर उन की दाढ़ियाँ मुंडवा दीं और उन के लिबास को कमर से ले कर पाँओ तक काट कर उतरवाया। इसी हालत में बादशाह ने उन्हें फ़ारिग़ कर दिया।

5जब दाऊद को इस की ख़बर मिली तो उस ने अपने क़ासिदों को उन से मिलने के लिए भेजा ताकि उन्हें बताएँ, “यरीहू में उस वक़्त तक ठहरे रहें जब तक आप की दाढ़ियाँ दुबारा बहाल न हो जाएँ।” क्यूँकि वह अपनी दाढ़ियों की वजह से बड़ी शर्मिन्दगी मह्सूस कर रहे थे।

अम्मोनियों से जंग

6अम्मोनियों को ख़ूब मालूम था कि इस हर्कत से हम दाऊद के दुश्मन बन गए हैं। इस लिए हनून और अम्मोनियों ने मसोपुतामिया, अराम-माका और ज़ोबाह को चाँदी के 34,000 किलोग्राम भेज कर किराए पर रथ और रथसवार मंगवाए। 7यूँ उन्हें 32,000 रथ उन के सवारों समेत मिल गए। माका का बादशाह भी अपने दस्तों के साथ उन से मुत्तहिद हुआ। मीदबा के क़रीब उन्हों ने अपनी लश्करगाह लगाई। अम्मोनी भी अपने शहरों से निकल कर जंग के लिए जमा हुए। 8जब दाऊद को इस का इल्म हुआ तो उस ने योआब को पूरी फ़ौज के साथ उन का मुक़ाबला करने के लिए भेज दिया। 9अम्मोनी अपने दार-उल-हकूमत रब्बा से निकल कर शहर के दरवाज़े के सामने ही सफ़आरा हुए जबकि दूसरे ममालिक से आए हुए बादशाह कुछ फ़ासिले पर खुले मैदान में खड़े हो गए।

10जब योआब ने जान लिया कि सामने और पीछे दोनों तरफ़ से हम्ले का ख़त्रा है तो उस ने अपनी फ़ौज को दो हिस्सों में तक़्सीम कर दिया। सब से अच्छे फ़ौजियों के साथ वह ख़ुद शाम के सिपाहियों से लड़ने के लिए तय्यार हुआ। 11बाक़ी आदमियों को उस ने अपने भाई अबीशै के हवाले कर दिया ताकि वह अम्मोनियों से लड़ें। 12एक दूसरे से अलग होने से पहले योआब ने अबीशै से कहा, “अगर शाम के फ़ौजी मुझ पर ग़ालिब आने लगें तो मेरे पास आ कर मेरी मदद करना। लेकिन अगर आप अम्मोनियों पर क़ाबू न पा सकें तो मैं आ कर आप की मदद करूँगा। 13हौसला रखें! हम दिलेरी से अपनी क़ौम और अपने ख़ुदा के शहरों के लिए लड़ें। और रब्ब वह कुछ होने दे जो उस की नज़र में ठीक है।”

14योआब ने अपनी फ़ौज के साथ शाम के फ़ौजियों पर हम्ला किया तो वह उस के सामने से भागने लगे। 15यह देख कर अम्मोनी भी उस के भाई अबीशै से फ़रार हो कर शहर में दाख़िल हुए। तब योआब यरूशलम वापस चला गया।

शाम के ख़िलाफ़ जंग

16जब शाम के फ़ौजियों को शिकस्त की बेइज़्ज़ती का इह्सास हुआ तो उन्हों ने दरया-ए-फ़ुरात के पार मसोपुतामिया में आबाद अरामियों के पास क़ासिद भेजे ताकि वह भी लड़ने में मदद करें। हददअज़र का कमाँडर सोफ़क उन पर मुक़र्रर हुआ। 17जब दाऊद को ख़बर मिली तो उस ने इस्राईल के तमाम लड़ने के क़ाबिल आदमियों को जमा किया और दरया-ए-यर्दन को पार करके उन के मुक़ाबिल सफ़आरा हुआ। जब वह यूँ उन से लड़ने के लिए तय्यार हुआ तो अरामी उस का मुक़ाबला करने लगे। 18लेकिन उन्हें दुबारा शिकस्त मान कर फ़रार होना पड़ा। इस दफ़ा उन के 7,000 रथबानों के इलावा 40,000 पियादा सिपाही हलाक हुए। दाऊद ने फ़ौज के कमाँडर सोफ़क को भी मार डाला।

19जो अरामी पहले हददअज़र के ताबे थे उन्हों ने अब हार मान कर इस्राईलियों से सुलह कर ली और उन के ताबे हो गए। उस वक़्त से अरामियों ने अम्मोनियों की मदद करने की फिर जुरअत न की।